ETV Bharat / sports

अय्यर ने जश्न मनाने के तरीके को लेकर किया खुलासा, बीसीसीआई ने ट्वीट किया वीडियो - श्रेयस अय्यर का शतक

दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ रांची में सात विकेट से मैच जीतने के साथ ही भारत ने सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. तीसरा और निर्णायक मैच 11 अक्तूबर को दिल्ली में खेला जाएगा. इस दौरान श्रेयस अय्यर ने अपने वनडे करियर का दूसरा शतक लगाया.

Iyer and Kishan  IND vs SA  shreyas iyer century  BCCI tweeted video  अय्यर और किशन  भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका  श्रेयस अय्यर का शतक  बीसीसीआई ने ट्वीट किया वीडियो
shreyas iyer
author img

By

Published : Oct 10, 2022, 4:23 PM IST

रांची: श्रेयस अय्यर (नाबाद 113) की शतकीय पारी और तीसरे विकेट के लिए इशान किशन (93) के साथ उनकी 161 रन की साझेदारी की बदौलत भारत ने दूसरे एकदिवसीय में दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया. इस दौरान श्रेयस अय्यर ने अपने वनडे करियर का दूसरा शतक लगाया. अय्यर इस समय अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं. उन्होंने पिछले छह वनडे मैचों में चार अर्धशतक और एक शतक लगाया है. अय्यर ने शतक लगाने के बाद बेहद शानदार तरीके से जश्न मनाया.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के ट्विटर हैंडल पर जारी वीडियो में अय्यर से जब वनडे में दूसरा शतक पूरा करने के बाद जश्न मनाने के तरीके के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, मैंने जश्न मनाने के बारे में कोई तरीका नहीं सोचा था यह स्वाभाविक रूप से हो गया. मैं दर्शकों का आभार व्यक्त करना चाहता था. वे बड़ी संख्या में यहां पहुंचे थे और माहौल उत्तेजना पूर्ण था.

किशन ने रविवार को अपनी आक्रामक बल्लेबाजी का शानदार नमूना पेश किया तथा चार चौकों और पांच छक्कों की मदद से 93 रन बनाए. वहीं वीडियो में अय्यर ने किशन की आक्रामक बल्लेबाजी पर कहा, मैं आपसे बात करना चाहता था लेकिन आप बेहद आक्रामक मूड में थे और प्रवाहमय बल्लेबाजी कर रहे थे इसलिए मैं आपकी निजता में दखल नहीं देना चाहता था.

यह भी पढ़ें: IND vs SA: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से दी मात, श्रेयस का शानदार शतक

अय्यर ने कहा, जो भी हो हमने मैच जीता और हमने जीत के साथ अंत किया. उम्मीद है कि अगले मैच में आप शतक लगाओगे. जब आप शतक से चूके तो मैं निराश हो गया था. सीरीज का तीसरा मैच मंगलवार को दिल्ली में खेला जाएगा.

रांची: श्रेयस अय्यर (नाबाद 113) की शतकीय पारी और तीसरे विकेट के लिए इशान किशन (93) के साथ उनकी 161 रन की साझेदारी की बदौलत भारत ने दूसरे एकदिवसीय में दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया. इस दौरान श्रेयस अय्यर ने अपने वनडे करियर का दूसरा शतक लगाया. अय्यर इस समय अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं. उन्होंने पिछले छह वनडे मैचों में चार अर्धशतक और एक शतक लगाया है. अय्यर ने शतक लगाने के बाद बेहद शानदार तरीके से जश्न मनाया.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के ट्विटर हैंडल पर जारी वीडियो में अय्यर से जब वनडे में दूसरा शतक पूरा करने के बाद जश्न मनाने के तरीके के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, मैंने जश्न मनाने के बारे में कोई तरीका नहीं सोचा था यह स्वाभाविक रूप से हो गया. मैं दर्शकों का आभार व्यक्त करना चाहता था. वे बड़ी संख्या में यहां पहुंचे थे और माहौल उत्तेजना पूर्ण था.

किशन ने रविवार को अपनी आक्रामक बल्लेबाजी का शानदार नमूना पेश किया तथा चार चौकों और पांच छक्कों की मदद से 93 रन बनाए. वहीं वीडियो में अय्यर ने किशन की आक्रामक बल्लेबाजी पर कहा, मैं आपसे बात करना चाहता था लेकिन आप बेहद आक्रामक मूड में थे और प्रवाहमय बल्लेबाजी कर रहे थे इसलिए मैं आपकी निजता में दखल नहीं देना चाहता था.

यह भी पढ़ें: IND vs SA: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से दी मात, श्रेयस का शानदार शतक

अय्यर ने कहा, जो भी हो हमने मैच जीता और हमने जीत के साथ अंत किया. उम्मीद है कि अगले मैच में आप शतक लगाओगे. जब आप शतक से चूके तो मैं निराश हो गया था. सीरीज का तीसरा मैच मंगलवार को दिल्ली में खेला जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.