हैदराबाद: आईपीएल 2022 में शुक्रवार (13 मई) को हुए मुकाबले में पंजाब किंग्स की जीत ने प्लेऑफ की दौड़ रोचक बना दी है. मैच में पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 54 रन से करारी शिकस्त दी. इस जीत के साथ ही पंजाब की टीम आईपीएल 2022 की प्वाइंट्स टेबल में आठवें से छठे स्थान पर पहुंच गई है. इस जीत से पंजाब के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें भी मजबूत हुई हैं.
बता दें, गुजरात टाइटंस एकमात्र टीम है, जिसने अब तक प्लेऑफ में जगह पक्की की है. वहीं, दो टीमें मुंबई और चेन्नई के प्लेऑफ खेलने का पत्ता कट हो चुका है. बाकी सात टीमों के बीच प्लेऑफ में पहुंचने की जंग जारी है. प्लेऑफ के बचे हुए तीन स्थानों के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स, राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर सबसे आगे चल रही हैं.
-
After Match No. 6⃣0⃣ of the #TATAIPL 2022, here's how the Points Table looks 🔽 #RCBvPBKS pic.twitter.com/tCYVb2Z47g
— IndianPremierLeague (@IPL) May 13, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">After Match No. 6⃣0⃣ of the #TATAIPL 2022, here's how the Points Table looks 🔽 #RCBvPBKS pic.twitter.com/tCYVb2Z47g
— IndianPremierLeague (@IPL) May 13, 2022After Match No. 6⃣0⃣ of the #TATAIPL 2022, here's how the Points Table looks 🔽 #RCBvPBKS pic.twitter.com/tCYVb2Z47g
— IndianPremierLeague (@IPL) May 13, 2022
बताते चलें, आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पंजाब किंग्स के खिलाफ 54 रनों के बड़े अंतर से हार मिली. इस हार के बाद भी बैंगलोर की टीम अंक तालिका में चौथे नंबर पर है, लेकिन उनके लिए प्लेऑफ में पहुंचने की राह मुश्किल हो गई है. पंजाब की जीत ने प्लेऑफ के समीकरण को और उलझा दिया है. अगर पंजाब को इस मैच में हार मिलती तो उसका सफर लगभग समाप्त हो जाता. अभी तक सिर्फ गुजरात की टीम ही IPL 2022 के अगले राउंड में पहुंची है. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस बाहर हो चुकी है यानी तीन स्थान के लिए सात टीमों में टक्कर है.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: आईपीएल की कई बड़ी खबरें, यहां आएं फटाफाट पाएं
ऑरेंज कैप की रेस
आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में जोस बटलर 625 रनों के साथ टॉप पर हैं. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम पंजाब किंग्स मुकाबले के बाद शिखर धवन और फाफ डुप्लेसी टॉप 5 में और 70 रन की तूफानी पारी खेलने वाले लियाम लिविंगस्टोन ने टॉप-10 में अपनी जगह बनाई है. इस सूची में दूसरे और तीसरे पायदान पर केएल राहुल और डेविड वॉर्नर हैं.
-
After the Match 6⃣0⃣ of the #TATAIPL 2022, @josbuttler continues to be at the top of the run-scoring charts & dons the @aramco Orange Cap. 💪 💪
— IndianPremierLeague (@IPL) May 14, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Meanwhile, @Wanindu49 dons the @aramco Purple Cap. 👌 👌 pic.twitter.com/nCnXCVGOun
">After the Match 6⃣0⃣ of the #TATAIPL 2022, @josbuttler continues to be at the top of the run-scoring charts & dons the @aramco Orange Cap. 💪 💪
— IndianPremierLeague (@IPL) May 14, 2022
Meanwhile, @Wanindu49 dons the @aramco Purple Cap. 👌 👌 pic.twitter.com/nCnXCVGOunAfter the Match 6⃣0⃣ of the #TATAIPL 2022, @josbuttler continues to be at the top of the run-scoring charts & dons the @aramco Orange Cap. 💪 💪
— IndianPremierLeague (@IPL) May 14, 2022
Meanwhile, @Wanindu49 dons the @aramco Purple Cap. 👌 👌 pic.twitter.com/nCnXCVGOun
पर्पल कैप की रेस
पंजाब किंग्स के खिलाफ चार ओवर के कोटे में 15 रन खर्च कर दो विकेट लेने वाले आरसीबी के वानिंदु हसरंगा ने युजवेंद्र चहल से पर्पल कैप छीन ली है. हसरंगा और चहल के इस सीजन 23-23 विकेट हो गए हैं. मगर बेहतर इकॉनमी के चलते यह कैप आरसीबी के गेंदबाज के सिर सजी है. वहीं, आरसीबी के खिलाफ तीन विकेट लेकर पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा 21 विकेट के साथ इन दोनों गेंदबाजों के पीछे हैं. हर्षल पटेल ने भी 18 विकेट के साथ टॉप 4 में अपनी जगह बनाई है.
यह भी पढ़ें: Ambati Rayudu: पहले संन्यास का ट्वीट...फिर किया डिलीट, अब सीईओ ने साफ की स्थिति