ETV Bharat / sports

रोहित को मिला जन्मदिन का तोहफा, MI ने IPL 2022 का पहला मैच जीता - मुंबई इंडियंस की जीत

IPL 2022 के 44वें मैच में मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से हरा दिया है. MI के सामने 159 रन का टारगेट था, जिसे टीम ने 19.2 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

ipl match
ipl match
author img

By

Published : May 1, 2022, 1:27 AM IST

Updated : May 1, 2022, 6:27 AM IST

नवी मुंबई : सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा की संयमित पारियों के दम पर मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को पांच विकेट से हराकर शनिवार को आईपीएल 2022 में अपना खाता खोला और कप्तान रोहित शर्मा को जन्मदिन पर मनचाहा तोहफा भी दिया. जीत के लिए 159 रन का लक्ष्य मुंबई ने 19.2 ओवर में हासिल कर लिया. यादव ने 39 गेंद में 51 और तिलक ने 30 गेंद में 35 रन बनाए. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 81 रन जोड़े. लगातार आठ हार के बाद मुंबई को यह जीत मिली है. हालांकि इससे कुछ बदलने वाला नहीं है लेकिन हार दर हार से मिले जख्मों पर मरहम जरूर लगेगा. मुंबई प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है, लेकिन इससे पांच बार की चैम्पियन टीम के खिलाड़ियों और प्रशंसकों के चेहरों पर मुस्कान जरूर लौटी है.

मुंबई को आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर डेनियल सैम्स ने छक्का जड़कर जीत दिलाई. इससे पहले मुंबई की शुरुआत खराब रही और रविचंद्रन अश्विन को स्लॉग स्वीप खेलने के प्रयास में रोहित स्क्वेयर लेग पर डेरिल मिशेल को कैच दे बैठे. वहीं, 15 करोड़ 25 लाख रुपये में बिके ईशान किशन का खराब फॉर्म जारी रहा जो 18 गेंद में 26 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद सूर्यकुमार और तिलक ने मोर्चा संभाला. मुंबई ने पहले 10 ओवर में 75 रन और बाद के 10 ओवर में 82 रन बनाए.

इससे पहले जोस बटलर के 52 गेंद में 67 रन की मदद से राजस्थान रॉयल्स ने छह विकेट पर 158 रन बनाए. बटलर हालांकि शुरुआत में चिर परिचित अंदाज में नहीं दिखे लेकिन ऑफ स्पिनर रितिक शौकीन को लगातार चार छक्के जड़कर उन्होंने रनगति को बढ़ाया. वह 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर डीप में कैच देकर लौटे. पिछले मैचों में किफायती गेंदबाजी करने वाले शौकीन ने तीन ओवर में 47 रन दे डाले, जिसमें छह छक्के शामिल थे. अब तक नौ मैचों में 566 रन बना चुके बटलर का स्ट्राइक रेट 155 प्लस और औसत 70 से ऊपर का है.

यह भी पढ़ें- रवींद्र जडेजा ने एमएस धोनी को वापस सौंपी CSK की कप्‍तानी

मुंबई के गेंदबाजों ने इस मैच में बेहतर प्रदर्शन किया और अपना पहला मैच खेल रहे कुमार कार्तिकेय ने काफी प्रभावी स्पैल डाला. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज रिले मेरेडिथ ने चार ओवर में 24 रन देकर दो विकेट लिए. उन्होंने 20वें ओवर में सिर्फ तीन रन दिए. कार्तिकेय ने चार ओवर में 19 रन देकर एक विकेट लिया. उन्होंने रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को पवेलियन भेजा, जो शौकीन की गेंद पर दो छक्के जड़ चुके थे. कार्तिकेय ने 24 गेंदों में सिर्फ एक चौका दिया जो उनकी काफी प्रभावित करने वाला प्रदर्शन है. रॉयल्स के लिए बटलर के अलावा कोई बल्लेबाज नहीं चल सका. रविचंद्रन अश्विन ने आखिर में नौ गेंदों में 21 रन बनाए.

(एजेंसी इनपुट)

नवी मुंबई : सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा की संयमित पारियों के दम पर मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को पांच विकेट से हराकर शनिवार को आईपीएल 2022 में अपना खाता खोला और कप्तान रोहित शर्मा को जन्मदिन पर मनचाहा तोहफा भी दिया. जीत के लिए 159 रन का लक्ष्य मुंबई ने 19.2 ओवर में हासिल कर लिया. यादव ने 39 गेंद में 51 और तिलक ने 30 गेंद में 35 रन बनाए. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 81 रन जोड़े. लगातार आठ हार के बाद मुंबई को यह जीत मिली है. हालांकि इससे कुछ बदलने वाला नहीं है लेकिन हार दर हार से मिले जख्मों पर मरहम जरूर लगेगा. मुंबई प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है, लेकिन इससे पांच बार की चैम्पियन टीम के खिलाड़ियों और प्रशंसकों के चेहरों पर मुस्कान जरूर लौटी है.

मुंबई को आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर डेनियल सैम्स ने छक्का जड़कर जीत दिलाई. इससे पहले मुंबई की शुरुआत खराब रही और रविचंद्रन अश्विन को स्लॉग स्वीप खेलने के प्रयास में रोहित स्क्वेयर लेग पर डेरिल मिशेल को कैच दे बैठे. वहीं, 15 करोड़ 25 लाख रुपये में बिके ईशान किशन का खराब फॉर्म जारी रहा जो 18 गेंद में 26 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद सूर्यकुमार और तिलक ने मोर्चा संभाला. मुंबई ने पहले 10 ओवर में 75 रन और बाद के 10 ओवर में 82 रन बनाए.

इससे पहले जोस बटलर के 52 गेंद में 67 रन की मदद से राजस्थान रॉयल्स ने छह विकेट पर 158 रन बनाए. बटलर हालांकि शुरुआत में चिर परिचित अंदाज में नहीं दिखे लेकिन ऑफ स्पिनर रितिक शौकीन को लगातार चार छक्के जड़कर उन्होंने रनगति को बढ़ाया. वह 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर डीप में कैच देकर लौटे. पिछले मैचों में किफायती गेंदबाजी करने वाले शौकीन ने तीन ओवर में 47 रन दे डाले, जिसमें छह छक्के शामिल थे. अब तक नौ मैचों में 566 रन बना चुके बटलर का स्ट्राइक रेट 155 प्लस और औसत 70 से ऊपर का है.

यह भी पढ़ें- रवींद्र जडेजा ने एमएस धोनी को वापस सौंपी CSK की कप्‍तानी

मुंबई के गेंदबाजों ने इस मैच में बेहतर प्रदर्शन किया और अपना पहला मैच खेल रहे कुमार कार्तिकेय ने काफी प्रभावी स्पैल डाला. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज रिले मेरेडिथ ने चार ओवर में 24 रन देकर दो विकेट लिए. उन्होंने 20वें ओवर में सिर्फ तीन रन दिए. कार्तिकेय ने चार ओवर में 19 रन देकर एक विकेट लिया. उन्होंने रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को पवेलियन भेजा, जो शौकीन की गेंद पर दो छक्के जड़ चुके थे. कार्तिकेय ने 24 गेंदों में सिर्फ एक चौका दिया जो उनकी काफी प्रभावित करने वाला प्रदर्शन है. रॉयल्स के लिए बटलर के अलावा कोई बल्लेबाज नहीं चल सका. रविचंद्रन अश्विन ने आखिर में नौ गेंदों में 21 रन बनाए.

(एजेंसी इनपुट)

Last Updated : May 1, 2022, 6:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.