ETV Bharat / sports

शुभमन गिल ने करियर का पहला टेस्ट शतक लगाया - India vs bangladesh

भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चटग्राम में खेला जा रहा है. मुकाबले के तीसरे दिन के तीसरे सत्र में शुभमन गिल ने टेस्ट करियर का पहला शतक पूरा कर लिया है.

Shubman Gill  शुभमन गिल  India vs bangladesh  भारत और बांग्लादेश
Shubman Gill
author img

By

Published : Dec 16, 2022, 2:50 PM IST

Updated : Dec 16, 2022, 3:46 PM IST

नई दिल्ली : भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चटग्राम में खेला जा रहा है. आज मुकाबले का तीसरा दिन है. भारत ने पहले पारी में 404 रन बनाए थे. इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम ने 150 रन पर सिमट गई. इस मैच के दौरान शुभमन गिल ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक ठोक दिया.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2020 में टेस्ट डेब्यू करने वाले गिल ने अपने 12वें मैच में शतक ठोका है. बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के तीसरे दिन दूसरी पारी में चौका मारकर उन्होंने यह मुकाम हासिल किया. इस तरह भारत ने अब मेजबानों के खिलाफ अपना शिकंजा कस लिया है. शुभमन गिल दो बार एलबीडबल्यू फैसलों से बचे, हालांकि शतक लगाते ही बड़े शॉट के चक्कर में वह आउट हो गए. 152 गेंदों में 110 रन की पारी के दौरान 10 चौके और 3 छक्के लगाए.

इससे पहले टेस्ट क्रिकेट में गिल का सर्वाधिक स्कोर 91 था, जो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा में बनाया था. मैच की बात करें तो आज मुकाबले का तीसरा दिन है. भारत ने पहले पारी में 404 रन बनाए थे. इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम ने 150 रन पर सिमट गई. भारत ने दूसरी पारी 258 रन बनाकर घोषित की. अब बांग्लादेश के सामने 513 रन का लक्ष्य है. वहीं, भारत को जीत के लिए 10 विकेट की जरूरत है.

यह भी पढ़ें : पहला टेस्ट तीसरा दिन : पुजारा के शतक के बाद पारी घोषित, बांग्लादेश को 512 रनों का लक्ष्य

नई दिल्ली : भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चटग्राम में खेला जा रहा है. आज मुकाबले का तीसरा दिन है. भारत ने पहले पारी में 404 रन बनाए थे. इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम ने 150 रन पर सिमट गई. इस मैच के दौरान शुभमन गिल ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक ठोक दिया.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2020 में टेस्ट डेब्यू करने वाले गिल ने अपने 12वें मैच में शतक ठोका है. बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के तीसरे दिन दूसरी पारी में चौका मारकर उन्होंने यह मुकाम हासिल किया. इस तरह भारत ने अब मेजबानों के खिलाफ अपना शिकंजा कस लिया है. शुभमन गिल दो बार एलबीडबल्यू फैसलों से बचे, हालांकि शतक लगाते ही बड़े शॉट के चक्कर में वह आउट हो गए. 152 गेंदों में 110 रन की पारी के दौरान 10 चौके और 3 छक्के लगाए.

इससे पहले टेस्ट क्रिकेट में गिल का सर्वाधिक स्कोर 91 था, जो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा में बनाया था. मैच की बात करें तो आज मुकाबले का तीसरा दिन है. भारत ने पहले पारी में 404 रन बनाए थे. इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम ने 150 रन पर सिमट गई. भारत ने दूसरी पारी 258 रन बनाकर घोषित की. अब बांग्लादेश के सामने 513 रन का लक्ष्य है. वहीं, भारत को जीत के लिए 10 विकेट की जरूरत है.

यह भी पढ़ें : पहला टेस्ट तीसरा दिन : पुजारा के शतक के बाद पारी घोषित, बांग्लादेश को 512 रनों का लक्ष्य

Last Updated : Dec 16, 2022, 3:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.