अबू धाबी: सनराइजर्स हैदराबाद ने मंगलवार को आईपीएल-13 में शेख जायेद स्टेडियम में खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 15 रनों से हरा दिया. हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली के सामने 163 रनों का लक्ष्य रखा. दिल्ली 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 147 रन ही बना सकी.
दिल्ली की तरफ से शिखर धवन ने 34 रन, ऋषभ पंत ने 32 रन बनाए. शिमरन हेटमायेर ने 21 रनों का योगदान दिया.
हैदराबाद के लिए राशिद खान ने तीन विकेट लिए.
इससे पहले हैदराबाद ने जॉनी बेयरस्टो के 53 रन, डेविड वार्नर के 45 रनों की मदद से निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 162 रन बनाए.
बेयरस्टो ने अपनी पारी में 48 गेंदें खेली जिन पर दो चौके और एक पर छक्का मारा. वार्नर ने अपनी पारी में 33 गेंदें खेलते हुए तीन चौके और दो छक्के मारे. विलियम्सन ने भी अंत में 26 गेंदों पर 41 रन बनाए.
दिल्ली के लिए अमित मिश्रा और कागिसो रबाडा ने दो-दो विकेट लिए.
मैच में हैदराबाद के लिए तीन विकेट लेने वाले राशिद खान को 'मैन ऑफ द मैच' के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. हैदराबाद की इस सत्र में ये पहली जीत रही, जबकि दिल्ली की पहली हार.अंक तालिका में हैदराबाद अब छठे और दिल्ली दूसरे पायदान पर पहुंच गई है.