ETV Bharat / sports

हम अच्छे रनरेट के साथ जीतने के इरादे से ही उतरे थे: रोहित शर्मा - मुंबई इंडियंस बनाम राजस्थान रॉयल्स

रोहित ने जीत के बाद कहा, "हम यहां पूरे दो अंक लेने ही उतरे थे और रनरेट भी बेहतर करना था. हमारी शुरूआत अच्छी हुई थी जिससे काम आसान हो गया."

we planned to win big like this says MI captain Rohit sharma
we planned to win big like this says MI captain Rohit sharma
author img

By

Published : Oct 6, 2021, 3:05 PM IST

शारजाह: राजस्थान रॉयल्स को दस ओवर से भी अधिक शेष रहते आठ विकेट से हराने के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उनकी टीम बेहतर रनरेट को ध्यान में रखकर इसी अंदाज में मैच जीतने के इरादे से उतरी थी.

जीत के लिए 91 रन का लक्ष्य मुंबई ने 8.2 ओवर में ही हासिल कर लिया. अब वो 13 मैचों में 12 अंक लेकर प्लेआफ के चौथे स्थान के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ दौड़ में बनी हुई है. केकेआर रनरेट के आधार पर चौथे स्थान पर है जबकि मुंबई इस जीत के बाद पांचवें स्थान पर है. दोनों को एक एक मैच और खेलना है.

ये भी पढ़ें- IPL Points Table: MI ने मजबूत की Playoff में पहुंचने की दावेदारी

रोहित ने जीत के बाद कहा, "हम यहां पूरे दो अंक लेने ही उतरे थे और रनरेट भी बेहतर करना था. हमारी शुरूआत अच्छी हुई थी जिससे काम आसान हो गया."

खराब फॉर्म के कारण कुछ मैचों से बाहर रहे ईशान किशन ने 25 गेंद में नाबाद 50 रन बनाए.

रोहित ने कहा, "ईशान कुछ मैचों के बाद खेल रहा था और हम चाहते थे कि वो इस तरह की पारी खेले. हम यही चाहते थे कि वो अपने शॉट्स खेले जो उसने किया."

उन्होंने प्लेआफ में पहुंचने की उम्मीदों के बारे में कहा, "सभी टीमें एक दूसरे को हराने में सक्षम हैं. अच्छी बात ये है कि केकेआर हमसे पहले खेल रहा है तो हमें पता होगा कि क्या करना है."

शारजाह: राजस्थान रॉयल्स को दस ओवर से भी अधिक शेष रहते आठ विकेट से हराने के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उनकी टीम बेहतर रनरेट को ध्यान में रखकर इसी अंदाज में मैच जीतने के इरादे से उतरी थी.

जीत के लिए 91 रन का लक्ष्य मुंबई ने 8.2 ओवर में ही हासिल कर लिया. अब वो 13 मैचों में 12 अंक लेकर प्लेआफ के चौथे स्थान के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ दौड़ में बनी हुई है. केकेआर रनरेट के आधार पर चौथे स्थान पर है जबकि मुंबई इस जीत के बाद पांचवें स्थान पर है. दोनों को एक एक मैच और खेलना है.

ये भी पढ़ें- IPL Points Table: MI ने मजबूत की Playoff में पहुंचने की दावेदारी

रोहित ने जीत के बाद कहा, "हम यहां पूरे दो अंक लेने ही उतरे थे और रनरेट भी बेहतर करना था. हमारी शुरूआत अच्छी हुई थी जिससे काम आसान हो गया."

खराब फॉर्म के कारण कुछ मैचों से बाहर रहे ईशान किशन ने 25 गेंद में नाबाद 50 रन बनाए.

रोहित ने कहा, "ईशान कुछ मैचों के बाद खेल रहा था और हम चाहते थे कि वो इस तरह की पारी खेले. हम यही चाहते थे कि वो अपने शॉट्स खेले जो उसने किया."

उन्होंने प्लेआफ में पहुंचने की उम्मीदों के बारे में कहा, "सभी टीमें एक दूसरे को हराने में सक्षम हैं. अच्छी बात ये है कि केकेआर हमसे पहले खेल रहा है तो हमें पता होगा कि क्या करना है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.