ETV Bharat / sports

IPL 2022: सीजन में राजस्थान की 7वीं जीत, पंजाब को 6 विकेट से हराया - Rajasthan Royals

आईपीएल 2022 के तहत शनिवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब को छह विकेट से हराकर टेबल में अपनी स्थिति मजबूत कर ली. जीत के लिए 190 रनों का पीछा करते हुए बटलर और यशस्वी जयसवाल ने राजस्थान को तेज शुरुआत दी. हालांकि, बटलर इस बार जल्द आउट हो गए, लेकिन दूसरे छोर पर लेफ्टी और युवा जयसवाल ने 41 गेंदों पर 68 रन बनाकर फॉर्म में वापसी करते और फिर से मिले मौके का फायदा उठाते हुए अपनी टीम को होड़ में बनाए रखा, जिस पर बाद में शिमरोन हेटमायर ने 16 गेंदों पर 3 चौकों और 2 छक्कों से नाबाद 31 रन की पारी खेलते हुए राजस्थान को जीत दिला दी.

Punjab Kings  पंजाब किंग्स  RR vs PBKS  राजस्थान रॉयल्स  IPL 2022  आईपीएल 2022  खेल समाचार  ipl today Match  ipl Score  ipl point Table  आईपीएल में आज का मैच  Cricket News  Rajasthan Royals
Punjab Kings vs Rajasthan Royals, 52nd Match
author img

By

Published : May 7, 2022, 7:26 PM IST

Updated : May 7, 2022, 7:43 PM IST

मुंबई: युजवेंद्र चहल (3/28) और यशस्वी जायसवाल (68) के शानदार प्रदर्शन की वजह से वानखेड़े स्टेडियम में शनिवार को खेले गए आईपीएल 2022 के 52वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) ने पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) को छह विकेट से हरा दिया. पंजाब के 189 रनों के जवाब में राजस्थान ने 19.4 ओवरों में चार विकेट खोकर 190 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. टूर्नामेंट में राजस्थान की सातवीं जीत है. पंजाब की ओर से अर्शदीप सिंह ने दो विकेट लिए. वहीं, कगिसो रबाडा और ऋषि धवन ने एक-एक विकेट लिया.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान ने धमाकेदार में बल्लेबाजी करते हुए पावरप्ले में एक विकेट गंवाकर 67 रन जोड़े. इस दौरान, सलामी बल्लेबाजी जोस बटलर (30) रबाडा की गेंद पर कैच आउट हो गए. इसके बाद, यशस्वी जायसवाल और कप्तान संजू सैमसन ने कुछ शानदार शॉट लगाए, लेकिन 9वें ओवर में ऋषि ने कप्तान समसन (23) को चलता किया, जिससे राजस्थान को 85 रनों पर दूसरा झटका लगा. टीम को जीतने के लिए अभी भी 105 रनों की जरूरत थी.

  • Yashasvi Jaiswal is our Top Performer from the second innings for his brilliant knock of 68 off 41 deliveries.

    A look at his batting summary here 👇👇 #TATAIPL pic.twitter.com/TYWguLi2Ge

    — IndianPremierLeague (@IPL) May 7, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

चौथे नंबर पर आए देवदत्त पडिक्कल ने जायसवाल के साथ लक्ष्य का पीछा करने का प्रयास किया. दूसरे छोर पर जायसवाल ने लगातार दो चौके मारकर टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया. साथ ही जायसवाल ने 33 गेंदों में आईपीएल का दूसरा अर्धशतक लगाया. लेकिन 15वां ओवर डालने आए अर्शदीप ने जायसवाल (9 चौके और दो छक्कों की मदद से 41 गेंदों में 69 रन) को कैच आउट कराया, जिससे उनके और पडिक्कल के बीच 37 गेंदों में 56 रनों की साझेदारी का अंत हो गया. इस बीच, राजस्थान ने तीन विकेट खोकर 141 रन बनाए. टीम को अभी भी 48 रनों जरूरत थी.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: एक क्लिक में पढ़ें आईपीएल 2022 की अहम खबरें...

इसके बाद, शिमरोन हेटमायर और पडिक्कल ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए पंजाब को जीत के करीब पहुंचा दिया, जिससे अब 12 गेंदों में 11 रन चाहिए थे, लेकिन पडिक्कल (31) अर्शदीप की गेंद पर कैच आउट हो गए. इसके बाद, हेटमायर (नाबाद 31) ने चाहर की गेंद पर छक्का और सिंगल लेकर राजस्थान को 6 विकेट से जीतने में मदद की.

  • The 𝘩𝘰𝘸 𝘪𝘵 𝘴𝘵𝘢𝘳𝘵𝘦𝘥 vs 𝘩𝘰𝘸 𝘪𝘵’𝘴 𝘨𝘰𝘪𝘯𝘨 we love to see. 💗 pic.twitter.com/hb3c3zv7hP

    — Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 7, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी पंजाब ने पावरप्ले में एक विकेट गंवाकर 48 रन बनाए. इस दौरान, सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (12) अश्विन की गेंद पर पवेलियन लौट गए. इसके बाद, जॉनी बेयरस्टो और भानुका राजपक्षे ने मिलकर 10 ओवरों में टीम के स्कोर को 80 से ऊपर पहुंचा दिया. लेकिन 10.2 ओवर में चहल की गेंद पर राजपक्षे (27) बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: ये चार टीमें खड़ी हैं प्लेऑफ के दरवाजे पर, अभी जान लीजिए

इस बीच, बेयरस्टो ने तेज गति से रन बनाते हुए अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया. लेकिन 15वें ओवर में चहल ने दो विकेट लेकर राजस्थान की कमर तोड़ दी, क्योंकि उन्होंने कप्तान मंयक (15) और बेयरस्टो (56) को पवेलियन भेज दिया. राजस्थान ने 15 ओवर में चार विकेट खोकर 122 रन बनाए. जितेश शर्मा और लियाम लिविंगस्टोन ने कुछ अच्छे शॉट खेले, जिससे 18 ओवरों के बाद टीम ने चार विकेट गंवाकर 158 रन जोड़े. 19वें ओवर में कृष्णा की गेंद पर लिविंगस्टोन दो छक्के और एक चौका मारकर 14 गेंदों में 22 रन बनाकर बोल्ड हो गए.

20वें ओवर में कुलदीप सेन की गेंदों पर 16 रन बटोरे, जिससे पंजाब ने पांच विकेट खोकर 189 रन बनाए. जितेश (38) और ऋषि धवन (5) नाबाद वापस लौटे. राजस्थान की ओर से युजवेंद्र चहल ने तीने विकेट झटके. वहीं, आर अश्विन और प्रसिद्ध कृष्णा ने एक-एक विकेट लिया.

मुंबई: युजवेंद्र चहल (3/28) और यशस्वी जायसवाल (68) के शानदार प्रदर्शन की वजह से वानखेड़े स्टेडियम में शनिवार को खेले गए आईपीएल 2022 के 52वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) ने पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) को छह विकेट से हरा दिया. पंजाब के 189 रनों के जवाब में राजस्थान ने 19.4 ओवरों में चार विकेट खोकर 190 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. टूर्नामेंट में राजस्थान की सातवीं जीत है. पंजाब की ओर से अर्शदीप सिंह ने दो विकेट लिए. वहीं, कगिसो रबाडा और ऋषि धवन ने एक-एक विकेट लिया.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान ने धमाकेदार में बल्लेबाजी करते हुए पावरप्ले में एक विकेट गंवाकर 67 रन जोड़े. इस दौरान, सलामी बल्लेबाजी जोस बटलर (30) रबाडा की गेंद पर कैच आउट हो गए. इसके बाद, यशस्वी जायसवाल और कप्तान संजू सैमसन ने कुछ शानदार शॉट लगाए, लेकिन 9वें ओवर में ऋषि ने कप्तान समसन (23) को चलता किया, जिससे राजस्थान को 85 रनों पर दूसरा झटका लगा. टीम को जीतने के लिए अभी भी 105 रनों की जरूरत थी.

  • Yashasvi Jaiswal is our Top Performer from the second innings for his brilliant knock of 68 off 41 deliveries.

    A look at his batting summary here 👇👇 #TATAIPL pic.twitter.com/TYWguLi2Ge

    — IndianPremierLeague (@IPL) May 7, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

चौथे नंबर पर आए देवदत्त पडिक्कल ने जायसवाल के साथ लक्ष्य का पीछा करने का प्रयास किया. दूसरे छोर पर जायसवाल ने लगातार दो चौके मारकर टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया. साथ ही जायसवाल ने 33 गेंदों में आईपीएल का दूसरा अर्धशतक लगाया. लेकिन 15वां ओवर डालने आए अर्शदीप ने जायसवाल (9 चौके और दो छक्कों की मदद से 41 गेंदों में 69 रन) को कैच आउट कराया, जिससे उनके और पडिक्कल के बीच 37 गेंदों में 56 रनों की साझेदारी का अंत हो गया. इस बीच, राजस्थान ने तीन विकेट खोकर 141 रन बनाए. टीम को अभी भी 48 रनों जरूरत थी.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: एक क्लिक में पढ़ें आईपीएल 2022 की अहम खबरें...

इसके बाद, शिमरोन हेटमायर और पडिक्कल ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए पंजाब को जीत के करीब पहुंचा दिया, जिससे अब 12 गेंदों में 11 रन चाहिए थे, लेकिन पडिक्कल (31) अर्शदीप की गेंद पर कैच आउट हो गए. इसके बाद, हेटमायर (नाबाद 31) ने चाहर की गेंद पर छक्का और सिंगल लेकर राजस्थान को 6 विकेट से जीतने में मदद की.

  • The 𝘩𝘰𝘸 𝘪𝘵 𝘴𝘵𝘢𝘳𝘵𝘦𝘥 vs 𝘩𝘰𝘸 𝘪𝘵’𝘴 𝘨𝘰𝘪𝘯𝘨 we love to see. 💗 pic.twitter.com/hb3c3zv7hP

    — Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 7, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी पंजाब ने पावरप्ले में एक विकेट गंवाकर 48 रन बनाए. इस दौरान, सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (12) अश्विन की गेंद पर पवेलियन लौट गए. इसके बाद, जॉनी बेयरस्टो और भानुका राजपक्षे ने मिलकर 10 ओवरों में टीम के स्कोर को 80 से ऊपर पहुंचा दिया. लेकिन 10.2 ओवर में चहल की गेंद पर राजपक्षे (27) बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: ये चार टीमें खड़ी हैं प्लेऑफ के दरवाजे पर, अभी जान लीजिए

इस बीच, बेयरस्टो ने तेज गति से रन बनाते हुए अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया. लेकिन 15वें ओवर में चहल ने दो विकेट लेकर राजस्थान की कमर तोड़ दी, क्योंकि उन्होंने कप्तान मंयक (15) और बेयरस्टो (56) को पवेलियन भेज दिया. राजस्थान ने 15 ओवर में चार विकेट खोकर 122 रन बनाए. जितेश शर्मा और लियाम लिविंगस्टोन ने कुछ अच्छे शॉट खेले, जिससे 18 ओवरों के बाद टीम ने चार विकेट गंवाकर 158 रन जोड़े. 19वें ओवर में कृष्णा की गेंद पर लिविंगस्टोन दो छक्के और एक चौका मारकर 14 गेंदों में 22 रन बनाकर बोल्ड हो गए.

20वें ओवर में कुलदीप सेन की गेंदों पर 16 रन बटोरे, जिससे पंजाब ने पांच विकेट खोकर 189 रन बनाए. जितेश (38) और ऋषि धवन (5) नाबाद वापस लौटे. राजस्थान की ओर से युजवेंद्र चहल ने तीने विकेट झटके. वहीं, आर अश्विन और प्रसिद्ध कृष्णा ने एक-एक विकेट लिया.

Last Updated : May 7, 2022, 7:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.