कर्नाटकः क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) ने शादी से पहले दक्षिण कन्नड़ के प्रसिद्ध कुक्के सुब्रह्मण्य मंदिर में पूजा की. कन्नूर लोकेश राहुल (केएल राहुल) नियमित रूप से मंदिर में जाते रहते हैं. टीम इंडिया के उप-कप्तान केएल राहुल बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी के साथ शादी (KL Rahul Athiya Shetty Marriage) की तैयारी कर रहे हैं. राहुल और अथिया की शादी जनवरी 2023 में सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) के खंडाला मेंशन में होगी. राहुल अभी आराम कर रहे हैं और आगामी भारत के बांग्लादेश दौरे के दौरान खेलते दिखाई देंगे.
मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मोहन राम सुली और अन्य मंदिर प्रशासन ने मैंगलोर में पले-बढ़े क्रिकेटर की पूरे विधिविधान के साथ पूजा करवाई. केएल राहुल इस दौरान पारंपरिक पोशाक में नजर आए. केएल राहुल की शादी के लिए पोशक फाइनल हो गई है, पावर कपल डॉन ट्रेडिशनल साउथ ड्रेस पहनेंगे. हालांकि पारंपरिक ड्रेस कोड के रंग का खुलासा नहीं किया गया है. अथिया के पसंदीदा डिजाइनर मनीष मल्होत्रा हैं, और ऐसा लगता है कि बॉलीवुड अभिनेत्री अपने उनके द्वारा तैयार की हुई पोशक में नजर आऐंगी.
इसे भी पढ़ें- घुटने की चोट के कारण जडेजा नहीं खेलेंगे बांग्लादेश में होने वाली वनडे सीरीज
दोनों ने बड़े होटल की जगह घर पर शादी करने का निर्णय लिया है. फिलहाल शादी की तारिख पक्की नहीं हुई है. शादी से पहले कपल ने तीन साल तक डेट की और फिर शादी का फैसला किया. बता दें कि कपल ने साल 2021 में अपने रिश्ते को पुष्टि की थी. डेब्यू फिल्म 'तड़प' के प्रीमियर पर अथिया शेट्टी जब केएल राहुल संग दिखी तो फिर सबको उनके रिश्ते के बारे में पता चला. राहुल दिसंबर में बांग्लादेश में तीन वनडे सीरीज में टीम के उपकप्तान होंगे और उसके बाद जनवरी में माना जा रहा है कि वो शादी करेंगे. राहुल ने 2014 में टेस्ट क्रिकेट और 2016 में वनडे में पदार्पण किया था.