लखनऊ : विश्व कप में भारत और इंग्लैंड के बीच राजधानी लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में क्रिकेट मैच खेला जा रहा है. इसे लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है. सुबह से ही दर्शक इकाना स्टेडियम पहुंचने शुरू हो गए. राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर भी सुबह से ही भारत और इंग्लैंड के समर्थक पहुंचते रहे. पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, भाजपा सांसद मनोज तिवारी के अलावा कई अन्य बिजनेसमैन लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे. वहीं सपा मुखिया अखिलेश यादव भी स्टेडियम में पहुंच चुके हैं.
एयरपोर्ट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम : सुबह से ही लखनऊ एयरपोर्ट पर वीआईपी गाड़ियों का काफिला पहुंचता रहा. एयरपोर्ट के बाहर सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए. लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में होने वाले भारत और इंग्लैंड के मैच के लिए दशकों में भारी उत्साह देखा जा रहा है. इसके साथ ही बड़े-बड़े बिजनेसमैन तथा राजनीतिक भी इस मैच को देखने के लिए लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे हैं.
लोगों पर चढ़ी क्रिकेट की खुमारी : लखनऊ में इंग्लैंड व भारत के बीच होने वाले मैच के लिए विदेशी मेहमान 2 दिन पूर्व से ही लखनऊ पहुंचे थे. लखनऊ के लगभग सभी बड़े होटल बुक हो चुके हैं. वहीं कुछ मेहमान आज भी लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे. सुबह से ही इंग्लैंड तथा भारतीय टीम के प्रशंसक एयरपोर्ट से स्टेडियम के लिए रवाना हुए. क्रिकेट का बुखार राजधानी लखनऊ में सर चढ़कर बोल रहा है.
सांसद मनोज तिवारी ने बताया कि वह भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले इस मुकाबले को देखने के लिए लखनऊ पहुंचे हैं. स्टेडियम में पहुंचकर भारतीय टीम का मनोबल बढ़ाएंगे. सांसद ने कहा कि इस बार का विश्व कप भारतीय क्रिकेट टीम ही जीतेगी इस बात का उनका पूरा भरोसा है, क्योंकि लगातार भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है. वहीम दूसरी ओर सपा मुखिया अखिलेश यादव भी मैच का लुत्फ उठाने के लिए स्टेडियम में पहुंच चुके हैं.
यह भी पढ़ें : श्रेयस अय्यर 4 रन बनाकर हुए आउट, 16 ओवर के बाद भारत का स्कोर (55/3)