ETV Bharat / sports

भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ कोविड-19 से संक्रमित, नहीं जायेंगे दुबई - cricket news

भारत 28 अगस्त को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में अपने अभियान की शुरूआत करेगा. एशिया कप 27 अगस्त से यूएई में शुरु होगा. पहला मैच श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा. एशिया कप 2022 में कुल 13 मुकाबले खेले जाएंगे. फाइनल मैच 11 सितंबर को होगा.

Coach Rahul Dravid  Rahul Dravid infected with Covid 19  Indian team coach Rahul Dravid  एशिया कप  मुख्य कोच राहुल द्रविड़  राहुल द्रविड़ कोविड 19 से संक्रमित
Rahul Dravid
author img

By

Published : Aug 23, 2022, 11:45 AM IST

Updated : Aug 23, 2022, 1:58 PM IST

मुंबई: मुंबई: यूएई में एशिया कप (Asia Cup) टी-20 टूर्नामेंट में भारत के शुरूआती अभियान से पहले टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कोविड-19 (Covid-19) टेस्ट पॉजिटिव आया है. द्रविड़ 27 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप के लिए रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम के साथ दुबई नहीं जा पाएंगे. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की.

शाह ने जारी विज्ञप्ति में कहा, भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का टीम के एशिया कप 2022 के लिए यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) रवाना होने से पहले कोविड-19 के लिए किया गया रूटीन परीक्षण पॉजिटिव आया है. उन्होंने कहा, द्रविड़ अभी बीसीसीआई चिकित्सा टीम की निगरानी में हैं और उनमें मामूली लक्षण हैं. कोविड-19 की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर वह वापस टीम से जुड़ जाएंगे. अभी कुछ समय के लिए सहायक कोच पारस म्हाम्ब्रे टीम के प्रभारी होंगे लेकिन राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण को टीम के साथ दुबई भेजने का फैसला बाद में किया जाएगा.

टीम के अधिकतर खिलाड़ी मंगलवार की सुबह मुंबई से रवाना हुए जबकि उपकप्तान केएल राहुल, दीपक हुड्डा और रिजर्व खिलाड़ी अक्षर पटेल हरारे से वहां पहुंचेंगे. ये तीनों जिंबाब्वे के दौरे पर गई टीम का हिस्सा थे. भारत 28 अगस्त को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में अपने अभियान की शुरूआत करेगा, और पाकिस्तान के खिलाफ पिछले साल संयुक्त अरब अमीरात में आईसीसी टी-20 विश्व कप में 10 विकेट से हार का बदला लेना चाहेगा.

यह भी पढ़ें: भारत ने तीसरे वनडे में जिम्बाब्वे को 13 रन से हराया, सीरीज में किया क्लीन स्वीप

मुंबई: मुंबई: यूएई में एशिया कप (Asia Cup) टी-20 टूर्नामेंट में भारत के शुरूआती अभियान से पहले टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कोविड-19 (Covid-19) टेस्ट पॉजिटिव आया है. द्रविड़ 27 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप के लिए रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम के साथ दुबई नहीं जा पाएंगे. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की.

शाह ने जारी विज्ञप्ति में कहा, भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का टीम के एशिया कप 2022 के लिए यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) रवाना होने से पहले कोविड-19 के लिए किया गया रूटीन परीक्षण पॉजिटिव आया है. उन्होंने कहा, द्रविड़ अभी बीसीसीआई चिकित्सा टीम की निगरानी में हैं और उनमें मामूली लक्षण हैं. कोविड-19 की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर वह वापस टीम से जुड़ जाएंगे. अभी कुछ समय के लिए सहायक कोच पारस म्हाम्ब्रे टीम के प्रभारी होंगे लेकिन राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण को टीम के साथ दुबई भेजने का फैसला बाद में किया जाएगा.

टीम के अधिकतर खिलाड़ी मंगलवार की सुबह मुंबई से रवाना हुए जबकि उपकप्तान केएल राहुल, दीपक हुड्डा और रिजर्व खिलाड़ी अक्षर पटेल हरारे से वहां पहुंचेंगे. ये तीनों जिंबाब्वे के दौरे पर गई टीम का हिस्सा थे. भारत 28 अगस्त को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में अपने अभियान की शुरूआत करेगा, और पाकिस्तान के खिलाफ पिछले साल संयुक्त अरब अमीरात में आईसीसी टी-20 विश्व कप में 10 विकेट से हार का बदला लेना चाहेगा.

यह भी पढ़ें: भारत ने तीसरे वनडे में जिम्बाब्वे को 13 रन से हराया, सीरीज में किया क्लीन स्वीप

Last Updated : Aug 23, 2022, 1:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.