ETV Bharat / sports

ICC Womens T20 WC : भारत का पहला मैच पाकिस्तान से, 10 फरवरी से शुरू होगा टूर्नामेंट जानें पूरा शेड्यूल

महिला टी20 विश्वकप 2023 में भारतीय टीम का पहला मैच पाकिस्तान से 12 फरवरी को होगा. इस टूर्नामेंट की मेजबानी साउथ अफ्रीका करेगा. इसमें आठ टीमों ने हिस्सा लिया है. टी20 विश्वकप के पूरे शेड्यूल के बारे में जानने के लिए पढ़े पूरी खबर.

ICC Womens T20 World Cup
आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्डकप
author img

By

Published : Feb 2, 2023, 9:00 AM IST

Updated : Feb 2, 2023, 9:34 AM IST

नई दिल्ली : आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्डकप 2023 साउथ अफ्रीका की मेजबानी में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 10 फरवरी से होने जा रही है. इसका पहला मैच साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा. इस बार महिला टी20 विश्वकप में आठ टीमें शामिल होंगी. इन टीमों में टक्कर देने के लिए एक से बढ़कर एक खिलाड़ी मौजूद हैं. ऐसे में इस टूर्नामेंट का मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है. तो चलिए शेड्यूल में जानते है कि किसका मुकाबला किससे और कब होगा?

यह महिला टी20 वर्ल्डकप का 8वां सीजन है. डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया इस बार अपना खिताब बचाने के लिए मैदान में उतरेगी. ऑस्ट्रेलिया ने ही सबसे ज्यादा 5 बार खिताब जीता है, जबकि इंग्लैंड और वेस्टइंडीज टीम ने 1-1 बार खिताब अपने नाम किया है. इसके साथ ही हमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय टीम पहली बार खिताब जीतकर इतिहास रचना चाहेगी. 27 दिनों में कुल 23 मुकाबले खेले जाएंगे. इसके लिए हरेक टीम को दो ग्रुप में बांटा गया है, जिसमें हर टीम को 4-4 मैच खेलने होंगे. ग्रुप A में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें होंगी. वहीं, ग्रुप B में इंग्लैंड, भारत, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान, आयरलैंड की टीमें खेलेंगी.

इंडिया का मुकाबला कब और किससे?
12 फरवरी को भारत और पाकिस्तान का मुकाबला न्यूजीलैंड के केप टाउन में होगा. 15 फरवरी को भारत और न्यूजीलैंड की टक्कर पोर्ट एलिजाबेथ में होगी. वहीं, आखिरी मुकाबला 20 फरवरी को भारत और आयरलैंड के बीच पोर्ट एलिजाबेथ में खेला जाएगा. महिला टी20 वर्ल्डकप के सभी मैचों का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. इसके अलावा टूर्नामेंट की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार पर उपलब्ध रहेगा. 26 फरवरी को इसका फाइनल मैच खेला जाएगा.

पढ़ें- Suryakumar yadav : सुपरमैन सूर्या ने हवा में लपका कैच, कीवी के उड़े होश

नई दिल्ली : आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्डकप 2023 साउथ अफ्रीका की मेजबानी में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 10 फरवरी से होने जा रही है. इसका पहला मैच साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा. इस बार महिला टी20 विश्वकप में आठ टीमें शामिल होंगी. इन टीमों में टक्कर देने के लिए एक से बढ़कर एक खिलाड़ी मौजूद हैं. ऐसे में इस टूर्नामेंट का मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है. तो चलिए शेड्यूल में जानते है कि किसका मुकाबला किससे और कब होगा?

यह महिला टी20 वर्ल्डकप का 8वां सीजन है. डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया इस बार अपना खिताब बचाने के लिए मैदान में उतरेगी. ऑस्ट्रेलिया ने ही सबसे ज्यादा 5 बार खिताब जीता है, जबकि इंग्लैंड और वेस्टइंडीज टीम ने 1-1 बार खिताब अपने नाम किया है. इसके साथ ही हमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय टीम पहली बार खिताब जीतकर इतिहास रचना चाहेगी. 27 दिनों में कुल 23 मुकाबले खेले जाएंगे. इसके लिए हरेक टीम को दो ग्रुप में बांटा गया है, जिसमें हर टीम को 4-4 मैच खेलने होंगे. ग्रुप A में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें होंगी. वहीं, ग्रुप B में इंग्लैंड, भारत, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान, आयरलैंड की टीमें खेलेंगी.

इंडिया का मुकाबला कब और किससे?
12 फरवरी को भारत और पाकिस्तान का मुकाबला न्यूजीलैंड के केप टाउन में होगा. 15 फरवरी को भारत और न्यूजीलैंड की टक्कर पोर्ट एलिजाबेथ में होगी. वहीं, आखिरी मुकाबला 20 फरवरी को भारत और आयरलैंड के बीच पोर्ट एलिजाबेथ में खेला जाएगा. महिला टी20 वर्ल्डकप के सभी मैचों का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. इसके अलावा टूर्नामेंट की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार पर उपलब्ध रहेगा. 26 फरवरी को इसका फाइनल मैच खेला जाएगा.

पढ़ें- Suryakumar yadav : सुपरमैन सूर्या ने हवा में लपका कैच, कीवी के उड़े होश

Last Updated : Feb 2, 2023, 9:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.