ETV Bharat / sports

IPL 2022 DC vs LSG: लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 रन से हराया

दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल के 15वें सीजन का 45वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को मैच में 6 रन से हरा दिया. लखनऊ ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 195 रन बनाए जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 7 विकेट पर 189 रन ही बना सकी.

ipl 2022 lsg vs dc
आईपीएल 2022 लखनऊ लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स
author img

By

Published : May 1, 2022, 3:44 PM IST

Updated : May 1, 2022, 8:22 PM IST

लखनऊ की 6 रन से जीत
लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को IPL-2022 के 45वें मैच में 6 रन से हरा दिया. लखनऊ ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 195 रन बनाए जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 7 विकेट पर 189 रन ही बना सकी. दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान ऋषभ पंत ने बनाए जिन्होंने 30 गेंदों पर 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से 44 रन का योगदान दिया. उनके अलावा अक्षर पटेल ने 24 गेंदों पर 42 रन बनाए और नाबाद लौटे. लखनऊ के लिए मोहसिन खान ने 4 ओवर में मात्र 16 रन देकर 4 विकेट झटके.

स्टॉयनिस की पहली ही गेंद पर कुलदीप ने जड़ा छक्का
पारी के अंतिम ओवर के लिए केएल राहुल ने गेंद मार्कस स्टॉयनिस को थमाई. पहली ही गेंद पर कुलदीप यादव ने छक्का जड़ा.

दिल्ली को जीत के लिए 6 गेंदों पर 21 रन की जरूरत
कुलदीप यादव ने अपना पहला चौका दुष्मांता चमीरा के 19वें ओवर की चौथी गेंद पर लगाया. अंतिम गेंद पर अक्षर पटेल ने 87 मीटर लंबा छक्का जड़ा. इस ओवर में कुल 15 रन बने. अब दिल्ली को अंतिम ओवर में जीत के लिए 21 रन की जरूरत है. अक्षर पटेल 36 और कुलदीप यादव 9 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

मोहसिन ने झटका चौथा विकेट, शार्दुल ठाकुर आउट
दिल्ली कैपिटल्स को 7वां झटका 148 रन के टीम स्कोर पर लगा. मोहसिन खान ने 17वें ओवर की चौथी गेंद पर शार्दुल ठाकुर (1) को क्रुणाल पंड्या के हाथों कैच कराया. मोहसिन का यह मैच में चौथा विकेट है. उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर में 16 रन देकर 4 विकेट लिए. दिल्ली ने 17 ओवर में 7 विकेट खोकर 150 रन बना लिए हैं. कुलदीप यादव 2 और अक्षर पटेल 18 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दिल्ली को जीत के लिए 3 ओवर यानी 18 गेंदों पर 46 रन की जरूरत है.

दिल्ली को छठा झटका, पॉवेल 35 रन बनाकर आउट
दिल्ली कैपिटल्स को छठा झटका 146 रन के टीम स्कोर पर लगा. रोवमैन पॉवेल को मोहसिन खान ने 17वें ओवर की पहली ही गेंद पर क्रुणाल पंड्या के हाथों कैच कराया. पॉवेल बड़ा शॉट खेलना चाहते थे लेकिन क्रुणाल ने डीप मिड-विकेट बाउंड्री के पास उन्हें लपका. पॉवेल ने 21 गेंदों की अपनी पारी में 3 चौकों और 2 छक्कों की बदौलत 35 रन बनाए. शार्दुल ठाकुर बल्लेबाजी को उतरे.

पंत बोल्ड, मोहसिन को दूसरी सफलता
मोहसिन खान ने दिल्ली को बड़ा झटका दिया. उन्होंने अपने तीसरे (पारी के 13वें) ओवर की अंतिम गेंद पर कप्तान ऋषभ पंत (44) को बोल्ड कर दिया. पंत ने 30 गेंदों की अपनी पारी में 7 चौके और 1 छक्का जड़ा. मोहसिन ने दूसरी सफलता हासिल की. दिल्ली का स्कोर 13 ओवर के बाद 120/5

10 ओवर बाद दिल्ली का स्कोर 94/4
दिल्ली कैपिटल्स ने 196 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 10 ओवर में 4 विकेट खोकर 94 रन बना लिए हैं. कप्तान ऋषभ पंत 22 गेंदों पर 42 जबकि रोवमैन पॉवेल 4 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

ललित यादव आउट, दिल्ली को चौथा झटका
रवि बिश्नोई ने ललित यादव (3) को पारी के 9वें ओवर की 5वीं गेंद पर बोल्ड किया जिससे दिल्ली कैपिटल्स का चौथा विकेट 86 रन के स्कोर पर गिर गया. रोवमैन पॉवेल बल्लेबाजी को उतरे.

दिल्ली को लगा तीसरा झटका, मार्श आउट
दिल्ली कैपिटल्स का तीसरा विकेट 73 रन के टीम स्कोर पर लगा, जब मिचेल मार्श (37) को कृष्णप्पा गौतम की गेंद पर क्विंटन डि कॉक ने लपक लिया. मार्श ने 20 गेंदों की अपनी पारी में 3 चौके और इतने ही छक्के लगाए. ललित यादव बल्लेबाजी को उतरे.

दिल्ली को लगा दूसरा झटका, डेविड वॉर्नर आउट
दिल्ली कैपिटल्स को दूसरा झटका ओपनर डेविड वॉर्नर (3) के रूप में लगा, जिन्हें पारी के तीसरे ओवर की अंतिम गेंद पर मोहसिन खान ने आयुष बडोनी के हाथों कैच कराया. कैच इतना करीबी था कि थर्ड अंपायर का सहारा लिया गया. दिल्ली ने 3 ओवर में 2 विकेट खोकर 13 रन बना लिए हैं. मिचेल मार्श और कप्तान ऋषभ पंत क्रीज पर हैं.

पृथ्वी शॉ 5 रन बनाकर आउट, दिल्ली का पहला विकेट गिरा
दिल्ली कैपिटल्स को पहला झटका पृथ्वी शॉ के रूप में लगा. दुष्मांता चमीरा के पहले (पारी के दूसरे) ओवर की दूसरी गेंद पर पृथ्वी ने हवाई शॉट खेला लेकिन कृष्णप्पा गौतम ने कैच लपकने में कोई गलती नहीं की. पृथ्वी ने 7 गेंदों की अपनी पारी में 1 चौके की मदद से 5 रन बनाए. मिचेल मार्श नंबर-3 पर बल्लेबाजी को उतरे.

लखनऊ ने दिल्ली के सामने रखा 196 रन का लक्ष्य
लखनऊ सुपरजायंट्स ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 195 रन बनाए जिससे दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 196 रन का लक्ष्य मिला. लखनऊ के लिए कप्तान केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 77 रन बनाए. उन्होंने 51 गेंदों की अपनी पारी में 4 चौके और 5 छक्के जड़े. राहुल और दीपक हुडा (52) ने दूसरे विकेट के लिए 95 रन जोड़े. दीपक ने 34 गेंदों की अपनी पारी में 6 चौके और 1 छक्का जड़ा. राहुल ने फिर मार्कस स्टॉयनिस के साथ तीसरे विकेट के लिए 39 रन की साझेदारी की. ओपनर क्विंटन डि कॉक ने 23 जबकि स्टॉयनिस ने नाबाद 17 रन का योगदान दिया. क्रुणाल पंड्या 9 रन बनाकर नाबाद लौटे. दिल्ली के पेसर शार्दुल ठाकुर ने ही लखनऊ के तीनों विकेट लिए.

ललित यादव का शानदार कैच, राहुल आउट
ललित यादव ने बाउंड्री लाइन के पास शानदार कैच लपका और कप्तान केएल राहुल की पारी का अंत. राहुल ने शार्दुल ठाकुर के पारी के 19वें ओवर की चौथी गेंद पर बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया लेकिन ललित ने उछलकर बाउंड्री के पास गेंद को लपक लिया. राहुल ने 51 गेंदों की अपनी पारी में 77 रन बनाए. उन्होंने 4 चौके और 5 छक्के जड़े. क्रुणाल पंड्या नंबर-5 पर बल्लेबाजी को उतरे.

लखनऊ को दूसरा झटका, दीपक हुडा 52 रन बनाकर आउट
पेसर शार्दुल ठाकुर ने दीपक हुडा (52) को अपने तीसरे (पारी के 15वें) ओवर में शिकार बनाया और लखनऊ को दूसरा झटका 137 रन के टीम स्कोर पर लगा. दीपक ने 34 गेंदों की अपनी पारी में 6 चौके और 1 छक्का जड़ा. मार्कस स्टॉयनिस बल्लेबाजी को उतरे.

10 ओवर बाद लखनऊ का स्कोर 94/1, दीपक और राहुल के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी
लखनऊ सुपर जायंट्स ने 10 ओवर में 1 विकेट खोकर 94 रन बना लिए हैं. कुलदीप यादव के इस ओवर की तीसरी गेंद पर दीपक हुडा ने चौका लगाया तो वहीं 5वीं गेंद पर कप्तान राहुल ने लॉन्ग ऑन दिशा में छक्का जड़ा जिसके साथ ही दूसरे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी भी पूरी हो गई. ओवर में कुल 14 रन बने. फिलहाल कप्तान राहुल 35 और दीपक हुडा 32 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

क्विंटन डि कॉक आउट, लखनऊ का पहला विकेट गिरा
शार्दुल ठाकुर ने अपने पहले ही ओवर में दिल्ली को सफलता दिलाई. क्विंटन डि कॉक (23) को ठाकुर के पारी के 5वें ओवर की दूसरी गेंद पर ललित यादव ने लपक लिया. डि कॉक ने 13 गेंदों की अपनी पारी में 3 चौके और 1 छक्का जड़ा. दीपक हुडा बल्लेबाजी को उतरे.

लखनऊ की अच्छी शुरुआत
ललित यादव को पारी के चौथे ओवर करने के गेंद थमाई. राहुल ने तीसरी गेंद पर 75 मीटर लंबा छक्का जड़ा. अगली गेंद पर चौका लगाया. फिर 5वीं गेंद पर वह भाग्यशाली साबित हुए और ललित यादव ने उनका कैच टपका दिया. अंतिम गेंद पर डि कॉक न चौका लगाया. इस ओवर में कुल 16 रन बने. लखनऊ ने 4 ओवर में 41 रन बना लिए हैं. क्विंटन डि कॉक 23 और केएल राहुल 15 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

मुंबई: लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान लोकेश राहुल ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में रविवार को यहां दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. लखनऊ की टीम ने आवेश खान की जगह कृष्णप्पा गौतम को अंतिम एकादश में शामिल किया है. दिल्ली ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है.

यह भी पढ़ें-IPL 2022: विराट के अर्धशतक लगाने पर खुश हुए शमी, कंधे पर हाथ रखकर दी बधाई

लखनऊ की 6 रन से जीत
लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को IPL-2022 के 45वें मैच में 6 रन से हरा दिया. लखनऊ ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 195 रन बनाए जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 7 विकेट पर 189 रन ही बना सकी. दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान ऋषभ पंत ने बनाए जिन्होंने 30 गेंदों पर 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से 44 रन का योगदान दिया. उनके अलावा अक्षर पटेल ने 24 गेंदों पर 42 रन बनाए और नाबाद लौटे. लखनऊ के लिए मोहसिन खान ने 4 ओवर में मात्र 16 रन देकर 4 विकेट झटके.

स्टॉयनिस की पहली ही गेंद पर कुलदीप ने जड़ा छक्का
पारी के अंतिम ओवर के लिए केएल राहुल ने गेंद मार्कस स्टॉयनिस को थमाई. पहली ही गेंद पर कुलदीप यादव ने छक्का जड़ा.

दिल्ली को जीत के लिए 6 गेंदों पर 21 रन की जरूरत
कुलदीप यादव ने अपना पहला चौका दुष्मांता चमीरा के 19वें ओवर की चौथी गेंद पर लगाया. अंतिम गेंद पर अक्षर पटेल ने 87 मीटर लंबा छक्का जड़ा. इस ओवर में कुल 15 रन बने. अब दिल्ली को अंतिम ओवर में जीत के लिए 21 रन की जरूरत है. अक्षर पटेल 36 और कुलदीप यादव 9 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

मोहसिन ने झटका चौथा विकेट, शार्दुल ठाकुर आउट
दिल्ली कैपिटल्स को 7वां झटका 148 रन के टीम स्कोर पर लगा. मोहसिन खान ने 17वें ओवर की चौथी गेंद पर शार्दुल ठाकुर (1) को क्रुणाल पंड्या के हाथों कैच कराया. मोहसिन का यह मैच में चौथा विकेट है. उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर में 16 रन देकर 4 विकेट लिए. दिल्ली ने 17 ओवर में 7 विकेट खोकर 150 रन बना लिए हैं. कुलदीप यादव 2 और अक्षर पटेल 18 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दिल्ली को जीत के लिए 3 ओवर यानी 18 गेंदों पर 46 रन की जरूरत है.

दिल्ली को छठा झटका, पॉवेल 35 रन बनाकर आउट
दिल्ली कैपिटल्स को छठा झटका 146 रन के टीम स्कोर पर लगा. रोवमैन पॉवेल को मोहसिन खान ने 17वें ओवर की पहली ही गेंद पर क्रुणाल पंड्या के हाथों कैच कराया. पॉवेल बड़ा शॉट खेलना चाहते थे लेकिन क्रुणाल ने डीप मिड-विकेट बाउंड्री के पास उन्हें लपका. पॉवेल ने 21 गेंदों की अपनी पारी में 3 चौकों और 2 छक्कों की बदौलत 35 रन बनाए. शार्दुल ठाकुर बल्लेबाजी को उतरे.

पंत बोल्ड, मोहसिन को दूसरी सफलता
मोहसिन खान ने दिल्ली को बड़ा झटका दिया. उन्होंने अपने तीसरे (पारी के 13वें) ओवर की अंतिम गेंद पर कप्तान ऋषभ पंत (44) को बोल्ड कर दिया. पंत ने 30 गेंदों की अपनी पारी में 7 चौके और 1 छक्का जड़ा. मोहसिन ने दूसरी सफलता हासिल की. दिल्ली का स्कोर 13 ओवर के बाद 120/5

10 ओवर बाद दिल्ली का स्कोर 94/4
दिल्ली कैपिटल्स ने 196 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 10 ओवर में 4 विकेट खोकर 94 रन बना लिए हैं. कप्तान ऋषभ पंत 22 गेंदों पर 42 जबकि रोवमैन पॉवेल 4 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

ललित यादव आउट, दिल्ली को चौथा झटका
रवि बिश्नोई ने ललित यादव (3) को पारी के 9वें ओवर की 5वीं गेंद पर बोल्ड किया जिससे दिल्ली कैपिटल्स का चौथा विकेट 86 रन के स्कोर पर गिर गया. रोवमैन पॉवेल बल्लेबाजी को उतरे.

दिल्ली को लगा तीसरा झटका, मार्श आउट
दिल्ली कैपिटल्स का तीसरा विकेट 73 रन के टीम स्कोर पर लगा, जब मिचेल मार्श (37) को कृष्णप्पा गौतम की गेंद पर क्विंटन डि कॉक ने लपक लिया. मार्श ने 20 गेंदों की अपनी पारी में 3 चौके और इतने ही छक्के लगाए. ललित यादव बल्लेबाजी को उतरे.

दिल्ली को लगा दूसरा झटका, डेविड वॉर्नर आउट
दिल्ली कैपिटल्स को दूसरा झटका ओपनर डेविड वॉर्नर (3) के रूप में लगा, जिन्हें पारी के तीसरे ओवर की अंतिम गेंद पर मोहसिन खान ने आयुष बडोनी के हाथों कैच कराया. कैच इतना करीबी था कि थर्ड अंपायर का सहारा लिया गया. दिल्ली ने 3 ओवर में 2 विकेट खोकर 13 रन बना लिए हैं. मिचेल मार्श और कप्तान ऋषभ पंत क्रीज पर हैं.

पृथ्वी शॉ 5 रन बनाकर आउट, दिल्ली का पहला विकेट गिरा
दिल्ली कैपिटल्स को पहला झटका पृथ्वी शॉ के रूप में लगा. दुष्मांता चमीरा के पहले (पारी के दूसरे) ओवर की दूसरी गेंद पर पृथ्वी ने हवाई शॉट खेला लेकिन कृष्णप्पा गौतम ने कैच लपकने में कोई गलती नहीं की. पृथ्वी ने 7 गेंदों की अपनी पारी में 1 चौके की मदद से 5 रन बनाए. मिचेल मार्श नंबर-3 पर बल्लेबाजी को उतरे.

लखनऊ ने दिल्ली के सामने रखा 196 रन का लक्ष्य
लखनऊ सुपरजायंट्स ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 195 रन बनाए जिससे दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 196 रन का लक्ष्य मिला. लखनऊ के लिए कप्तान केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 77 रन बनाए. उन्होंने 51 गेंदों की अपनी पारी में 4 चौके और 5 छक्के जड़े. राहुल और दीपक हुडा (52) ने दूसरे विकेट के लिए 95 रन जोड़े. दीपक ने 34 गेंदों की अपनी पारी में 6 चौके और 1 छक्का जड़ा. राहुल ने फिर मार्कस स्टॉयनिस के साथ तीसरे विकेट के लिए 39 रन की साझेदारी की. ओपनर क्विंटन डि कॉक ने 23 जबकि स्टॉयनिस ने नाबाद 17 रन का योगदान दिया. क्रुणाल पंड्या 9 रन बनाकर नाबाद लौटे. दिल्ली के पेसर शार्दुल ठाकुर ने ही लखनऊ के तीनों विकेट लिए.

ललित यादव का शानदार कैच, राहुल आउट
ललित यादव ने बाउंड्री लाइन के पास शानदार कैच लपका और कप्तान केएल राहुल की पारी का अंत. राहुल ने शार्दुल ठाकुर के पारी के 19वें ओवर की चौथी गेंद पर बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया लेकिन ललित ने उछलकर बाउंड्री के पास गेंद को लपक लिया. राहुल ने 51 गेंदों की अपनी पारी में 77 रन बनाए. उन्होंने 4 चौके और 5 छक्के जड़े. क्रुणाल पंड्या नंबर-5 पर बल्लेबाजी को उतरे.

लखनऊ को दूसरा झटका, दीपक हुडा 52 रन बनाकर आउट
पेसर शार्दुल ठाकुर ने दीपक हुडा (52) को अपने तीसरे (पारी के 15वें) ओवर में शिकार बनाया और लखनऊ को दूसरा झटका 137 रन के टीम स्कोर पर लगा. दीपक ने 34 गेंदों की अपनी पारी में 6 चौके और 1 छक्का जड़ा. मार्कस स्टॉयनिस बल्लेबाजी को उतरे.

10 ओवर बाद लखनऊ का स्कोर 94/1, दीपक और राहुल के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी
लखनऊ सुपर जायंट्स ने 10 ओवर में 1 विकेट खोकर 94 रन बना लिए हैं. कुलदीप यादव के इस ओवर की तीसरी गेंद पर दीपक हुडा ने चौका लगाया तो वहीं 5वीं गेंद पर कप्तान राहुल ने लॉन्ग ऑन दिशा में छक्का जड़ा जिसके साथ ही दूसरे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी भी पूरी हो गई. ओवर में कुल 14 रन बने. फिलहाल कप्तान राहुल 35 और दीपक हुडा 32 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

क्विंटन डि कॉक आउट, लखनऊ का पहला विकेट गिरा
शार्दुल ठाकुर ने अपने पहले ही ओवर में दिल्ली को सफलता दिलाई. क्विंटन डि कॉक (23) को ठाकुर के पारी के 5वें ओवर की दूसरी गेंद पर ललित यादव ने लपक लिया. डि कॉक ने 13 गेंदों की अपनी पारी में 3 चौके और 1 छक्का जड़ा. दीपक हुडा बल्लेबाजी को उतरे.

लखनऊ की अच्छी शुरुआत
ललित यादव को पारी के चौथे ओवर करने के गेंद थमाई. राहुल ने तीसरी गेंद पर 75 मीटर लंबा छक्का जड़ा. अगली गेंद पर चौका लगाया. फिर 5वीं गेंद पर वह भाग्यशाली साबित हुए और ललित यादव ने उनका कैच टपका दिया. अंतिम गेंद पर डि कॉक न चौका लगाया. इस ओवर में कुल 16 रन बने. लखनऊ ने 4 ओवर में 41 रन बना लिए हैं. क्विंटन डि कॉक 23 और केएल राहुल 15 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

मुंबई: लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान लोकेश राहुल ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में रविवार को यहां दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. लखनऊ की टीम ने आवेश खान की जगह कृष्णप्पा गौतम को अंतिम एकादश में शामिल किया है. दिल्ली ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है.

यह भी पढ़ें-IPL 2022: विराट के अर्धशतक लगाने पर खुश हुए शमी, कंधे पर हाथ रखकर दी बधाई

Last Updated : May 1, 2022, 8:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.