अहमदाबाद: आईपीएल 2022 सीजन का 15वां फाइनल मैच राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. इस मैच से पहले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में IPL 2022 की क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन होगा. आखिरी बार साल 2019 के आईपीएल में क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन हुआ था. ये सेरेमनी कितनी बजे शुरू होगी और कौन-कौन से बॉलीवुड स्टार्स इसमें शिरकत करेंगे, आइए सब बताते हैं.
क्रिकेट फैंस को फाइनल मैच के धमाल के साथ आईपीएल की क्लोजिंग सेरेमनी का भी बेसब्री से इंतजार है. आईपीएल में तीन सीजन के बाद क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन होने जा रहा है. कोरोना महामारी की चलते पिछले तीन सीजन में इसका आयोजन नहीं हो सका था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्लोजिंग सेरेमनी 45 मिनट की होगी. वहीं, इस फाइनल मैच का समय 7:30 बजे से बढ़ाकर 8:00 बजे कर दिया गया है और टॉस 7:30 बजे होगा.
![IPL 2022 IPL 2022 Closing Ceremony IPL 2022 Guest List IPL 2022 Final GT Vs RR Gujarat Titans Rajasthan Royals GT Vs RR Dream 11 आईपीएल 2022 क्लोजिंग सेरेमनी रणवीर सिंह और एआर रहमान आईपीएल क्लोजिंग सेरेमनी में बॉलीवुड स्टार्स आईपीएल 2022 फाइनल खेल समाचार ipl latest News ipl today Match](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15417439_closing.jpg)
क्लोजिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के कई दिग्गज स्टार्स भी हिस्सा लेंगे. इसमें एक्टर रणवीर सिंह और संगीतकार एआर रहमान के नाम भी शामिल हैं. ये दोनों स्टार्स क्लोजिंग सेरेमनी में जलवा बिखेरने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला भी इस सेरेमनी में परफॉर्म करती दिखाई दे सकती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आमिर खान भी अपनी नई फिल्म के ट्रेलर के लॉन्च के लिए समारोह में मौजूद रहेंगे.
-
When there is @RanveerOfficial, there is nothing but oodles of energy. ⚡✨
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
How excited are you to witness Ranveer set the stage on fire at the #TATAIPL 2022 Final Closing Ceremony at the Narendra Modi Stadium, Ahmedabad❓ 🎆 🎆 https://t.co/uQE7SUWN8n
">When there is @RanveerOfficial, there is nothing but oodles of energy. ⚡✨
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2022
How excited are you to witness Ranveer set the stage on fire at the #TATAIPL 2022 Final Closing Ceremony at the Narendra Modi Stadium, Ahmedabad❓ 🎆 🎆 https://t.co/uQE7SUWN8nWhen there is @RanveerOfficial, there is nothing but oodles of energy. ⚡✨
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2022
How excited are you to witness Ranveer set the stage on fire at the #TATAIPL 2022 Final Closing Ceremony at the Narendra Modi Stadium, Ahmedabad❓ 🎆 🎆 https://t.co/uQE7SUWN8n
आईपीएल 2022 के फाइनल मैच में बीसीसीआई (BCCI) के उच्च-स्तरीय अधिकारी शामिल होंगे, जिसमें अध्यक्ष सौरव गांगुली, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, सचिव जय शाह, आईपीएल के अध्यक्ष बृजेश पटेल सहित अन्य शामिल होंगे. मैच में गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारी और राज्य के कुछ राजनीतिक हस्तियां भी शामिल हो सकती हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2022 Final: आज गुजरात और राजस्थान के बीच होगा खिताबी मुकाबला
आईपीएल में दिखेगा छऊ का रंग
झारखंड के विश्व प्रसिद्ध छऊ नृत्य का रंग इस बार आईपीएल में भी दिखेगा. आईपीएल 2022 के फाइनल मुकाबले में शानदार छऊ नृत्य की प्रस्तुति के लिए झारखंड के सरायकेला-खरसावां की टीम अहमदाबाद पहुंचकर अभ्यास पूरी कर चुकी है. सभी कलाकार ईचागढ़ प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव चोगा के रहने वाले हैं.
![IPL 2022 IPL 2022 Closing Ceremony IPL 2022 Guest List IPL 2022 Final GT Vs RR Gujarat Titans Rajasthan Royals GT Vs RR Dream 11 आईपीएल 2022 क्लोजिंग सेरेमनी रणवीर सिंह और एआर रहमान आईपीएल क्लोजिंग सेरेमनी में बॉलीवुड स्टार्स आईपीएल 2022 फाइनल खेल समाचार ipl latest News ipl today Match](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15417439_ceromaoy.jpg)
इनमें प्रभात कुमार महतो (नेतृत्वकर्ता), सुजान महतो, जगदीश चंद्र महतो, श्रवण गोप, सीताराम महतो, रामदेव महतो, गणेश महतो, सदानंद गोप, मंटू महतो और ललित महतो शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2022 Final: क्रिकेट की पिच पर 'शाह' कर सकते हैं सियासी बैटिंग!