लखनऊ : विश्वकप 2023 में भाग लेने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार शाम लखनऊ पहुंची. पहले भारतीय टीम के पहुंचने (Indian cricket team reached Lucknow) का समय तीन बजे था, लेकिन विमान विलंब होने की वजह से टीम भारत के लखनऊ पहुंचने के समय में परिवर्तन किया गया, टीम करीब 8:30 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंची. वहीं इंग्लैंड की टीम बेंगलुरु में श्रीलंका के खिलाफ मैच खेलकर 27 अक्टूबर को लखनऊ पहुंचेगी.
बता दें कि लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भारत व इंग्लैंड के बीच 29 अक्टूबर को मैच खेला जाना है. टीम भारत के एयरपोर्ट पहुंचने से पहले सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. सीआईएसएफ के अलावा उत्तर प्रदेश पुलिस के जवान तथा एटीएस की टीम खिलाडियों की सुरक्षा में तैनात किये गये थे. खिलाडियों को एयरपोर्ट से निकलकर बस तक जाने के लिए सुरक्षा घेरा बनाया गया. एयरपोर्ट से निकलकर खिलाड़ी होटल के लिए रवाना हुए. आज रात विश्राम करने के बाद टीम गुरुवार से इकाना स्टेडियम में प्रैक्टिस करेगी. टीम भारत विश्वकप में हुए अपने सभी मुकाबले जीत चुकी है, जिससे टीम के खिलाड़ी उत्साह से लबरेज हैं, जहां तक इंग्लैंड की बात की जाए तो यह विश्वकप में अफगानिस्तान जैसी नई टीम ने इंग्लैंड को पटखनी दी. लखनऊ के इकाना स्टेडियम में इग्लैंड पहली बार कोई अन्तरराष्ट्रीय मैच खेलेगी, जबकि भारत की टीम इस मैदान पर कई मैच पहले भी खेल चुकी है.
भारतीय क्रिकेट टीम 8:00 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंची. सुरक्षा व्यवस्था कड़ी होने के कारण ज्यादातर फैंस को सुरक्षा घेरा के बाहर ही खड़ा किया गया, वहीं कुछ फैंस एयरपोर्ट परिसर में मौजूद रहे. उन्हीं में से एक वत्सल सिंह ने सूर्यकुमार यादव से ऑटोग्राफ के लिए कहा तो सूर्यकुमार यादव ने उनकी शर्ट पर ऑटो ग्राफ दिया. सूर्यकुमार यादव का ऑटोग्राफ प्रकार वत्सल सिंह काफी खुश और उत्साहित नजर आए. उन्होंने साफ तौर से कहा कि 'भारतीय टीम का प्रदर्शन इस समय सर्वश्रेष्ठ है और इस बार विश्व कप की दावेदारी में भारतीय टीम का प्रथम स्थान है, उन्हें पूरा यकीन है कि भारतीय टीम विश्व कप जीतेगी.बुधवार को भारतीय क्रिकेट टीम विश्वकप के लीग मैच में इग्लैंड से 29 अक्टूबर को होने वाले मुकाबले के लिए करीब शाम करीब 8:00 बजे स्पाइसजेट की उड़ान संख्या एसजी 9083 से लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अन्तरर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंची. टीम इण्डिया के एयरपोर्ट पहुंचने से पहले सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये. सीआईएसएफ के अलावा उत्तर प्रदेश पुलिस के जवान तथा एटीएस की टीम खिलाडियों की सुरक्षा में तैनात किये गये हैं. खिलाडियों को एयरपोर्ट से निकलकर बस तक जाने के लिए सुरक्षा घेरा बनाया गया. खिलाड़ियों के लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचते ही वहां पर मौजूद लोगों में काफी उत्साह देखा गया, लेकिन सुरक्षा घेरा होने के कारण ज्यादातर फैन्स खिलाडियों के करीब नहीं जा सके. सभी लोगों ने दूर से विराट कोहली, रोहित शर्मा, बुमराह, शुभमन गिल के नारे लगाये.
सुरक्षा व्यवस्था कड़ी होने के बावजूद भारतीय क्रिकेट टीम के प्रशंसक लखनऊ एयरपोर्ट पर मौजूद रहे. कई बार एयरपोर्ट सुरक्षा कर्मियों ने उनको वहां से भगाया, लेकिन क्रिकेट के दीवाने लगातार डटे रहे और जब भारतीय क्रिकेट टीम लखनऊ एयरपोर्ट पहुंची तो काफी ज्यादा उत्साहित होकर नारे लगाते रहे. सभी फैंस भारतीय क्रिकेट टीम की जीत के प्रति काफी उत्साहित नजर आए. उनका कहना था कि भारतीय क्रिकेट टीम इस बार वर्ल्ड कप जरूर जीतेगी.