मुंबई : भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीमों के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम 10 विकेट खोकर 219 रन ही बना पाई. मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेले जा रहे इस एकमात्र टेस्ट मैच के पहले दिन पूजा वस्त्राकर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 56 रन देकर विपक्षी टीम के चार विकेट झटके. पूजा ने पहली पारी में 16 ओवर में 3.31 की इकोनॉमी के साथ 53 रन दिए. जिसमें उन्होंने दो मेडेन ओवर भी फेंके.
-
𝗠. 𝗢. 𝗢. 𝗗! 🙌 🤗#TeamIndia Raring to 𝗚𝗢 in Session 2! 👏 👏
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Follow the Match ▶️ https://t.co/8qTsM8XSpd #TeamIndia | #INDvAUS | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/mbERjsIyML
">𝗠. 𝗢. 𝗢. 𝗗! 🙌 🤗#TeamIndia Raring to 𝗚𝗢 in Session 2! 👏 👏
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 21, 2023
Follow the Match ▶️ https://t.co/8qTsM8XSpd #TeamIndia | #INDvAUS | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/mbERjsIyML𝗠. 𝗢. 𝗢. 𝗗! 🙌 🤗#TeamIndia Raring to 𝗚𝗢 in Session 2! 👏 👏
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 21, 2023
Follow the Match ▶️ https://t.co/8qTsM8XSpd #TeamIndia | #INDvAUS | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/mbERjsIyML
वस्त्राकर ने दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर अपना पहला विकेट लिया उन्होंने ऐलिसे पेरी को राना केल हाथों कैच कराया. जिन्होंने 2 गेंदों में 4 रन बनाए. उसके बाद उन्होंने 29 ओवर की अंतिम गेंद पर 40 रन के निजी स्कोर पर बेथ मूनी का विकेट हासिल किया. जो 94 गेंदों में 40 रन पर खेल रही थी. वस्त्राकर ने बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखते हुए पारी के 51 वे ओवर में एनाबेल सदरलैंड को एलबीडबल्यू आउट किया. अपने अगले ही ओवर में पूजा ने एशले गाार्डनर को भी कैच आउट कराकर चलता किया.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम के अन्य गेंदबाजों के प्रदर्शन की बात करें तो भारतीय स्पिन गेंदबाज स्नेहा राना ने 22.4 ओवर में 56 रन देकर तीन विकेट हासिल किए. इस दौरान राना ने कुल 2.47 की इकोनॉमी से रन दिया. उन्होंने तहलिया मैकग्रा (50) अलाना किंग (5) और लौरेन चेतले (6) का विकेट हासिल किया.