शारजाह: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन का आज 35वां मुकाबला है. ये मैच शारजाह में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और विराट कोहली के नेतृत्व वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच है.
देवदत्त पड्डिकल (70) और कप्तान विराट कोहली (53) के दमदार बल्लेबाजी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को 157 रनों का लक्ष्य दिया. सीएसके के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
-
Looks like the pitch is slowing down. Time to put on a fight with the ball. 👊🏻#PlayBold #WeAreChallengers #IPL2021 #RCBvCSK pic.twitter.com/3CvKPd1KBp
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) September 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Looks like the pitch is slowing down. Time to put on a fight with the ball. 👊🏻#PlayBold #WeAreChallengers #IPL2021 #RCBvCSK pic.twitter.com/3CvKPd1KBp
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) September 24, 2021Looks like the pitch is slowing down. Time to put on a fight with the ball. 👊🏻#PlayBold #WeAreChallengers #IPL2021 #RCBvCSK pic.twitter.com/3CvKPd1KBp
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) September 24, 2021
आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 156 रन बनाए. सीएसके की ओर से ड्वेन ब्रावो ने तीन, शार्दुल ठाकुर ने दो जबकि दीपक चहर ने एक विकेट लिए.
यह भी पढ़ें: महिला क्रिकेट: रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 5 विकेट से हराया
इससे पहले, कप्तान कोहली और पड्डिकल ने आरसीबी को अच्छी शुरूआत दिलाई और दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 111 रनों की साझेदारी की. इस साझेदारी को ब्रावो ने कप्तान कोहली को आउट कर तोड़ा, जिन्होंने 41 गेंदों में छह चौकों और एक छक्के की मदद से 53 रन बनाए. इसके कुछ देर बाद नए बल्लेबाज के रुप में उतरे एबी डिविलयर्स (12) को शार्दुल ने आउट कर पवेलियन भेजा.
यह भी पढ़ें: देश को स्वर्ण पदक दिलाने वाली एथलीट मुफलिसी में जीने की मजबूर
पड्डिकल भी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए और वह भी 50 गेंदों में पांच चौकों और तीन छक्के की मदद से 70 रन बनाए. पड्डिकल का विकेट भी शार्दुल ने ही लिया. इसके बाद कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका, टिम डेविड (1), ग्लेन मैक्सवेल (11), हर्षल पटेल (3) और वनिंदु हसरंगा एक रन बनाकर नाबाद रहे.