नई दिल्ली : भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में भारत ने जीत हासिल की है. भारत सीरीज में 2-0 बढ़त बना ली है. ऑस्ट्रेलिया का दूसरी पारी 31.1 ओवर में 113 रनों पर समाप्त हो गई थी. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के 114 रन के लक्ष्य को चार विकेट खोकर पूरा कर लिया. भारत ने 118 रन बनाए. चेतेश्वर पुजारा ने 31 और केएस भरत ने 23 रनों की नाबाद पारी खेली.
-
The Border-Gavaskar Trophy stays with India 🏆
— ICC (@ICC) February 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
The hosts go 2-0 up against with a comprehensive win in Delhi 👊#WTC23 | #INDvAUS | 📝 https://t.co/HS93GIyEwS pic.twitter.com/xI0xvh2vOm
">The Border-Gavaskar Trophy stays with India 🏆
— ICC (@ICC) February 19, 2023
The hosts go 2-0 up against with a comprehensive win in Delhi 👊#WTC23 | #INDvAUS | 📝 https://t.co/HS93GIyEwS pic.twitter.com/xI0xvh2vOmThe Border-Gavaskar Trophy stays with India 🏆
— ICC (@ICC) February 19, 2023
The hosts go 2-0 up against with a comprehensive win in Delhi 👊#WTC23 | #INDvAUS | 📝 https://t.co/HS93GIyEwS pic.twitter.com/xI0xvh2vOm
भारत की दूसरी पारी
केएल राहुल दूसरी पारी में भी बड़ा स्कोर नहीं कर पाए. उन्हें नाथन लियोन ने एक रन पर चलता कर दिया. राहुल ने तीन गेंदों का सामना किया. चेतेश्वर पुजारा ने 31 और केएस भरत ने 23 रनों की नाबाद पारी खेली. वहीं, कप्तान रोहित शर्मा ने 31, विराट कोहली ने 20 और श्रेयस अय्यर ने 12 रन बनाए. नाथन लियोन ने दो और टॉड मर्फी और एलेक्स केरी ने 1-1 विकेट लिया.
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी
आर अश्विन ने तीन विकेट चटकाए हैं. अश्विन ने ट्रेविस हेड को विकेटकीपर केएस भरत के हाथ कैच करवाया. हेड ने 46 गेंद पर 43 रन बनाए थे. उन्होंने पारी के दौरान छह चौके और एक छक्का लगाया. हेड पहली पारी में मोहम्मद शमी का शिकार हुए थे. उन्होंने 30 गेंदों पर 12 रन जड़े थे. पारी के दौरान उन्होंने एक चौका और एक छक्का लगाया था. हेड के बाद स्टिव स्मिथ ( 9 ) को भी अश्विन ने चलता कर दिया. स्मिथ एलबीडब्ल्यू आउट हुए. अश्विन ने मैट रेनशॉ ( 2 ) को भी सस्ते में निपटा दिया.
जडेजा ने 7 विकेट झटके
रवींद्र जडेजा ने 7 विकेट लिये. जडे़जा ने मैच की दूसरी पारी में भी उस्मान ख्वाजा को पवेलियन भेजा. ख्वाजा ने 13 गेंद पर 6 रन बनाए. उन्होंने एक चौका भी जड़ा. ख्वाजा के बाद जडेजा ने मार्नस लाबुशेन ( 35 ), पीटरहैंड्स कोंब ( 0 ) और कप्तान पैट कमिंस ( 0 ), एलेक्स केरी ( 7 ), नाथन लियोन ( 8 ) और मैथ्यू कुहेनमैन ( 0 ) को आउट किया. टॉड मर्फी ( 3 ) नाबाद रहे.
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी
पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 263 रन बनाए. उस्मान ख्वाजा ने 125 गेंदों पर 81 रन बनाए. वहीं, पीटरहैंड्सकोंब ने 72 रनों की नाबाद पारी खेली थी. डेविड वॉर्नर 15, मार्नस लाबुशेन ने 18, स्टिव स्मिथ शून्य, ट्रेविस हेड 12, एलेक्स केरी शून्य, पैट कमिंस 33, टॉड मर्फी शून्य नाथन लियोन 10, मैथ्यू कुहेनमन 6 रन बनाकर आउट हुए थे.
इसे भी पढ़ें- IND vs AUS 2nd test : 100वें टेस्ट में शून्य पर आउट हुए चेतेश्वर पुजारा के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड
भारत की पहली पारी
मैच के दूसरे दिन भारत की पहली पारी 262 रन पर सिमट गई थी. ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा 74 रन बनाए थे. विराट कोहली अपने होम ग्राउंड पर अर्धशतक भी पूरा नहीं कर सके. कोहली ने 44 रन बनाए. कप्तान रोहित शर्मा ने 32, केएल राहुल 17, चेतेश्वर पुजारा शून्य, श्रेयस अय्यर 4, रवींद्र जडेजा 26, केएस भरत 6, रविचंद्रन अश्विन 37, मोहम्मद शमी 2 और मोहम्मद सिराज 1 रन बना कर नाबाद रहे .