ETV Bharat / sports

Ind Vs Eng 3rd T20: हार्दिक ने दी रोहित को गाली? एक्सपर्ट ने बताया सच

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टी-20 मैच से जुड़ा हार्दिक पंड्या का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनके द्वारा आपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल का दावा किया जा रहा है.

cricket news  IND Vs ENG T20  Hardik Pandya  Rohit Sharma  Hardik Pandya abuses Rohit Sharma  भारतीय क्रिकेट टीम  हार्दिक पंड्या  ऑल राउंडर  रोहित शर्मा
IND Vs ENG
author img

By

Published : Jul 11, 2022, 10:02 AM IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑल राउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या अक्सर अपने आक्रामक व्यवहार को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल ही रहा है. इस वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि हार्दिक पंड्या ने कप्तान रोहित शर्मा को गाली दी है.

दरअसल, हार्दिक का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद वह सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे हैं. इस वीडियो को देखकर हर कोई अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है. कई यूजर ने उनकी आलोचना भी की है और मैदान पर उनके इस व्यवहार के लिए उन्हें भला बुरा भी कह रहे हैं. हालांकि इस वायरल वीडियो का सच कुछ और ही है. वैसे तो वीडियो में ना तो आवाज से इसकी पुष्टि की जा सकती है और ना ही वह गाली देते नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG 3rd T20 : सूर्यकुमार का तूफानी शतक, भारत 17 रन से हारा

बता दें ट्विटर पर दावा किया जा रहा है कि पंड्या ने रोहित को मुकाबले के दौरान अपशब्द कहा. इस बीच कुछ लोगों ने दावा किया है कि जो आवाज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है वह डीआरएस लेने को लेकर विमर्श के दौरान की थी. उसी समय पंड्या ने रोहित से बात करते हुए अपशब्द का प्रयोग किया. इस वायरल वीडियो में उन्होंने ये गाली किसे दी यह साफ नहीं हो रहा है. इसे लेकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं.

इस वायरल वीडियो को लेकर कुछ सीनियर स्पोर्ट्स पर्सन ने हार्दिक के इस बर्ताव के पीछे की कहानी कुछ और ही बताई है. दरअसल, इस वीडियो की पूरी कहानी अन्य दावों से बिल्कुल अलग है. सीनियर स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट विक्रांत गुप्ता ने वीडियो के पीछे की कहानी बताते हुए कहा है कि हार्दिक ने रोहित को गाली नहीं दी है, बल्कि उस वक्त डीआरएस को लेकर बात हो रही थी. जिसमें हार्दिक बोल रहे थे कि डीआरएस के वक्त मेरी बात सुनो, क्योंकि मैं गेंदबाजी कर रहा हूं. इस वीडियो को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है.

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑल राउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या अक्सर अपने आक्रामक व्यवहार को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल ही रहा है. इस वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि हार्दिक पंड्या ने कप्तान रोहित शर्मा को गाली दी है.

दरअसल, हार्दिक का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद वह सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे हैं. इस वीडियो को देखकर हर कोई अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है. कई यूजर ने उनकी आलोचना भी की है और मैदान पर उनके इस व्यवहार के लिए उन्हें भला बुरा भी कह रहे हैं. हालांकि इस वायरल वीडियो का सच कुछ और ही है. वैसे तो वीडियो में ना तो आवाज से इसकी पुष्टि की जा सकती है और ना ही वह गाली देते नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG 3rd T20 : सूर्यकुमार का तूफानी शतक, भारत 17 रन से हारा

बता दें ट्विटर पर दावा किया जा रहा है कि पंड्या ने रोहित को मुकाबले के दौरान अपशब्द कहा. इस बीच कुछ लोगों ने दावा किया है कि जो आवाज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है वह डीआरएस लेने को लेकर विमर्श के दौरान की थी. उसी समय पंड्या ने रोहित से बात करते हुए अपशब्द का प्रयोग किया. इस वायरल वीडियो में उन्होंने ये गाली किसे दी यह साफ नहीं हो रहा है. इसे लेकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं.

इस वायरल वीडियो को लेकर कुछ सीनियर स्पोर्ट्स पर्सन ने हार्दिक के इस बर्ताव के पीछे की कहानी कुछ और ही बताई है. दरअसल, इस वीडियो की पूरी कहानी अन्य दावों से बिल्कुल अलग है. सीनियर स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट विक्रांत गुप्ता ने वीडियो के पीछे की कहानी बताते हुए कहा है कि हार्दिक ने रोहित को गाली नहीं दी है, बल्कि उस वक्त डीआरएस को लेकर बात हो रही थी. जिसमें हार्दिक बोल रहे थे कि डीआरएस के वक्त मेरी बात सुनो, क्योंकि मैं गेंदबाजी कर रहा हूं. इस वीडियो को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.