ETV Bharat / sports

LLC Special Match 2022: इंडियन महाराजा ने वर्ल्ड जायंट्स को 6 विकेट से हराया - इंडियन महाराजा बनाम वर्ल्ड जायंट्स

लीजेंड्स लीग क्रिके का मुख्य मुकाबला शनिवार यानी आज से शुरू होगा. ईडन गार्डेंस स्टेडियम में ही इंडिया कैपिटल्स और गुजरात जाइंट्स में भिड़ंत होगी.

LLC Special Match 2022  Legends League Cricket Special Match  Indian Maharaja vs World Giants  Indian Maharaja beat World Giants  एलएलसी स्पेशल मैच 2022  लीजेंड्स लीग क्रिकेट स्पेशल मैच  इंडियन महाराजा बनाम वर्ल्ड जायंट्स  इंडियन महाराजा ने वर्ल्ड जायंट्स को हराया
LLC Special Match 2022
author img

By

Published : Sep 17, 2022, 6:02 PM IST

कोलकाता: लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) के स्पेशल मैच (Special Match) में हरभजन सिंह के नेतृत्व वाली इंडियन महाराजा ने वर्ल्ड जायंट्स को 6 विकेट से हरा दिया. कोलकाता के ईडन गार्डेंस स्टेडियम में हुए इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज आलराउंडर जैक कैलिस की अगुआई वाले व‌र्ल्ड जाइंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 170 रन बनाए. इसके जवाब में इंडियन महाराजा ने तन्मय श्रीवास्तव और यूसुफ पठान के अर्धशतक की बदौलत 8 गेंद शेष रहते 4 विकेट पर 175 रन बनाकर ये मैच 6 विकेट से जीता. इरफान पठान (नाबाद 20) ने दो छक्के जड़कर अपनी टीम इंडिया महाराजा को जीत दिलाई.

इंडियन महाराजा टीम के सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. पार्थिव 34 के स्कोर पर आउट हुए. उन्होंने 13 गेंद में 18 रन बनाए. कैफ ने 12 गेंद में 11 रन का योगदान दिया. इसके बाद तन्मय श्रीवास्तव और यूसुफ पठान ने चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी करके टीम को जीत के करीब पहुंचाया. तन्मय 54 रन बनाकर आउट हुए, जबकि यूसुफ 50 रन बनाकर नाबाद लौटे. इरफान फठान ने भी 9 गेंदों पर 3 छक्कों की मदद से नाबाद 20 रन बनाए. वर्ल्ड जायंट्स के लिए टिम ब्रेसनन ने तीन विकेट लिए.

व‌र्ल्ड जाइंट्स ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी की थी और इस टीम की तरफ से आयरलैंड के केविन ओ ब्रायन ने सर्वाधिक 52 रन बनाए. वेस्टइंडीज के खिलाड़ी दिनेश रामदीन ने भी 42 रन जोड़े. आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष में इस प्रदर्शनी मैच का आयोजन किया गया था इसलिए इंडिया महाराजा के सभी खिलाड़ियों ने 75 नंबर की जर्सी पहन रखी थी. ग्राउंड पर दोनों अंपायर महिलाएं थीं.

यह भी पढ़ें: 36 साल के हुए रविचंद्रन अश्विन, बीसीसीआई ने उपलब्धियां गिनाईं

कोलकाता: लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) के स्पेशल मैच (Special Match) में हरभजन सिंह के नेतृत्व वाली इंडियन महाराजा ने वर्ल्ड जायंट्स को 6 विकेट से हरा दिया. कोलकाता के ईडन गार्डेंस स्टेडियम में हुए इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज आलराउंडर जैक कैलिस की अगुआई वाले व‌र्ल्ड जाइंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 170 रन बनाए. इसके जवाब में इंडियन महाराजा ने तन्मय श्रीवास्तव और यूसुफ पठान के अर्धशतक की बदौलत 8 गेंद शेष रहते 4 विकेट पर 175 रन बनाकर ये मैच 6 विकेट से जीता. इरफान पठान (नाबाद 20) ने दो छक्के जड़कर अपनी टीम इंडिया महाराजा को जीत दिलाई.

इंडियन महाराजा टीम के सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. पार्थिव 34 के स्कोर पर आउट हुए. उन्होंने 13 गेंद में 18 रन बनाए. कैफ ने 12 गेंद में 11 रन का योगदान दिया. इसके बाद तन्मय श्रीवास्तव और यूसुफ पठान ने चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी करके टीम को जीत के करीब पहुंचाया. तन्मय 54 रन बनाकर आउट हुए, जबकि यूसुफ 50 रन बनाकर नाबाद लौटे. इरफान फठान ने भी 9 गेंदों पर 3 छक्कों की मदद से नाबाद 20 रन बनाए. वर्ल्ड जायंट्स के लिए टिम ब्रेसनन ने तीन विकेट लिए.

व‌र्ल्ड जाइंट्स ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी की थी और इस टीम की तरफ से आयरलैंड के केविन ओ ब्रायन ने सर्वाधिक 52 रन बनाए. वेस्टइंडीज के खिलाड़ी दिनेश रामदीन ने भी 42 रन जोड़े. आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष में इस प्रदर्शनी मैच का आयोजन किया गया था इसलिए इंडिया महाराजा के सभी खिलाड़ियों ने 75 नंबर की जर्सी पहन रखी थी. ग्राउंड पर दोनों अंपायर महिलाएं थीं.

यह भी पढ़ें: 36 साल के हुए रविचंद्रन अश्विन, बीसीसीआई ने उपलब्धियां गिनाईं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.