लखनऊ : अंतरराष्ट्रीय अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में 29 अक्टूबर (रविवार) को भारत और इंग्लैंड के बीच क्रिकेट मैच खेला जाएगा. स्टेडियम पहुंचने में दर्शकों को कोई दिक्कत न हो इसके लिए लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड ने 50 इलेक्ट्रिक बसें संचालित करने का फैसला लिया है. यह बसें मेट्रो स्टेशन से भी लिंक रहेंगी. लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के एमडी आरके त्रिपाठी ने बताया कि बसें कमता से कानपुर रोड वाया शहीद पथ इकाना स्टेडियम होते हुए संचालित होंगी. बसें रविवार सुबह 10 बजे से क्रिकेट मैच खत्म होने तक चलेंगी. इनमें 20 बसें इंदिरानगर और ट्रांसपोर्टनगर मेट्रो स्टेशन से चलाई जाएंगी. क्रिकेट मैच के दिन रोडवेज बसें शहीद पथ से नहीं गुजरेंगी. इसके लिए 10 रोडवेजकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. सभी कर्मियों की ड्यूटी सुबह आठ से शाम चार बजे तक और शाम चार बजे से रात 12 बजे तक लगाई गई है.
इंडिया-इंग्लैंड मैच के लिए शहर के ट्रैफिक रूट में कई बदलाव
अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच रविवार को क्रिकेट वर्ल्ड कप का एक दिवसीय मैच होगा. इस दौरान पुलिसकर्मियों के साथ पीएसी के जवान भी स्टेडियम के आसपास तैनात रहेंगे. इसके अलावा पुलिस तीन ड्रोन कैमरों की मदद से आसमान से भी पूरे इलाके पर नजर रखेगी. दो ड्रोन कैमरे स्टेडियम परिसर तो एक ड्रोन कैमरे से पार्किंग की निगरानी होगी. जेसीपी एलओ उपेंद्र अग्रवाल ने बताया कि मैच के दौरान स्टेडियम के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे. वहीं मैच के दिन शहीद पथ पर सवारी वाहनों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा. साथ ही डायवर्जन व्यवस्था सुबह आठ बजे से मैच समाप्ति तक लागू रहेगी.
पहले आओ, पहले पाओ पार्किंग : बिना वाहन पास वाले दर्शकों के लिए स्टेडियम के पास प्लासियो माल की पार्किंग का इंतजाम किया गया है. इस पार्किंग में दर्शकों को पहले आओ-पहले पाओ की तर्ज पर जगह मिलेगी. यहां एक हजार लोग गाड़ियां खड़ी कर सकेंगे. इससे ज्यादा लोग बिना पास आए तो उनके वाहन दूसरी जगह खड़े करवाए जाएंगे. इसके साथ कैब और ई-रिक्शा के लिए भी स्टे पॉइंट तय किए जा रहे हैं.
रोडवेज/ प्राइवेट बसें व व्यावसायिक वाहन : रोडवेज व अन्य सभी बसें व व्यावसायिक वाहनों (छोटे-बड़े) पर प्रतिबंध रहेगा. यह वाहन वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग कर सकते हैं. निजी वाहनों व किराये की टैक्सी कार पर कोई रोक नहीं रहेगी.
ऐसा होगा शहर में रूट डायवर्जन
सुल्तानपुर रोड़ पर सभी वाहन अमूल तिराहा से व अर्जुनगंज कैंट की तरफ से आ रहे वाहन कटाई पुल से डायवर्ट होंगे.
रोडवेज की तरफ से निर्गत डायवर्जन प्लान प्राइवेट बसों पर भी लागू होगा.
मैच के दौरान 50 सिटी बसें चलेंगी, जो शहीद पथ पर हुसड़िया व सुशांत गोल्फ सिटी के बीच नहीं रुकेगी. साथ ही सड़क के दांयी तरफ चलेंगी.
अर्जुनगंज की तरफ से आने वाली सिटी बसें (यदि कोई हो तो) अहिमामऊ से बायें मुड़कर पुलिस मुख्यालय मातृत्व अस्पताल के पीछे वाली सड़क पर सवारी उतारेंगी. इसके बाद पुलिस मुख्यालय के सामने से होते हुए जी-20 तिराहे से गोमतीनगर की तरफ जाएंगी.
पीएचक्यू से उल्टी दिशा से अहिमामऊ की तरफ वाहन नहीं जा सकेंगे.
सुल्तानपुर रोड़ पर सवारी न उतारेंगे न बैठाएंगे. यह वाहन लुलु माल की तरफ से जाकर सवारी उतारेंगे.
देखिए क्या हुआ है यातायात में परिवर्तन |
|
|
|
|
एकल दिशा मार्ग : हुसड़िया अंडरपास से मलेशामऊ अंडरपास, मलेशामऊ से एसएसबी अंडर पास, शहीद पथ के दोनों तरफ एकल दिशा मार्ग रहेगा व एक सर्किल के रूप में वाहन चलेंगे.
पार्किंग और अन्य नियम शर्तें |
|
|
|
|
|
भारतीय खिलाड़ियों ने किया खास अभ्यास : अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने अभ्यास सत्र के दूसरे दिन किया. खिलाड़ी कुछ अतरंगी प्रयोग करते हुए नजर आए. शुभ्मन गिल और विराट कोहली ने गेंदबाजी की. जबकि जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव ने अपने-अपने सीधे हाथ की जगह उल्टे हाथ से गेंदबाजी की. जसप्रीत बुमराह बल्लेबाजी का अभ्यास करते हुए नजर आए. भारतीय टीम के इन अनूठे प्रयोगों के बीच इंग्लैंड के क्रिकेट टीम भी लखनऊ पहुंच चुकी है. इंग्लैंड की टीम अंसल स्थित होटल सेंट्रम में ठहरी है. मैच से ठीक एक दिन पहले (शनिवार) को दोनों टीम अभ्यास करेंगी. इंग्लैंड की टीम दोपहर और भारतीय टीम शाम को प्रेक्टिस करेगी. इंग्लैंड की टीम शनिवार की दोपहर इकाना स्टेडियम अभ्यास करने के लिए पहुंचेगी. इससे पहले टीम की ओर से प्रेस वार्ता का आयोजन भी किया जाएगा.
भारतीय टीम ने दोहराई पुरानी ड्रिल : भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने अभ्यास सत्र में एक बार फिर पुरानी ड्रिल ही दोहराई. टीम ने पहले मुख्य मैदान में वार्म अप किया और उसके बाद में छोटे ग्राउंड में नेट प्रैक्टिस शुरू की. सभी गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने अभ्यास किया. इस दौरान खास तौर पर और अश्विन, कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा अभ्यास करते नजर आए. विराट कोहली, रविंद्र जडेजा, शुभमन गिल गेंदबाजी के बीच मस्ती भी करते रहे. कई खिलाड़ियों ने अपने उल्टे हाथ से गेंदबाजी और बल्लेबाजी का आनंद भी लिया. बता दें, इंग्लैंड के खिलाफ भारत अपना छठा मुकाबला जीत करके सेमीफाइनल में स्थान पक्का कर लेगा. जबकि केवल एक जीत दर्ज करने वाली इंग्लैंड की टीम बुरी तरह से संकटों से घिरी हुई है.