हैदराबाद: IPL 2021 में आज का मैच विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जहां अंकतालिका में 18 अंक हासिल करने के लिए खेलेगी. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद इसमें अपने सम्मान की लड़ाई लड़ती दिखेगी. इस मुकाबले का नतीजा तो दोनों टीमों के बीच का खेल खत्म होने के बाद ही निकलेगा.
बता दें, कोहली की अगुवाई वाली आरसीबी प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली है, जबकि केन विलियमसन के नेतृत्व वाली एसआरएच अंतिम चार की दौड़ से काफी पहले बाहर हो चुकी है. बैंगलोर 12 मैचों में आठ जीत और चार हार के बाद प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है. उसके 16 अंक हैं. वहीं, हैदराबाद इतने ही मैचों में सिर्फ दो जीत दर्ज कर पाई है और चार अंक के साथ तालिका में सबसे नीचे आठवें नंबर पर है.
यह भी पढ़ें: IPL: ईशान के धमाके से मुंबई ने राजस्थान को दी मात, Playoff में पहुंचने की उम्मीद बरकरार
आरसीबी आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में अपना छठा मैच खेलने उतरेगी. टीम की दूसरे चरण में शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उसे लगातार दो मैच गंवाने पड़े थे. इसके बाद विराट सेना ने जबरदस्त वापसी की और जीत की हैट्रिक लगा दी.
बैंगलोर ने पिछले मैच में पंजाब किंग्स को छह विकेट से धूल चटाई थी और अब उसकी कोशिश हैदराबाद को हराकर जीत का चौका जमाने की फिराक में होगी. ऐसे में बैंगलोर की शीर्ष दो में पहुंचने की उम्मीदें भी बरकरार रहेगी.
यह भी पढ़ें: MS धोनी ने IPL से Retirement पर कही दिल की बात
वहीं, दूसरी ओर पहले चरण में निराशाजनक प्रदर्शन करने वाली एसआरएच की दूसरे चरण में भी किस्मत नहीं बदली. हैदराबाद ने यूएई चरण में अभी तक पांच मुकाबले खेले हैं और महज एक जीत अपने नाम की है. हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से मात दी थी. ऐसे में एसआरएच के पास खोने के लिए कुछ नहीं है और वो बाकी बचे दोनों मैच जीतकर सीजन का सकारात्मक अंत करने की कोशिश करेगी.
हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन
केन विलियमसन (कप्तान), जेसन रॉय, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा/मनीष पांडे, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक और सिद्धार्थ कौल.
बैंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन
विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, डेनियल क्रिश्चियन, जॉर्ज गार्टन/वानिंदु हसरंगा, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल.