दुबई: अनुभवी भारतीय क्रिकेटर मिताली राज और झूलन गोस्वामी को बृहस्पतिवार को आईसीसी महिला वनडे टीम ऑफ द ईयर 2021 में चुना गया. भारत की एकदिवसीय कप्तान मिताली राज ने साल 2021 में 62.87 की औसत से 503 रन बनाए. उन्होंने रन ऐसे समय में बनाए, जब भारतीय टीम ने संघर्ष किया, जिससे उनका योगदान और भी महत्वपूर्ण हो गया.
अनुभवी बल्लेबाज ने इस साल कोई शतक नहीं बनाया, लेकिन कुल छह अर्धशतक बनाए. वहीं, दूसरी ओर झूलन गोस्वामी ने साल 2021 में कुल 15 विकेट लिए. 39 साल की भारतीय तेज गेंदबाज अभी भी अपने फार्म में हैं. वो एक अनुभवी गेंदबाज हैं, जो बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखती हैं. कुल मिलाकर वनडे टीम में दक्षिण अफ्रीका के तीन, ऑस्ट्रेलिया के एक, वेस्टइंडीज के दो और इंग्लैंड के दो, भारत के दो और पाकिस्तान की एक खिलाड़ी शामिल हैं.
-
Quality galore 🏏
— ICC (@ICC) January 20, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
The 2021 ICC Women's ODI Team of the Year is here 🙌
Details 👉 https://t.co/4JBq3JIolO pic.twitter.com/BKzSo0ET6T
">Quality galore 🏏
— ICC (@ICC) January 20, 2022
The 2021 ICC Women's ODI Team of the Year is here 🙌
Details 👉 https://t.co/4JBq3JIolO pic.twitter.com/BKzSo0ET6TQuality galore 🏏
— ICC (@ICC) January 20, 2022
The 2021 ICC Women's ODI Team of the Year is here 🙌
Details 👉 https://t.co/4JBq3JIolO pic.twitter.com/BKzSo0ET6T
इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट की अगुआई वाली टीम में मिताली और झूलन दो भारतीय खिलाड़ी हैं. टीम में दक्षिण अफ्रीका की तीन खिलाड़ियों को जगह मिली है, जबकि इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की दो-दो और ऑस्ट्रेलिया की एक खिलाड़ी इसमें शामिल है.
यह भी पढ़ें: रोहित, ऋषभ और अश्विन ICC 'टेस्ट टीम ऑफ द ईयर' में शामिल
इंग्लैंड की कप्तान नाइट पिछले काफी लंबे समय से इंग्लैंड के मध्यक्रम का अहम हिस्सा रही हैं और साल 2021 में भी वह शीर्ष प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ियों में शामिल रहीं. नाइट ने 42.30 के औसत से एक शतक और तीन अर्धशतक की मदद से 423 रन बनाए. उन्होंने 19.80 की औसत से पांच विकेट भी चटकाए.
यह भी पढ़ें: Ind vs SA 2nd ODI: एक और हार...और कहीं सपना, सपना ही न रह जाए
साल 2021 की आईसीसी महिला अंतरराष्ट्रीय टीम:
लिजेल ली (दक्षिण अफ्रीका), एलिसा हीली (विकेटकीपर) (ऑस्ट्रेलिया), टैमी ब्यूमोंट (इंग्लैंड), मिताली राज (भारत), हीथर नाइट (कैप्टन) (इंग्लैंड), मैरिजान कप (दक्षिण अफ्रीका), हेले मैथ्यूज (वेस्टइंडीज), फातिमा सना (पाकिस्तान), झूलन गोस्वामी (भारत), शबनीम इस्माइल (दक्षिण अफ्रीका) और अनीसा मोहम्मद (वेस्टइंडीज).