ETV Bharat / sports

IPL 2022 Playoffs: आइए समझते हैं CSK प्लेऑफ में पहुंचेगी या नहीं

चेन्नई सुपर किंग्स की इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद 3.4 फीसदी है. यानी टीम अंतिम चार से बाहर है. उधर, कोलकाता नाइट राइडर्स की उम्मीदें प्लेऑफ में जाने की समाप्त हो गई हैं. गुजरात टाइटंस, लखनऊ सुपर जायंट्स, राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का अंतिम चार में पहुंचना तय है.

चेन्नई सुपर किंग्स  IPL 2022 Playoffs  आईपीएल 2022 प्लेऑफ  IPL 2022  आईपीएल 2022  खेल समाचार  Mumbai Indians  Cricket News In Hindi  Cricket News  ipl today news  ipl latest News  ipl News  आईपीएल की खबरें  क्रिकेट न्यूज  SRH  Rcb  Rajasthan Royals  Punjab Kings  Mumbai indians  Lucknow Super Giants
IPL 2022 Playoffs
author img

By

Published : May 9, 2022, 5:22 PM IST

हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में अब तक 55 लीग मैच खेले जा चुके हैं और महज 15 मुकाबले अभी बाकी हैं. लेकिन अभी तक ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि कौन सी चार टीमें प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई कर सकती हैं. फिलहाल, आइए आज इसी बात को समझते हैं.

आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस (MI) को छोड़ दें तो अभी भी प्लेऑफ में पहुंचने के लिए नौ टीमों के बीच जंग जारी है. भले ही गणितीय आंकड़ों के हिसाब से ही संभव हो, लेकिन मुंबई को छोड़कर हर टीम प्लेऑफ की रेस में हैं. इतना ही नहीं, एमआई टॉप 4 में तो जगह नहीं बना सकती, लेकिन पांचवें नंबर पर खत्म जरूर कर सकती है. मुंबई पहले आठ मैच हार गई थी और अब दो मैच जीत चुकी है.

वहीं, अगर एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की बात करें तो टीम के प्लेऑफ में पहुंचने के चांस अभी भी बरकरार है. दिल्ली के खिलाफ दमदार अंदाज में मुकाबला जीतने वाली सीएसके के पास अभी भी 3.4 फीसदी चांस प्लेऑफ में पहुंचने के हैं. सीएसके टॉप-4 या टॉप-3 में जगह बना सकती है, लेकिन इसके चांस बहुत कम हैं. हालांकि, इसके लिए पहले तो चेन्नई को अपने बाकी बचे तीन मैच हर हाल में जीतने होंगे.

बताते चलें, CSK ने 11 में से चार मैच जीत लिए हैं और टीम आईपीएल 2022 की अंक तालिका में आठ अंकों के साथ आठवें पायदान पर पहुंच गई है. ऐसे में अगर सीएसके बाकी बचे तीन मैच जीत लेती है तो चेन्नई के खाते में 14 अंक हो जाएंगे. इस तरह टीम के प्लेऑफ में पहुंचने के चांस होंगे. अगर चेन्नई के 14 अंक हो जाते हैं तो तीन और टीमें भी इन्हीं अंकों पर फिनिश करेंगी, लेकिन फिर नेट रन रेट की बात तय करेगी की कौन प्लेऑफ में पहुंचेगा और कौन नहीं.

फिलहाल, आईपीएल 2022 के प्लेऑफ में लखनऊ सुपर जाएंट्स और गुजरात टाइटंस का जाना तय लग रहा है. क्योंकि दोनों टीमें 16-16 अंक हासिल कर चुकी हैं. वहीं, राजस्थान रॉयल्स के खाते में 14 अंक हैं. इतने ही अंक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खाते में भी हैं. ऐसे में बाकी टीमों के पास प्लेऑफ में पहुंचने के चांस कम हैं. अगर चेन्नई और कोलकाता में कोई एक टीम अगर मुकाबला हार जाती है तो उसका सफर समाप्त हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: IPL Points Table: CSK की जीत के बाद बदला अंक तालिका का समीकरण

हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में अब तक 55 लीग मैच खेले जा चुके हैं और महज 15 मुकाबले अभी बाकी हैं. लेकिन अभी तक ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि कौन सी चार टीमें प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई कर सकती हैं. फिलहाल, आइए आज इसी बात को समझते हैं.

आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस (MI) को छोड़ दें तो अभी भी प्लेऑफ में पहुंचने के लिए नौ टीमों के बीच जंग जारी है. भले ही गणितीय आंकड़ों के हिसाब से ही संभव हो, लेकिन मुंबई को छोड़कर हर टीम प्लेऑफ की रेस में हैं. इतना ही नहीं, एमआई टॉप 4 में तो जगह नहीं बना सकती, लेकिन पांचवें नंबर पर खत्म जरूर कर सकती है. मुंबई पहले आठ मैच हार गई थी और अब दो मैच जीत चुकी है.

वहीं, अगर एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की बात करें तो टीम के प्लेऑफ में पहुंचने के चांस अभी भी बरकरार है. दिल्ली के खिलाफ दमदार अंदाज में मुकाबला जीतने वाली सीएसके के पास अभी भी 3.4 फीसदी चांस प्लेऑफ में पहुंचने के हैं. सीएसके टॉप-4 या टॉप-3 में जगह बना सकती है, लेकिन इसके चांस बहुत कम हैं. हालांकि, इसके लिए पहले तो चेन्नई को अपने बाकी बचे तीन मैच हर हाल में जीतने होंगे.

बताते चलें, CSK ने 11 में से चार मैच जीत लिए हैं और टीम आईपीएल 2022 की अंक तालिका में आठ अंकों के साथ आठवें पायदान पर पहुंच गई है. ऐसे में अगर सीएसके बाकी बचे तीन मैच जीत लेती है तो चेन्नई के खाते में 14 अंक हो जाएंगे. इस तरह टीम के प्लेऑफ में पहुंचने के चांस होंगे. अगर चेन्नई के 14 अंक हो जाते हैं तो तीन और टीमें भी इन्हीं अंकों पर फिनिश करेंगी, लेकिन फिर नेट रन रेट की बात तय करेगी की कौन प्लेऑफ में पहुंचेगा और कौन नहीं.

फिलहाल, आईपीएल 2022 के प्लेऑफ में लखनऊ सुपर जाएंट्स और गुजरात टाइटंस का जाना तय लग रहा है. क्योंकि दोनों टीमें 16-16 अंक हासिल कर चुकी हैं. वहीं, राजस्थान रॉयल्स के खाते में 14 अंक हैं. इतने ही अंक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खाते में भी हैं. ऐसे में बाकी टीमों के पास प्लेऑफ में पहुंचने के चांस कम हैं. अगर चेन्नई और कोलकाता में कोई एक टीम अगर मुकाबला हार जाती है तो उसका सफर समाप्त हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: IPL Points Table: CSK की जीत के बाद बदला अंक तालिका का समीकरण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.