ETV Bharat / sports

IPL2022 SRH vs CSK: CSK ने SRH को 13 रन से हराया - ipl 2022

IPL 2022 के 46वें मैच में रविवार को खेले गए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 13 रन से हरा दिया है। SRH के सामने 203 रन का टारगेट था, जिसके जवाब में हैदराबाद के टीम 189/6 का स्कोर ही बना सकी।

Sunrisers Hyderabad vs Chennai Super Kings
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम चेनई सुपर किंग्स
author img

By

Published : May 1, 2022, 7:44 PM IST

Updated : May 2, 2022, 12:41 AM IST

मुंबई: रुतुराज गायकवाड़ और कॉनवे की पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 13 रन से हराया और टूर्नामेंट में तीसरी जीत दर्ज की. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में सीएसके की यह पहली जबकि सीजन की तीसरी जीत है. पुणे के एमसीए स्टेडियम में चेन्नई ने 202 के स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव किया. चेन्नई के गेंदबाजों ने हैदराबाद को 189 के स्कोर पर रोक दिया.

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान विलियम्सन ने टॉस तो जीता लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। टीम के लिए बल्लेबाज निकोलस पूरन ने सर्वाधिक (64 नाबाद ) राण बनाये । चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से मुकेश चौधरी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाकर अपनी टीम की जीत को पक्का कर दिया . चेन्नई की 9 मैचों में ये तीसरी जीत है। टीम को 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, हैदराबाद की 9 मैचों में ये चौथी हार है। टीम लगातार 5 मैच जीते चुकी हैं और अंक तालिका में चेन्नई से काफी ऊपर है।

विलियसमन 47 रन बनाकर आउट
कप्तान केन विलियमसन 47 रन बनाकर आउट हो चुके हैं. उन्हें ड्वेन प्रिटोरियस ने एलबीडब्ल्यू आउट हुए. हैदराबाद केन के रूप में चौथा विकेट गंवाया.

हैदराबाद को जीत के लिए चाहिए 36 गेंदों पर 78 रन
सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए अब 36 गेंदों पर 78 रन की जरूरत है. हैदराबाद ने 14 ओवर में 3 विकेट पर 125 रन बना लिए हैं. केन विलियमसन और निकोलस पूरन इस समय क्रीज पर मौजूद हैं.

हैदराबाद का 12 ओवर में स्कोर 102/3
सनराइजर्स हैदराबाद ने 12 ओवर में 3 विकेट पर 102 रन बना लिए हैं. उसे जीत के लिए अभी 48 गेंदों पर 101 रन की जरूरत है जबकि उसके 7 विकेट बचे हुए हैं. कप्तान केन विलियमसन और निकोलस पूरन की जोड़ी क्रीज पर है.

हैदराबाद को तीसरा झटका, मार्करम आउट
सनराइजर्स हैदराबाद ने अपना तीसरा विकेट गंवा दिया है. एडेन मार्करम को मिचेल सैंटनर ने पारी के 10वें ओवर की पांचवीं गेंद पर रवींद्र जडेजा के हाथों कैच कराया. मार्करम 10 गेंदों पर 17 रन बनाकर आउट हुए.

हैदराबाद ने 2 गेंदों पर गंवाएं दो विकेट, स्कोर 58/2
सनराइजर्स हैदराबाद को 58 के स्कोर पर लगातार दो झटके लगे. ओपनर अभिषेक शर्मा को 39 रन के निजी स्कोर पर मुकेश चौधरी ने ड्वेन प्रिटोरियस के हाथों कैच कराया. इसके बाद अगली गेंद पर मुकेश ने राहुल त्रिपाठी को भी पवेलियन भेज दिया. त्रिपाठी खाता भी नहीं खोल सके. हैदराबाद ने 6 ओवर में 2 विकेट पर 58 रन बनाए हैं.

हैदराबाद की अच्छी शुरुआत, 3 ओवर में स्कोर 36/0
सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से रखे गए 203 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरुआती 3 ओवर में बिना कोई नुकसान के 36 रन बना लिए हैं. ओपनर अभिषेक शर्मा और कप्तान केन विलियमसन की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है. एसआरएच की पारी के चौथे ओवर में हैदराबाद के बल्लेबाजों ने मिचेल सैंटनर के ओवर में 12 रन बटोरे.

चेन्नई ने हैदराबाद को दिया 203 रन का लक्ष्य
चेन्नई ने हैदराबाद के सामने 203 रनों का लक्ष्य रखा है. सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट पर 202 रन बनाए. डेवोन कॉनवे 55 गेंदों पर आठ चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 85 रन बनाए. हैदराबाद की ओर से नटराजन ने दोनों विकेट झटके.

चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गायकवाड़ के 99 रन और कॉनवे के नाबाद 85 रनों की तूफानी पारी के दम पर 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 202 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर केवल 189 रन ही बना पायी. हैदराबाद की ओर से निकोल्स पूरन ने नाबाद 64 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 33 गेंदों का सामना किया और 3 चौके व 6 छक्के जमाये. अभिषेक शर्मा ने 39 और कप्तान केन विलियमसन ने 47 रन की पारी खेली. मारक्रम ने 17 और शशंक ने 15 रन बनाये. चेन्नई की ओर से मुकेश चौधरी ने 4 ओवर में सबसे अधिक 46 रन देकर 4 विकेट चटकाये. जबकि प्रिटोरियस और सेंटनर ने एक-एक विकेट लिये.

एमएस धोनी आउट, चेन्नई को दूसरा झटका
चेन्नई सुपरकिंग्स ने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के रूप में अपना दूसरा विकेट गंवाया. धोनी ने 7 गेंदों पर आठ रन बनाए. उन्हें नटराजन ने उमरान के हाथों कैच कराया. इसके साथ ही सीएसके ने 200 रन भी पूरे कर लिए. सीएसके ने अपना दोहरा शतक 20वें ओवर में पूरा किया.

ऋतुराज गायकवाड़ 1 रन से शतक चूके,
ऋतुराज गायकवाड़ एक रन से अपना शतक चूक गए. उन्हें 99 के निजी स्कोर पर टी नटराजन ने भुवनेश्वर कुमार के हाथों कैच कराया. गायकवाड़ ने 57 गेंदों पर 6 चौके और इतने ही छक्के लगाए. चेन्नई ने 18 ओवर में एक विकेट पर 183 रन बना लिए हैं.

13 ओवर में चेन्नई का स्कोर 123/0
चेन्नई सुपरकिंग्स ने 13 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 123 रन बना लिए हैं. ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ 43 गेंदों पर 78 रन जड़ चुके हैं वहीं डेवोन कॉनवे 35 गेंदों पर 38 रन बनाकर नाबाद हैं. भुवनेश्वर कुमार ने इस ओवर में छह रन दिए.

चेन्नई का 2 ओवर में स्कोर 9/0
सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स ने शुरुआती 2 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 9 रन बना लिए हैं. युवा ओपनर ऋतुराज 8 रन बनाकर नाबाद हैं वहीं डेवोन कॉनवे एक रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं. मार्को यानेसन ने दूसरे ओवर में 6 रन दिए जबकि पहले ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने 3 रन खर्च किए थे.

चेन्नई सुपरकिंग्स (प्लेइंग इलेवन )
ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, डेवोन कॉनवे, अंबाती रायुडू, सिमरजीत सिंह, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), मिशेल सेंटनर, ड्वेन प्रिटोरियस, मुकेश चौधरी, महीश तीक्ष्णा.

सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन )
अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, मार्को यानेसन, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, टी नटराजन.

पुणे: सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में चेनई सुपर किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया. सनराइजर्स ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है. चेनई टीम में चोटिल ड्वेन ब्रावो और शिवम दुबे शामिल नहीं है जिनकी जगह डेवोन कोंवे और सिमरजीत सिंह को मौका मिला है.

आठ में से छह मैच हारने के बाद रविंद्र जडेजा ने चेनई की कप्तानी छोड़ दी जिसके बाद महेंद्र सिंह धोनी को फिर कमान सौंपी गई है.

यह भी पढ़ें-IPL 2022 DC vs LSG: लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 रन से हराया

मुंबई: रुतुराज गायकवाड़ और कॉनवे की पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 13 रन से हराया और टूर्नामेंट में तीसरी जीत दर्ज की. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में सीएसके की यह पहली जबकि सीजन की तीसरी जीत है. पुणे के एमसीए स्टेडियम में चेन्नई ने 202 के स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव किया. चेन्नई के गेंदबाजों ने हैदराबाद को 189 के स्कोर पर रोक दिया.

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान विलियम्सन ने टॉस तो जीता लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। टीम के लिए बल्लेबाज निकोलस पूरन ने सर्वाधिक (64 नाबाद ) राण बनाये । चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से मुकेश चौधरी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाकर अपनी टीम की जीत को पक्का कर दिया . चेन्नई की 9 मैचों में ये तीसरी जीत है। टीम को 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, हैदराबाद की 9 मैचों में ये चौथी हार है। टीम लगातार 5 मैच जीते चुकी हैं और अंक तालिका में चेन्नई से काफी ऊपर है।

विलियसमन 47 रन बनाकर आउट
कप्तान केन विलियमसन 47 रन बनाकर आउट हो चुके हैं. उन्हें ड्वेन प्रिटोरियस ने एलबीडब्ल्यू आउट हुए. हैदराबाद केन के रूप में चौथा विकेट गंवाया.

हैदराबाद को जीत के लिए चाहिए 36 गेंदों पर 78 रन
सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए अब 36 गेंदों पर 78 रन की जरूरत है. हैदराबाद ने 14 ओवर में 3 विकेट पर 125 रन बना लिए हैं. केन विलियमसन और निकोलस पूरन इस समय क्रीज पर मौजूद हैं.

हैदराबाद का 12 ओवर में स्कोर 102/3
सनराइजर्स हैदराबाद ने 12 ओवर में 3 विकेट पर 102 रन बना लिए हैं. उसे जीत के लिए अभी 48 गेंदों पर 101 रन की जरूरत है जबकि उसके 7 विकेट बचे हुए हैं. कप्तान केन विलियमसन और निकोलस पूरन की जोड़ी क्रीज पर है.

हैदराबाद को तीसरा झटका, मार्करम आउट
सनराइजर्स हैदराबाद ने अपना तीसरा विकेट गंवा दिया है. एडेन मार्करम को मिचेल सैंटनर ने पारी के 10वें ओवर की पांचवीं गेंद पर रवींद्र जडेजा के हाथों कैच कराया. मार्करम 10 गेंदों पर 17 रन बनाकर आउट हुए.

हैदराबाद ने 2 गेंदों पर गंवाएं दो विकेट, स्कोर 58/2
सनराइजर्स हैदराबाद को 58 के स्कोर पर लगातार दो झटके लगे. ओपनर अभिषेक शर्मा को 39 रन के निजी स्कोर पर मुकेश चौधरी ने ड्वेन प्रिटोरियस के हाथों कैच कराया. इसके बाद अगली गेंद पर मुकेश ने राहुल त्रिपाठी को भी पवेलियन भेज दिया. त्रिपाठी खाता भी नहीं खोल सके. हैदराबाद ने 6 ओवर में 2 विकेट पर 58 रन बनाए हैं.

हैदराबाद की अच्छी शुरुआत, 3 ओवर में स्कोर 36/0
सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से रखे गए 203 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरुआती 3 ओवर में बिना कोई नुकसान के 36 रन बना लिए हैं. ओपनर अभिषेक शर्मा और कप्तान केन विलियमसन की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है. एसआरएच की पारी के चौथे ओवर में हैदराबाद के बल्लेबाजों ने मिचेल सैंटनर के ओवर में 12 रन बटोरे.

चेन्नई ने हैदराबाद को दिया 203 रन का लक्ष्य
चेन्नई ने हैदराबाद के सामने 203 रनों का लक्ष्य रखा है. सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट पर 202 रन बनाए. डेवोन कॉनवे 55 गेंदों पर आठ चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 85 रन बनाए. हैदराबाद की ओर से नटराजन ने दोनों विकेट झटके.

चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गायकवाड़ के 99 रन और कॉनवे के नाबाद 85 रनों की तूफानी पारी के दम पर 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 202 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर केवल 189 रन ही बना पायी. हैदराबाद की ओर से निकोल्स पूरन ने नाबाद 64 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 33 गेंदों का सामना किया और 3 चौके व 6 छक्के जमाये. अभिषेक शर्मा ने 39 और कप्तान केन विलियमसन ने 47 रन की पारी खेली. मारक्रम ने 17 और शशंक ने 15 रन बनाये. चेन्नई की ओर से मुकेश चौधरी ने 4 ओवर में सबसे अधिक 46 रन देकर 4 विकेट चटकाये. जबकि प्रिटोरियस और सेंटनर ने एक-एक विकेट लिये.

एमएस धोनी आउट, चेन्नई को दूसरा झटका
चेन्नई सुपरकिंग्स ने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के रूप में अपना दूसरा विकेट गंवाया. धोनी ने 7 गेंदों पर आठ रन बनाए. उन्हें नटराजन ने उमरान के हाथों कैच कराया. इसके साथ ही सीएसके ने 200 रन भी पूरे कर लिए. सीएसके ने अपना दोहरा शतक 20वें ओवर में पूरा किया.

ऋतुराज गायकवाड़ 1 रन से शतक चूके,
ऋतुराज गायकवाड़ एक रन से अपना शतक चूक गए. उन्हें 99 के निजी स्कोर पर टी नटराजन ने भुवनेश्वर कुमार के हाथों कैच कराया. गायकवाड़ ने 57 गेंदों पर 6 चौके और इतने ही छक्के लगाए. चेन्नई ने 18 ओवर में एक विकेट पर 183 रन बना लिए हैं.

13 ओवर में चेन्नई का स्कोर 123/0
चेन्नई सुपरकिंग्स ने 13 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 123 रन बना लिए हैं. ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ 43 गेंदों पर 78 रन जड़ चुके हैं वहीं डेवोन कॉनवे 35 गेंदों पर 38 रन बनाकर नाबाद हैं. भुवनेश्वर कुमार ने इस ओवर में छह रन दिए.

चेन्नई का 2 ओवर में स्कोर 9/0
सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स ने शुरुआती 2 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 9 रन बना लिए हैं. युवा ओपनर ऋतुराज 8 रन बनाकर नाबाद हैं वहीं डेवोन कॉनवे एक रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं. मार्को यानेसन ने दूसरे ओवर में 6 रन दिए जबकि पहले ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने 3 रन खर्च किए थे.

चेन्नई सुपरकिंग्स (प्लेइंग इलेवन )
ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, डेवोन कॉनवे, अंबाती रायुडू, सिमरजीत सिंह, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), मिशेल सेंटनर, ड्वेन प्रिटोरियस, मुकेश चौधरी, महीश तीक्ष्णा.

सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन )
अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, मार्को यानेसन, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, टी नटराजन.

पुणे: सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में चेनई सुपर किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया. सनराइजर्स ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है. चेनई टीम में चोटिल ड्वेन ब्रावो और शिवम दुबे शामिल नहीं है जिनकी जगह डेवोन कोंवे और सिमरजीत सिंह को मौका मिला है.

आठ में से छह मैच हारने के बाद रविंद्र जडेजा ने चेनई की कप्तानी छोड़ दी जिसके बाद महेंद्र सिंह धोनी को फिर कमान सौंपी गई है.

यह भी पढ़ें-IPL 2022 DC vs LSG: लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 रन से हराया

Last Updated : May 2, 2022, 12:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.