ETV Bharat / sports

IND W vs AUS W Records : आज के मैच में ये नये रिकॉर्ड बनाकर चमक सकते हैं खिलाड़ी - Smriti Mandhana

IND W vs AUS W : महिला टी20 वर्ल्डकप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम का मुकाबला आज गुरुवार को होगा. आज का मैच काफी रोमांचक हो सकता है. इस मुकाबले में कुछ खिलाड़ी अपने नाम नया रिकॉर्ड बनाकर चमक सकते हैं.

Harmanpreet Kaur Smriti Mandhana
हरमनप्रीत कौर स्मृति मंधाना
author img

By

Published : Feb 23, 2023, 12:52 PM IST

नई दिल्ली : आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्डकप 2023 टूर्नामेंट का सेमीफाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होना है. इस मुकाबले पर सबकी निगाह टिकी रहने वाली हैं. यह मैच शाम 6:30 बजे केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेला जाएगा. आज के इस मुकाबले में दोनों टीमों के कुछ खिलाड़ी नए रिकॉर्ड बना सकते हैं. इसके चलते यह मैच काफी रोमांचक हो सकता है. भारतीय महिला टीम अपने पहले टी20 वर्ल्डकप के खिताब को हासिल करने के लिए कड़ी टक्कर दे सकती है. आज की दोनों टीमों के बीच टी20 वर्ल्डकप ट्रॉफी जीतने का बहुत बड़ा अंतर है. इस टूर्नामेंट में 5 बार टी20 वर्ल्डकप चैंपियन रही ऑस्ट्रेलिया से टीम इंडिया की कड़ी टक्कर होने जा रही है.

महिला टी20 वर्लडकप में भारतीय टीम की वाइस कैप्टन स्मृति मंधाना शानदार फॉर्म में चल रही हैं. मंधाना ने इस टूर्नामेंट में 3 मैच की तीन पारियों में 149 रनों का स्कोर बनाया है. विमेंस टी20 वर्ल्डकप 2023 में स्मृति मंधाना सबसे ज्याद रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. इसमें पहला नंबर इंग्लैंड की नेट सिवर का है. उन्होंने 4 मैचों की चार पारियों में कुल 176 रन बनाए हैं. वहीं, भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एलिसा हीली स्मृति मंधाना का रिकॉर्ड तोड़ सकती हैं. 2023 के इस इवेंट में एलिसा हीली ने तीन मैचों की 3 पारियों में 73 की औसत से 146 रन बनाए हैं.

स्मृति के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए एलिसा हीली को केवल 4 रनों की जरूरत है. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेन लैनिंग ने 90 बनाए हैं और उन्हें इंडिया की शेफाली वर्मा से आगे निकलने के लिए 4 रन बनाने होंगे. शेफाली वर्मा ने 4 मैचों की चार पारियों में 93 रन बनाए हैं. इंडिया की जेमिमाह रॉड्रिक्स ने 86 रन बनाए हैं अब उन्हें मेन लैनिंग को पीछे छोड़ने के लिए केवल 5 रन बनाने होंगे. टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 4 मैच खेले हैं. इन चार पारियों उन्होंने 66 रन स्कोर किए हैं. इसे तोड़ने के लिए ऑस्ट्रेलिया की ताहिला मैक्ग्रा को 2 रनों की जरूर है. ताहिला चार मैंचों की 2 पारियों में 32.50 के औसत से 65 रन स्कोर किए हैं.

पढ़ें- IND vs AUS Semifinal : भारतीय टीम के पास इतिहास रचने का मौका, आज जीत गए तो विश्व कप अपना

नई दिल्ली : आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्डकप 2023 टूर्नामेंट का सेमीफाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होना है. इस मुकाबले पर सबकी निगाह टिकी रहने वाली हैं. यह मैच शाम 6:30 बजे केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेला जाएगा. आज के इस मुकाबले में दोनों टीमों के कुछ खिलाड़ी नए रिकॉर्ड बना सकते हैं. इसके चलते यह मैच काफी रोमांचक हो सकता है. भारतीय महिला टीम अपने पहले टी20 वर्ल्डकप के खिताब को हासिल करने के लिए कड़ी टक्कर दे सकती है. आज की दोनों टीमों के बीच टी20 वर्ल्डकप ट्रॉफी जीतने का बहुत बड़ा अंतर है. इस टूर्नामेंट में 5 बार टी20 वर्ल्डकप चैंपियन रही ऑस्ट्रेलिया से टीम इंडिया की कड़ी टक्कर होने जा रही है.

महिला टी20 वर्लडकप में भारतीय टीम की वाइस कैप्टन स्मृति मंधाना शानदार फॉर्म में चल रही हैं. मंधाना ने इस टूर्नामेंट में 3 मैच की तीन पारियों में 149 रनों का स्कोर बनाया है. विमेंस टी20 वर्ल्डकप 2023 में स्मृति मंधाना सबसे ज्याद रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. इसमें पहला नंबर इंग्लैंड की नेट सिवर का है. उन्होंने 4 मैचों की चार पारियों में कुल 176 रन बनाए हैं. वहीं, भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एलिसा हीली स्मृति मंधाना का रिकॉर्ड तोड़ सकती हैं. 2023 के इस इवेंट में एलिसा हीली ने तीन मैचों की 3 पारियों में 73 की औसत से 146 रन बनाए हैं.

स्मृति के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए एलिसा हीली को केवल 4 रनों की जरूरत है. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेन लैनिंग ने 90 बनाए हैं और उन्हें इंडिया की शेफाली वर्मा से आगे निकलने के लिए 4 रन बनाने होंगे. शेफाली वर्मा ने 4 मैचों की चार पारियों में 93 रन बनाए हैं. इंडिया की जेमिमाह रॉड्रिक्स ने 86 रन बनाए हैं अब उन्हें मेन लैनिंग को पीछे छोड़ने के लिए केवल 5 रन बनाने होंगे. टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 4 मैच खेले हैं. इन चार पारियों उन्होंने 66 रन स्कोर किए हैं. इसे तोड़ने के लिए ऑस्ट्रेलिया की ताहिला मैक्ग्रा को 2 रनों की जरूर है. ताहिला चार मैंचों की 2 पारियों में 32.50 के औसत से 65 रन स्कोर किए हैं.

पढ़ें- IND vs AUS Semifinal : भारतीय टीम के पास इतिहास रचने का मौका, आज जीत गए तो विश्व कप अपना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.