ETV Bharat / sports

झूलन की वनडे टीम में वापसी, किरण नवगीरे टी-20 टीम में नया चेहरा

author img

By

Published : Aug 20, 2022, 12:04 PM IST

भारतीय टीम दो सप्ताह के इंग्लैंड दौरे पर जाएगी. इस दौरान वह तीन टी-20 मैच और इतने ही वनडे मैच खेलेगी. इंग्लैंड दौरे के लिए आज टीम का एलान कर दिया गया है.

INDW vs ENGW Series  jhulan goswami  Kiran Navgire  indian cricket women team  england women cricket team  ODI series  t20 series  झूलन गोस्वामी  किरण नवगीरे  भारतीय महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीम  तीन टी20 मैच
INDW vs ENGW Series

नई दिल्ली: अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) ने इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीम में वापसी की है. जबकि महिला टी-20 चैलेंज में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से प्रभावित करने वाली किरण नवगीरे (Kiran Navgire) को पहली बार सबसे छोटे प्रारूप की टीम में शामिल किया गया है. भारतीय टीम सीमित ओवरों की सीरीज के लिए दो सप्ताह के इंग्लैंड दौरे पर जाएगी. इस दौरान वह तीन टी-20 मैच और इतने ही वनडे मैच खेलेगी.

टी-20 मैच होव (10 सितंबर), डर्बी (13 सितंबर) और ब्रिस्टल (15 सितंबर) में होंगे, जबकि वनडे होव (18 सितंबर), कैनेट्रबरी (21 सितंबर) और लॉर्ड्स (24 सितंबर) में खेले जाएंगे. तीन महीने के अंदर 40 साल की होने वाली झूलन गोस्वामी ने अपना आखिरी वनडे मैच इस साल मार्च में बांग्लादेश के खिलाफ न्यूजीलैंड में विश्व कप में खेला था. विश्वकप के बाद उनकी समकालीन मिताली राज ने संन्यास ले लिया था जबकि इस तेज गेंदबाज को चोटिल होने के कारण श्रीलंका दौरे के लिए नहीं चुना गया था.

  • ODI Squad:
    Harmanpreet Kaur (C), Smriti Mandhana (VC), Shafali Verma, S Meghana, Deepti Sharma, Taniyaa Bhatia (WK), Yastika Bhatia (WK), Pooja Vastrakar, Sneh Rana, Renuka Thakur, Meghna Singh, R Gayakwad, H Deol, D Hemalatha, Simran Dil Bahadur, Jhulan Goswami, J Rodrigues

    — BCCI Women (@BCCIWomen) August 19, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ें: जिम्बाब्वे के खिलाफ लगातार 7वीं वनडे सीरीज जीतने उतरेगा भारत

इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि वह भी संन्यास ले सकती हैं लेकिन अब तक 201 मैचों में रिकॉर्ड 252 विकेट लेने वाली गोस्वामी खेलने के लिए तैयार है. टी-20 टीम में ऋचा घोष की वापसी हुई है. उन्हें राष्ट्रमंडल खेलों के लिए टीम में नहीं चुने जाने पर सवाल उठाए गए थे. उनकी जगह चुनी गई तानिया भाटिया ने इंग्लैंड दौरे के लिए दोनों टीमों में जगह बनाई है. घोष को जहां टी-20 टीम में जगह मिली है वही यास्तिका भाटिया वनडे टीम में अपनी जगह बरकरार रखने में सफल रही है.

चयनकर्ताओं ने किरण नवगीरे को महिला टी-20 चैलेंज में उनके शानदार प्रदर्शन का इनाम दिया है. महाराष्ट्र की रहने वाली किरण घरेलू क्रिकेट में नगालैंड की तरफ से खेलती हैं. उन्होंने महिला टी-20 चैलेंज में वेलोसिटी की तरफ से ट्रेलब्लेजर्स के खिलाफ 34 गेंदों पर 69 रन बनाए थे जिसमें पांच छक्के शामिल थे. वह शैफाली वर्मा और ऋचा के साथ मिलकर भारतीय टीम में पावर हिटिंग के नए आयाम जोड़ सकती हैं. अनुभवी तेज गेंदबाज शिखा पांडे और स्पिनर पूनम यादव को फिर से नजरअंदाज किया गया.

टीमें इस प्रकार हैं:

टी-20 टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, जेमिमा रोड्रिग्स, स्नेह राणा, रेणुका ठाकुर, मेघना सिंह, राधा यादव, सबिनेनी मेघना, तानिया सपना भाटिया (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़, दयालन हेमलता, सिमरन दिल बहादुर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), के.पी. नवगीरे.

वनडे टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शैफाली वर्मा, सब्बीनेनी मेघना, दीप्ति शर्मा, तानिया सपना भाटिया (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा, रेणुका ठाकुर, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़, हरलीन देओल, दयालन हेमलता, सिमरन दिल बहादुर, झूलन गोस्वामी, जेमिमा रोड्रिग्स.

नई दिल्ली: अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) ने इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीम में वापसी की है. जबकि महिला टी-20 चैलेंज में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से प्रभावित करने वाली किरण नवगीरे (Kiran Navgire) को पहली बार सबसे छोटे प्रारूप की टीम में शामिल किया गया है. भारतीय टीम सीमित ओवरों की सीरीज के लिए दो सप्ताह के इंग्लैंड दौरे पर जाएगी. इस दौरान वह तीन टी-20 मैच और इतने ही वनडे मैच खेलेगी.

टी-20 मैच होव (10 सितंबर), डर्बी (13 सितंबर) और ब्रिस्टल (15 सितंबर) में होंगे, जबकि वनडे होव (18 सितंबर), कैनेट्रबरी (21 सितंबर) और लॉर्ड्स (24 सितंबर) में खेले जाएंगे. तीन महीने के अंदर 40 साल की होने वाली झूलन गोस्वामी ने अपना आखिरी वनडे मैच इस साल मार्च में बांग्लादेश के खिलाफ न्यूजीलैंड में विश्व कप में खेला था. विश्वकप के बाद उनकी समकालीन मिताली राज ने संन्यास ले लिया था जबकि इस तेज गेंदबाज को चोटिल होने के कारण श्रीलंका दौरे के लिए नहीं चुना गया था.

  • ODI Squad:
    Harmanpreet Kaur (C), Smriti Mandhana (VC), Shafali Verma, S Meghana, Deepti Sharma, Taniyaa Bhatia (WK), Yastika Bhatia (WK), Pooja Vastrakar, Sneh Rana, Renuka Thakur, Meghna Singh, R Gayakwad, H Deol, D Hemalatha, Simran Dil Bahadur, Jhulan Goswami, J Rodrigues

    — BCCI Women (@BCCIWomen) August 19, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ें: जिम्बाब्वे के खिलाफ लगातार 7वीं वनडे सीरीज जीतने उतरेगा भारत

इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि वह भी संन्यास ले सकती हैं लेकिन अब तक 201 मैचों में रिकॉर्ड 252 विकेट लेने वाली गोस्वामी खेलने के लिए तैयार है. टी-20 टीम में ऋचा घोष की वापसी हुई है. उन्हें राष्ट्रमंडल खेलों के लिए टीम में नहीं चुने जाने पर सवाल उठाए गए थे. उनकी जगह चुनी गई तानिया भाटिया ने इंग्लैंड दौरे के लिए दोनों टीमों में जगह बनाई है. घोष को जहां टी-20 टीम में जगह मिली है वही यास्तिका भाटिया वनडे टीम में अपनी जगह बरकरार रखने में सफल रही है.

चयनकर्ताओं ने किरण नवगीरे को महिला टी-20 चैलेंज में उनके शानदार प्रदर्शन का इनाम दिया है. महाराष्ट्र की रहने वाली किरण घरेलू क्रिकेट में नगालैंड की तरफ से खेलती हैं. उन्होंने महिला टी-20 चैलेंज में वेलोसिटी की तरफ से ट्रेलब्लेजर्स के खिलाफ 34 गेंदों पर 69 रन बनाए थे जिसमें पांच छक्के शामिल थे. वह शैफाली वर्मा और ऋचा के साथ मिलकर भारतीय टीम में पावर हिटिंग के नए आयाम जोड़ सकती हैं. अनुभवी तेज गेंदबाज शिखा पांडे और स्पिनर पूनम यादव को फिर से नजरअंदाज किया गया.

टीमें इस प्रकार हैं:

टी-20 टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, जेमिमा रोड्रिग्स, स्नेह राणा, रेणुका ठाकुर, मेघना सिंह, राधा यादव, सबिनेनी मेघना, तानिया सपना भाटिया (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़, दयालन हेमलता, सिमरन दिल बहादुर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), के.पी. नवगीरे.

वनडे टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शैफाली वर्मा, सब्बीनेनी मेघना, दीप्ति शर्मा, तानिया सपना भाटिया (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा, रेणुका ठाकुर, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़, हरलीन देओल, दयालन हेमलता, सिमरन दिल बहादुर, झूलन गोस्वामी, जेमिमा रोड्रिग्स.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.