ETV Bharat / sports

Ind vs Aus: करो या मरो के मैच में 3 खिलाड़ियों की फिफ्टी, ऑस्ट्रेलिया के सामने बड़ा टारगेट

महिलाओं का वर्ल्ड कप न्यूजीलैंड में खेला जा रहा है. इसमें आज भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने हैं. भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए सात विकेट पर 277 रन बनाए. मैच में मिताली राज, हरमनप्रीत कौर और यास्तिका भाटिया ने फिफ्टी लगाई.

Women's World Cup 2022  ICC Women World Cup  Icc Women World Cup 2022  Ind Vs Aus  India Vs Australia  Women Cricket  Sports News
Women's World Cup 2022
author img

By

Published : Mar 19, 2022, 9:53 AM IST

Updated : Mar 19, 2022, 10:15 AM IST

ऑकलैंड: आईसीसी महिला विश्व कप 2022 में आज हो रहे मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 278 रन का लक्ष्य रखा है. ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ टीम इंडिया की ओर से आज कई बेहतरीन पारियां देखने को मिली.

बता दें कि 28 रन तक भारत ने दो विकेट गंवा दिए थे. स्मृति मंधाना 10 रन और शेफाली वर्मा 12 रन बनाकर आउट हुईं. इसके बाद कप्तान मिताली राज ने यास्तिका भाटिया के साथ मिलकर पारी संभाली. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 154 गेंदों पर 130 रन की साझेदारी हुई. इस दौरान मिताली ने वनडे करियर का 63वां और यास्तिका ने करियर का दूसरा अर्धशतक लगाया.

अर्धशतक लगाने के बाद यास्तिका ज्यादा देर तक मैदान पर नहीं टिक सकीं. वह 83 गेंदों पर 59 रन बनाकर आउट हुईं. वहीं, कप्तान मिताली 96 गेंदों पर 68 रन बनाकर पवेलियन लौटीं. मिताली और हरमनप्रीत के बीच भी 28 रन की साझेदारी हुई. ऋचा घोष (8) और स्नेह राणा (0) कुछ खास नहीं कर सकीं.

इसके बाद उपकप्तान हरमनप्रीत ने पूजा वस्त्राकर के साथ मिलकर भारत को 250 रन के पार पहुंचाया. दोनों के बीच सातवें विकेट के लिए 46 गेंदों पर 64 रन की साझेदारी हुई. इस बीच हरमनप्रीत ने वनडे करियर का 15वां अर्धशतक लगाया.

वहीं, पूजा भारतीय पारी की आखिरी गेंद पर रन आउट हुईं. उन्होंने 28 गेंदों पर एक चौका और दो छक्के की मदद से 34 रनों की पारी खेली. हरमनप्रीत 47 गेंदों पर 57 रन बनाकर नाबाद रहीं. अपनी पारी में उन्होंने छह चौके लगाए.

गौरतलब है, अनुभवी मिताली राज की अगुआई वाली भारतीय टीम के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है. उसे सेमीफाइनल की अपनी उम्मीदों को जीवंत रखने के मकसद से इस मैच में दमदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज करनी होगी. हालांकि, उसकी राह आसान नहीं होगी. क्योंकि ऑस्ट्रेलिया प्रबल दावेदारों में शुमार है.

दोनों टीमों की प्लेइंग XI

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI: एलिसा हीली, रैचल हैंस, मैग लेनिंग, एलिस पेरी, बेथ मूनी, ताहिला मैक्ग्रा, एश्ले गार्डनर. डर्सी ब्राउन, जेस जोनासेन, अलाना किंग और मेगान शूट.

भारत की प्लेइंग XI: स्मृति मांधना, यास्तिका भाटिया, मिताली राज, शेफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर, स्नेह राणा, ऋचा घोष, पूजा वस्त्राकर, झूलन गोस्वामी, मेघना सिंह और राजेश्वरी गायकवाड़.

ऑकलैंड: आईसीसी महिला विश्व कप 2022 में आज हो रहे मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 278 रन का लक्ष्य रखा है. ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ टीम इंडिया की ओर से आज कई बेहतरीन पारियां देखने को मिली.

बता दें कि 28 रन तक भारत ने दो विकेट गंवा दिए थे. स्मृति मंधाना 10 रन और शेफाली वर्मा 12 रन बनाकर आउट हुईं. इसके बाद कप्तान मिताली राज ने यास्तिका भाटिया के साथ मिलकर पारी संभाली. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 154 गेंदों पर 130 रन की साझेदारी हुई. इस दौरान मिताली ने वनडे करियर का 63वां और यास्तिका ने करियर का दूसरा अर्धशतक लगाया.

अर्धशतक लगाने के बाद यास्तिका ज्यादा देर तक मैदान पर नहीं टिक सकीं. वह 83 गेंदों पर 59 रन बनाकर आउट हुईं. वहीं, कप्तान मिताली 96 गेंदों पर 68 रन बनाकर पवेलियन लौटीं. मिताली और हरमनप्रीत के बीच भी 28 रन की साझेदारी हुई. ऋचा घोष (8) और स्नेह राणा (0) कुछ खास नहीं कर सकीं.

इसके बाद उपकप्तान हरमनप्रीत ने पूजा वस्त्राकर के साथ मिलकर भारत को 250 रन के पार पहुंचाया. दोनों के बीच सातवें विकेट के लिए 46 गेंदों पर 64 रन की साझेदारी हुई. इस बीच हरमनप्रीत ने वनडे करियर का 15वां अर्धशतक लगाया.

वहीं, पूजा भारतीय पारी की आखिरी गेंद पर रन आउट हुईं. उन्होंने 28 गेंदों पर एक चौका और दो छक्के की मदद से 34 रनों की पारी खेली. हरमनप्रीत 47 गेंदों पर 57 रन बनाकर नाबाद रहीं. अपनी पारी में उन्होंने छह चौके लगाए.

गौरतलब है, अनुभवी मिताली राज की अगुआई वाली भारतीय टीम के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है. उसे सेमीफाइनल की अपनी उम्मीदों को जीवंत रखने के मकसद से इस मैच में दमदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज करनी होगी. हालांकि, उसकी राह आसान नहीं होगी. क्योंकि ऑस्ट्रेलिया प्रबल दावेदारों में शुमार है.

दोनों टीमों की प्लेइंग XI

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI: एलिसा हीली, रैचल हैंस, मैग लेनिंग, एलिस पेरी, बेथ मूनी, ताहिला मैक्ग्रा, एश्ले गार्डनर. डर्सी ब्राउन, जेस जोनासेन, अलाना किंग और मेगान शूट.

भारत की प्लेइंग XI: स्मृति मांधना, यास्तिका भाटिया, मिताली राज, शेफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर, स्नेह राणा, ऋचा घोष, पूजा वस्त्राकर, झूलन गोस्वामी, मेघना सिंह और राजेश्वरी गायकवाड़.

Last Updated : Mar 19, 2022, 10:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.