मुंबई : भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए एकमात्र टेस्ट में भारतीय महिला टीम ने 8 विकेट से जीत हासिल की है. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया से भारत में पहली बार टेस्ट में जीत हासिल की है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 219 रन ही बना सकी. उसके जवाब में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 406 रन बनाए. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया मात्र 74 रन की की लीड ही बना सकी. जिसको भारतीय टीम ने 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया. भारत की इस जीत कई खिलाड़ियों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया.
-
That winning feeling!@mandhana_smriti 🤝 @ImHarmanpreet #TeamIndia | #INDvAUS | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/zgvbLwmxSn
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">That winning feeling!@mandhana_smriti 🤝 @ImHarmanpreet #TeamIndia | #INDvAUS | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/zgvbLwmxSn
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 24, 2023That winning feeling!@mandhana_smriti 🤝 @ImHarmanpreet #TeamIndia | #INDvAUS | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/zgvbLwmxSn
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 24, 2023
स्नेह राना
भारतीय टीम की शानदार गेंदबाज स्नेहा राना ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने मैच की पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में 4 विकेट हासिल किए. राना ने पहली पारी में 22.4 ओवर में 2.47 की इकोनॉमी से 56 रन दिए. दूसरी पारी में भी अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखते हुए उन्होंने 22 ओवर में 2.86 की इकोनॉमी से 63 रन देकर 4 विकेट हासिल किए. पहली पारी में जहां उन्होंने तहलिया मैकग्रा, अलाना किंग और लौरेन चेतले को आउट किया तो वहीं दूसरी पारी में फोबे लिचफील्ड, एलिसे पेरी, अनाबेल सुदरलैंड और अलाना किंग के विकेट हासिल किए.
-
𝙒𝙄𝙉𝙉𝙀𝙍𝙎! 🏆#TeamIndia | #INDvAUS | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/BhE0fNDSIb
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">𝙒𝙄𝙉𝙉𝙀𝙍𝙎! 🏆#TeamIndia | #INDvAUS | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/BhE0fNDSIb
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 24, 2023𝙒𝙄𝙉𝙉𝙀𝙍𝙎! 🏆#TeamIndia | #INDvAUS | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/BhE0fNDSIb
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 24, 2023
पूजा वस्त्राकर
भारत की गेंदबाज पूजा वस्त्राकर ने भी मैच की पहली पारी में शानदार 4 विकेट झटके थे. वस्त्राकर ने बेथ मूनी, एलिसे पेरी, अनाबेल सुदरलैंड एशले गार्डनर, के विकेट झटके थे. उन्होंने 16 ओवर में 3.31 की स्ट्राइक रेट से 53 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे.
स्मृति मंधाना
भारत की स्टार महिला खिलाडी स्मृति मंधाना ने भी इस मैच में कमाल का प्रदर्शन किया. पहली पारी में उन्होंने 106 गेंदों 69.81 की स्ट्राइक रेट से 74 रन की शानदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 12 चौके लगाए. वहीं दूसरी पारी में उन्होंने नाबाद 61 गेंदों में 38 रन की पारी खेली. जिसमें 6 चौके शामिल थे.
दीप्ती शर्मा
भारत की बेहतरीन हरफनमौला बल्लेबाज दीप्ती शर्मा को इस मैच की सिर्फ एक पारी में बल्लेबाजी करने का मौका मिला. पहली पारी में उन्होंने 171 गेंदों में 45.61 का स्ट्राइक रेट से 78 रन की शानदार पारी खेली थी. जिसमें नौं चौके शामिल थे. इस दौरान दीप्ती शर्मा ने एक भी छक्का नहीं लगाया. साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में दो शानदार विकेट भी हासिल की थी.