नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच में शुक्रवार को भारत को नौ विकेट से हरा दिया. इसी के साथ कंगारू टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है. भारत का मामला फंस गया है. ऑस्ट्रेलिया डब्ल्यूटीसी टेबल में नंबर-1 पर तो टीम इंडिया दूसरे नंबर पर है. तीसरे पायदान पर काबिज श्रीलंका भी फाइनल की रेस में है. श्रीलंका को अंतिम सीरीज न्यूजीलैंड से खेलनी है. बता दें कि डब्ल्यूटीसी 2023 का फाइनल मुकाबला 7 से 11 जून 2023 तक द ओवल में खेला जाएगा. आईसीसी ने 12 जून को रिजर्व डे रखा है.
-
#WTC23 Final bound 🏆
— ICC (@ICC) March 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Congratulations Australia. See you in June! 👋 pic.twitter.com/H2YdaWPzYV
">#WTC23 Final bound 🏆
— ICC (@ICC) March 3, 2023
Congratulations Australia. See you in June! 👋 pic.twitter.com/H2YdaWPzYV#WTC23 Final bound 🏆
— ICC (@ICC) March 3, 2023
Congratulations Australia. See you in June! 👋 pic.twitter.com/H2YdaWPzYV
यह भी पढ़ें: IND vs AUS 3rd Test : ऑस्ट्रेलिया ने तीसरा टेस्ट मैच 9 विकेट से जीता
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 9 टीमों के बीच खेला जाता है यह एक ग्लोबल टूर्नामेंट है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल दो साल बाद खेला जाता है. इस दौरान इन 9 टीमों को तीन सीरीज घर पर और इतनी ही सीरीज विदेश में खेलनी होती हैं. डब्ल्यूटीसी पहली बार 2019-21 में हुई थी. यह इस प्रतियोगिता का पहला सीजन था जिसका फाइनल न्यूजीलैंड ने जीता था.