ETV Bharat / sports

मैनचेस्टर का बदला मुंबई में लेगी टीम इंडिया, 2019 वर्ल्ड कप में कीवियों ने सेमीफाइनल में दी थी मात - भारत बनाम न्यूजीलैंड सेमीफाइनल

टीम इंडिया इस बार की तरह साल 2019 में भी टेबल टॉपर थी और न्यूजीलैंड की टीम प्वाइंट टेबल में इस बार की ही तरह चौथे नंबर पर थी. दोनों टीमों के बीच 2019 में भी वर्ल्डकप का पहला सेमीफाइनल खेला गया था. तब टीम इंडिया को हार मिली थी, इस बार टीम इंडिया 2019 का बदला लेने उतरेगी. जानिये दोनों टीमों का एक दूसरे के खिलाफ कैसा है प्रदर्शन.

भारत बनाम न्यूजीलैंड
भारत बनाम न्यूजीलैंड
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 14, 2023, 3:10 PM IST

हैदराबाद : 9 और 10 जुलाई 2019 को इंग्लैंड में हुए क्रिकेट विश्व कप का पहला सेमीफाइनल मैनचेस्टर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था. बारिश के बीच 2 दिन तक चले मैच में न्यूजीलैंड को सिर्फ 239 पर समेट कर टीम इंडिया और उनके फैन्स को फाइनल में पहुंचने का पूरा विश्वास था. लेकिन विराट कोहली की अगुवाई में टीम 221 रन पर ढेर हो गई और 18 रन से मैच हार गई. इस तरह 2019 में भारतीय टीम और फैन्स की उम्मीदों पर पानी फिर गया.

विश्व कप में दोनों टीमों का प्रदर्शन
विश्व कप में दोनों टीमों का प्रदर्शन

चार साल बाद वर्ल्ड कप 2023 का कारवां भी सेमीफाइनल तक पहुंच चुका है. जहां 15 नवंबर को वही दोनों टीमें विश्व कप का सेमीफाइल खेलेंगी. 2019 में मैनचेस्टर था और 2023 में मुंबई का वानखेड़े होगा. जहां टीम इंडिया कीवियों से पिछले वर्ल्ड कप का हिसाब बराबर करना चाहेगी.

टेबल टॉपर टीम इंडिया- टीम इंडिया ने इस वर्ल्ड कप में शानदार खेल दिखाया है और वो अपने सभी 9 लीग मैच जीतकर 18 प्वाइंट के साथ टॉप पर है. वहीं शुरुआती मैचों में अच्छा खेल दिखाने के बाद लड़खड़ती दिखे कीवियों ने भी सेमीफाइनल में जगह बनाई है. 9 में से 5 मुकाबले जीतकर न्यूजीलैंड 10 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल में चौथे नंबर पर है. वैसे दिलचस्प बात ये है कि 2019 विश्व कप में भी टीम इंडिया टेबल टॉपर थी और तब टीम ने 9 में से 7 मैच जीतकर 15 प्वाइंट के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. वहीं न्यूज़ीलैंड 2019 में भी चौथे स्थान पर थी और 9 में से 5 मैच जीतकर 11 अंकों के साथ चौथे नंबर पर थी. 2019 और 2023 दोनों ही विश्व कप में पाकिस्तान 5वें नंबर पर रही और न्यूजीलैंड की टीम का सेमीफाइनल का टिकट पाकिस्तान के परफॉर्मेंस पर निर्भर रहा.

वर्ल्ड कप में India vs New Zealand- इन दोनों टीमों की वर्ल्ड कप में अब तक 10 बार भिड़ंत हुई है. जिसमें से 4 बार भारतीय टीम को जीत मिली है और 5 बार न्यूज़ीलैंड की टीम ने बाजी मारी है. 2019 विश्व कप में दोनों टीमों के बीच लीग मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था. वैसे इस बार के वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने अब तक एक भी मुकाबला नहीं हारा है. न्यूजीलैंड को भी भारतीय टीम ने लीग मुकाबले में 4 विकेट से हराया था.

विश्व कप में कौन कब जीता
विश्व कप में कौन कब जीता
साल 1975 से शुरू हुए क्रिकेट विश्व कप का ये 13वां एडिशन चल रहा है. अब तक 8 विश्व कप में भारत और न्यूज़ीलैंड की टक्कर हुई है. 2023 विश्व कप में दोनों टीमों की दूसरी टक्कर होगी, इससे पहले 1987 और 2019 विश्वकप में दोनों टीमों का दो बार आमना सामना हुआ था. 1987 में दोनों मैच भारतीय टीम ने जीते और 2019 में एक मैच बारिश की भेंट चढ़ा जबकि दूसरी बार जब सेमीफाइनल में टक्कर हुई तो न्यूजीलैंड ने भारत को हरा दिया था. 2003 विश्वकप में भी टीम इंडिया ने कीवियों को मात दी थी. इसके अलावा 1975, 1979, 1992, 1999 और 2019 विश्वकप के मुकाबले न्यूजीलैंड ने जीते थे.

सर्वाधिक और सबसे कम स्कोर- दोनों टीमों के बीच खेले गए विश्व कप मुकाबलों में न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ सर्वाधिक 273 रन बनाए थे जबकि टीम इंडिया ने 274 रन बनाकर मैच जीता था. ये मुकाबला दोनों टीमों के बीच मौजूदा विश्व कप में ही धर्मशाला में खेला गया था. वहीं भारतीय टीम का विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे कम स्कोर 182 रन था जबकि कीवियों ने भारत के खिलाफ सबसे कम स्कोर 146 रहा.

विश्व कप मुकाबलों में दोनों टीमों के बीच बना स्कोर
विश्व कप मुकाबलों में दोनों टीमों के बीच बना स्कोर

वानखेड़े में दोनों टीमों का प्रदर्शन- 15 नवंबर को न्यूजीलैंड और भारत की टक्कर मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगी. इस ग्राउंड में न्यूजीलैंड और टीम इंडिया दोनों का प्रदर्शन अच्छा रहा है. भारतीय टीम ने वानखेड़े में 21 मुकाबले खेले हैं जबकि न्यूजीलैंड ने 3 मैच खेले हैं. भारतीय टीम ने 12 मैच जीते हैं जबकि 9 मैच हारे हैं. वहीं कीवियों ने 2 मुकाबले जीते हैं. इस ग्राउंड पर टीम इंडिया ने 5 मैच पहले बैटिंग करते हुए जबकि 7 मुकाबले चेज़ करते हुए जीते हैं. वहीं न्यूजीलैंड ने एक मैच पहले बैटिंग करते हुए और एक मैच लक्ष्य का पीछा करते हुए जीता है. वहीं इस मैदान पर भारतीय टीम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 357 रन है, जबकि न्यूजीलैंड की टीम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 358 रन है. वहीं इस ग्राउंड पर टीम इंडिया का सबसे कम स्कोर 165 और न्यूजीलैंड का 153 रन रहा है.

भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे मुकाबले
भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे मुकाबले

वनडे मैचों में किसका पलड़ा भारी- भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 117 मुकाबले खेले गए हैं. इनमें से 59 मुकाबले भारतीय टीम ने जीते, जबकि न्यूजीलैंड को 50 मैचों में जीत मिली है. दोनों टीमों के बीच एक वनडे मैच टाई रहा जबकि 7 मुकाबले रद्द हुए हैं.

यह भी पढ़ें : सेमीफाइनल मैचों के लिए 'रिजर्व डे' घोषित, जानिए कितनी है विश्व कप विजेता और उपविजेता की इनाम राशि

हैदराबाद : 9 और 10 जुलाई 2019 को इंग्लैंड में हुए क्रिकेट विश्व कप का पहला सेमीफाइनल मैनचेस्टर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था. बारिश के बीच 2 दिन तक चले मैच में न्यूजीलैंड को सिर्फ 239 पर समेट कर टीम इंडिया और उनके फैन्स को फाइनल में पहुंचने का पूरा विश्वास था. लेकिन विराट कोहली की अगुवाई में टीम 221 रन पर ढेर हो गई और 18 रन से मैच हार गई. इस तरह 2019 में भारतीय टीम और फैन्स की उम्मीदों पर पानी फिर गया.

विश्व कप में दोनों टीमों का प्रदर्शन
विश्व कप में दोनों टीमों का प्रदर्शन

चार साल बाद वर्ल्ड कप 2023 का कारवां भी सेमीफाइनल तक पहुंच चुका है. जहां 15 नवंबर को वही दोनों टीमें विश्व कप का सेमीफाइल खेलेंगी. 2019 में मैनचेस्टर था और 2023 में मुंबई का वानखेड़े होगा. जहां टीम इंडिया कीवियों से पिछले वर्ल्ड कप का हिसाब बराबर करना चाहेगी.

टेबल टॉपर टीम इंडिया- टीम इंडिया ने इस वर्ल्ड कप में शानदार खेल दिखाया है और वो अपने सभी 9 लीग मैच जीतकर 18 प्वाइंट के साथ टॉप पर है. वहीं शुरुआती मैचों में अच्छा खेल दिखाने के बाद लड़खड़ती दिखे कीवियों ने भी सेमीफाइनल में जगह बनाई है. 9 में से 5 मुकाबले जीतकर न्यूजीलैंड 10 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल में चौथे नंबर पर है. वैसे दिलचस्प बात ये है कि 2019 विश्व कप में भी टीम इंडिया टेबल टॉपर थी और तब टीम ने 9 में से 7 मैच जीतकर 15 प्वाइंट के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. वहीं न्यूज़ीलैंड 2019 में भी चौथे स्थान पर थी और 9 में से 5 मैच जीतकर 11 अंकों के साथ चौथे नंबर पर थी. 2019 और 2023 दोनों ही विश्व कप में पाकिस्तान 5वें नंबर पर रही और न्यूजीलैंड की टीम का सेमीफाइनल का टिकट पाकिस्तान के परफॉर्मेंस पर निर्भर रहा.

वर्ल्ड कप में India vs New Zealand- इन दोनों टीमों की वर्ल्ड कप में अब तक 10 बार भिड़ंत हुई है. जिसमें से 4 बार भारतीय टीम को जीत मिली है और 5 बार न्यूज़ीलैंड की टीम ने बाजी मारी है. 2019 विश्व कप में दोनों टीमों के बीच लीग मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था. वैसे इस बार के वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने अब तक एक भी मुकाबला नहीं हारा है. न्यूजीलैंड को भी भारतीय टीम ने लीग मुकाबले में 4 विकेट से हराया था.

विश्व कप में कौन कब जीता
विश्व कप में कौन कब जीता
साल 1975 से शुरू हुए क्रिकेट विश्व कप का ये 13वां एडिशन चल रहा है. अब तक 8 विश्व कप में भारत और न्यूज़ीलैंड की टक्कर हुई है. 2023 विश्व कप में दोनों टीमों की दूसरी टक्कर होगी, इससे पहले 1987 और 2019 विश्वकप में दोनों टीमों का दो बार आमना सामना हुआ था. 1987 में दोनों मैच भारतीय टीम ने जीते और 2019 में एक मैच बारिश की भेंट चढ़ा जबकि दूसरी बार जब सेमीफाइनल में टक्कर हुई तो न्यूजीलैंड ने भारत को हरा दिया था. 2003 विश्वकप में भी टीम इंडिया ने कीवियों को मात दी थी. इसके अलावा 1975, 1979, 1992, 1999 और 2019 विश्वकप के मुकाबले न्यूजीलैंड ने जीते थे.

सर्वाधिक और सबसे कम स्कोर- दोनों टीमों के बीच खेले गए विश्व कप मुकाबलों में न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ सर्वाधिक 273 रन बनाए थे जबकि टीम इंडिया ने 274 रन बनाकर मैच जीता था. ये मुकाबला दोनों टीमों के बीच मौजूदा विश्व कप में ही धर्मशाला में खेला गया था. वहीं भारतीय टीम का विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे कम स्कोर 182 रन था जबकि कीवियों ने भारत के खिलाफ सबसे कम स्कोर 146 रहा.

विश्व कप मुकाबलों में दोनों टीमों के बीच बना स्कोर
विश्व कप मुकाबलों में दोनों टीमों के बीच बना स्कोर

वानखेड़े में दोनों टीमों का प्रदर्शन- 15 नवंबर को न्यूजीलैंड और भारत की टक्कर मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगी. इस ग्राउंड में न्यूजीलैंड और टीम इंडिया दोनों का प्रदर्शन अच्छा रहा है. भारतीय टीम ने वानखेड़े में 21 मुकाबले खेले हैं जबकि न्यूजीलैंड ने 3 मैच खेले हैं. भारतीय टीम ने 12 मैच जीते हैं जबकि 9 मैच हारे हैं. वहीं कीवियों ने 2 मुकाबले जीते हैं. इस ग्राउंड पर टीम इंडिया ने 5 मैच पहले बैटिंग करते हुए जबकि 7 मुकाबले चेज़ करते हुए जीते हैं. वहीं न्यूजीलैंड ने एक मैच पहले बैटिंग करते हुए और एक मैच लक्ष्य का पीछा करते हुए जीता है. वहीं इस मैदान पर भारतीय टीम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 357 रन है, जबकि न्यूजीलैंड की टीम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 358 रन है. वहीं इस ग्राउंड पर टीम इंडिया का सबसे कम स्कोर 165 और न्यूजीलैंड का 153 रन रहा है.

भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे मुकाबले
भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे मुकाबले

वनडे मैचों में किसका पलड़ा भारी- भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 117 मुकाबले खेले गए हैं. इनमें से 59 मुकाबले भारतीय टीम ने जीते, जबकि न्यूजीलैंड को 50 मैचों में जीत मिली है. दोनों टीमों के बीच एक वनडे मैच टाई रहा जबकि 7 मुकाबले रद्द हुए हैं.

यह भी पढ़ें : सेमीफाइनल मैचों के लिए 'रिजर्व डे' घोषित, जानिए कितनी है विश्व कप विजेता और उपविजेता की इनाम राशि
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.