पुणे: आईपीएल 2022 में रविवार रात गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ. आईपीएल 2022 के इस 29वें मुकाबले में गुजरात ने चेन्नई को तीन विकेट (Gujarat Titans won by 3 wickets) से हरा दिया. इस जीत के हीरो रहे गुजरात टीम के बल्लेबाज डेविड मिलर ने 94 रन की शानदार पारी खेलकर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई. डेविड मिलर की शानदार बैटिंग की बदौलत चेन्नई के दिए 170 रन के लक्ष्य को गुजरात ने एक गेंद बाकी रहते ही (Gujarat Titans Won) प्राप्त कर लिया. डेविड मिलर (David Miller) को उनकी नाबाद 94 रन की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.
मिलर की किलर पारी- गुजरात की इस जीत के हीरो डेविड मिलर रहे. बल्लेबाज विकेट गंवाते रहे लेकिन मिलर ने एक छोर थामे रखा और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी भी की. एक वक्त गुजरात के हाथों से जाता हुआ मैच का रुख मिलर ने अपने पाले में कर दिया. डेविड मिलर ने महज 51 गेंद पर 94 रन की नाबाद पारी खेली. जिसमें 6 छक्के और 8 चौके शामिल थे.
-
Player of the Match is none other than @DavidMillerSA12 for his stupendous knock of 94* as @gujarat_titans win by 3 wickets.#TATAIPL #GTvCSK pic.twitter.com/q38NOrHZJf
— IndianPremierLeague (@IPL) April 17, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Player of the Match is none other than @DavidMillerSA12 for his stupendous knock of 94* as @gujarat_titans win by 3 wickets.#TATAIPL #GTvCSK pic.twitter.com/q38NOrHZJf
— IndianPremierLeague (@IPL) April 17, 2022Player of the Match is none other than @DavidMillerSA12 for his stupendous knock of 94* as @gujarat_titans win by 3 wickets.#TATAIPL #GTvCSK pic.twitter.com/q38NOrHZJf
— IndianPremierLeague (@IPL) April 17, 2022
18वें ओवर ने बदला खेल- एक वक्त गुजरात की टीम को 5 ओवर में 62 रन की जरूरत थी और 5 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे. मैच पर चेन्नई की पकड़ मजबूत हो रही थी. ब्रावो ने 17वें ओवर में महज 4 रन दिए तो मैच पर चेन्नई का शिकंजा और कस गया क्योंकि आखिरी 18 गेंदों पर गुजरात को जीत के लिए 48 रन की जरूरत थी. लेकिन इसके बाद क्रिस जॉर्डन के 18वें ओवर ने मैच का रुख गुजरात की तरफ मोड दिया, इस ओवर की पहली चार गेंदों में कप्तान राशिद खान ने 3 छक्के और एक चौका जड़ दिया. इस ओवर में कुल 25 रन बने और फिर आखिरी दो ओवर में गुजरात को 23 रन की जरूरत थी. 19वें ओवर में ब्रावो ने आखिरी दो गेंद पर दो विकेट लेकर मैच को रोमांचक बना दिया. राशिद पवेलियन लौट गए लेकिन 19वें ओवर में 10 रन बनने के बाद गुजरात को आखिरी ओवर में महज 13 रनों की दरकार थी. मिलर ने आखिरी ओवर में एक छक्का और एक चौका जड़कर एक गेंद पहले ही टीम को जीत दिला दी.
गुजरात की खराब शुरुआत- इससे पहले चेन्नई के दिए 170 रनों का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. शुभमन गिल बिना खाता खोले पहले ही ओवर में आउट हो गए तो विजय शंकर भी बिना रन बनाए पारी के दूसरे ओवर में अपना विकेट गंवा बैठे. चौथे ओवर में जब अभिनव मनोहर (12) आउट हुए तो टीम का स्कोर 16 रन पर तीन विकेट था. इसके बाद डेविड मिलर ने मोर्चा संभाला लेकिन 8वें ओवर में मुकेश चौधरी ने साहा (11) का विकेट लेकर गुजरात की मुश्किलें बढ़ा दी.
मिलर के साथ कप्तान राशिद खान ने जमाया रंग- महज 48 रन पर 4 विकेट गिरने के बाद मिलर ने राहुल तेवतिया के साथ पारी को आगे बढ़ाया. मिलर ताबड़तोड़ रन बटोर रहे थे लेकिन 87 रन के कुल स्कोर पर तेवतिया भी महज 6 रन बनाकर उनका साथ छोड़ गए. इसके बाद हार्दिक पांड्या की जगह मैच में कप्तानी कर रहे राशिद खान ने मोर्चा संभाला और छठे विकेट के लिए मिलर के साथ मिलकर 70 रन जोड़े. ब्रावो की गेंद पर आउट होने से पहले राशिद खान ने 3 छक्के और 2 चौकों की मदद से महज 21 गेंद पर 40 रनों की कप्तानी पारी खेली.
-
💙🤩😅
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) April 17, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
2️⃣ wins in 4️⃣ days! #SeasonOfFirsts #AavaDe #GTvCSK pic.twitter.com/EEQQJz7zJZ
">💙🤩😅
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) April 17, 2022
2️⃣ wins in 4️⃣ days! #SeasonOfFirsts #AavaDe #GTvCSK pic.twitter.com/EEQQJz7zJZ💙🤩😅
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) April 17, 2022
2️⃣ wins in 4️⃣ days! #SeasonOfFirsts #AavaDe #GTvCSK pic.twitter.com/EEQQJz7zJZ
क्रिस जॉर्डन बने चेन्नई के लिए विलेन- चेन्नई की गेंदबाजों ने शुरुआत से ही मैच पर पकड़ बनाए रखी. ब्रावो सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए. ब्रावो ने 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट झटके वहीं मुकेश चौधरी और महीश थीकशाना ने पारी की शानदार शुरुआत की, मुकेश ने एक और महीश ने दो विकेट अपने नाम किए. रविंद्र जडेजा ने भी एक विकेट लिया लेकिन क्रिस जॉर्डन इस मैच सबसे महंगे साबित हुए. 18वें ओवर में 25 रन देने वाले जॉर्डन ने 3.5 ओवर में कुल 58 रन लुटाए.
चेन्नई ने जीता था टॉस- टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई ने पावरप्ले में दो विकेट खोकर 39 रन जोड़े. इस दौरान, रॉबिन उथप्पा (3) और मोईन अली (1) रन बनाकर जल्द ही आउट हो गए. इसके बाद, सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ और अंबाती रायडू ने पारी को आगे बढ़ाया. दोनों बल्लेबाजों ने 10 ओवरों में टीम के स्कोर को दो विकेट के नुकसान पर 66 पर पहुंचा दिया.
ऋतुराज और रायडू की जोड़ी ने संभाला- एक वक्त चेन्नई की टीम 5.2 ओवर में 32 रन बनाकर दो विकेट खो चुकी थी. इसके बाद रायडू ने ऋतुराज का साथ दिया और टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया. गायकवाड़ ने 37 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया तो दूसरी तरफ रायडू भी विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे. रायडू ने 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 31 गेंद में 46 रन बनाए. ऋतुराज और रायडू ने तीसरे विकेट के लिए 56 गेंदों पर 92 रन जोड़े. 15वें ओवर में जब रायडू पवेलियन लौटे तो टीम का स्कोर 124 रन था. ऋतुराज ने 48 गेंद में 73 रन बनाए, इस पारी में 5 चौके और 5 छक्के शामिल थे.
जडेजा की पारी ने दिया 170 रन का लक्ष्य- ऋतुराज 17वें ओवर में आउट हुए तो टीम का स्कोर 131 रन था, जिसके बाद शिवम दुबे और कप्तान रविंद्र जडेजा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और टीम के स्कोर को 169 रन तक पहुंचाया. 20वें ओवर में लॉकी फर्ग्यूसन की गेंदों पर जडेजा ने लगातार दो छक्के लगाकर कुल 17 रन बटोरे. जडेजा ने 12 गेंद पर 22 रन बनाए और शिवम दुबे ने आखिरी गेंद पर रन आउट होने से पहले 17 गेंद पर 19 रन बनाए और गुजरात टाइटंस को 170 रन का लक्ष्य दिया. गुजरात की ओर से अल्जारी जोसेफ ने दो, जबकि मोहम्मद शमी और यश दयाल ने एक-एक विकेट लिया.
प्वाइंट टेबल- इस जीत के साथ ही गुजरात टाइटंस 10 प्वाइंट के साथ प्वाइंट टेबल में टॉप (IPL 2022 Point Table) पर पहुंच गई है, गुजरात ने अब तक खेले गए अपने 6 में से 5 मुकाबलों में जीत हासिल की है. जबकि चेन्नई की ये 6 मैचों में 5वीं हार है. इस हार के साथ ही चेन्नई प्वाइंट टेबल में 9वें स्थान पर पहुंच गई है. प्वाइंट टेबल में मुंबई इंडियंस की टीम 6 मुकाबलों के बाद भी अपनी पहली जीत तलाश रही है और प्वाइंट टेबल में सबसे आखिरी पायदान पर है. गुजरात टाइटंस , लखनऊ सुपरजाइंट्स, रॉयल चैलेंजर बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद प्वाइंट टेबल की टॉप-4 टीमे हैं.
यह भी पढ़ें- आईपीएल 2022- PBKS vs SRH : हैदराबाद ने पंजाब को सात विकेट से रौंदा