ETV Bharat / sports

ICC T20 Rankings: सूर्यकुमार यादव नंबर-1 के करीब, कोहली को भी हुआ फायदा, देखें टॉप-10 खिलाड़ियों के नाम - क्रिकेट की ताजा खबर

भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) दो स्थान के सुधार के साथ टी20 की बल्लेबाजों की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने इस मामले में पाकिस्तान के बाबर आजम और दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्करम को पीछे छोड़ दिया.

ICC T20 Rankings  Suryakumar Yadav  sports news  cricket news  cricket latest news  sports latest news  आईसीसी टी20 रैंकिंग  सूर्यकुमार यादव  खेल समाचार  क्रिकेट खबर  क्रिकेट की ताजा खबर  खेल की ताजा खबर
ICC T20 Rankings
author img

By

Published : Sep 28, 2022, 8:10 PM IST

दुबई: भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा बुधवार को जारी टी20 अंतरराष्ट्रीय पुरुष रैंकिंग (ICC T20 Rankings) में बल्लेबाजों की सूची में एक बार फिर करियर के सर्वश्रेष्ठ दूसरे स्थान पर पहुंच गए. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मैच में 36 गेंद में 69 रन की मैच विजयी पारी खेलने के बाद सूर्यकुमार के नाम 801 रेटिंग अंक हो गए हैं. उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को दो रेटिंग अंकों से पछाड़ कर दूसरा स्थान हासिल किया.

सूर्यकुमार की हैदराबाद में खेली गई इस दमदार पारी से भारत ने तीन मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया. वह हालांकि पहले भी दूसरे स्थान पर पहुंच चुके हैं. उन्होंने अगस्त में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद यह मुकाम हासिल किया था. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपने स्थान पर बने हुए हैं जबकि पूर्व कप्तान विराट कोहली ने रैंकिंग में एक स्थान का सुधार किया है. रोहित 13वें तो वहीं कोहली 15वें स्थान पर पहुंच गए. रोहित ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज की तीन पारियों में क्रमश: 11, 46 और 17 रन बनाए. कोहली ने इन मैचों में दो, 11 और 63 रन की पारियां खेली.

  • 💥 Mohammad Rizwan retains his No.1 spot
    👀 Suryakumar Yadav and Babar Azam are right behind

    The latest @MRFWorldwide ICC Men’s T20I Player Rankings 👇

    — ICC (@ICC) September 28, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस सीरीज में 55, 10 और एक रन की पारी खेलने वाले भारतीय उप-कप्तान लोकेश राहुल को रैंकिंग में चार स्थान का नुकसान हुआ है और वह 22वें पायदान पर फिसल गए हैं. पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में प्रभावशाली प्रदर्शन से शीर्ष पर 861 रेटिंग अंकों के साथ अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है. गेंदबाजों में भारतीय स्पिनर अक्षर पटेल (18वें) और युजवेन्द्र चहल ( 26वें) तथा तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (37वें) अपनी-अपनी रैंकिंग में सुधार करने में सफल रहे. गेंदबाजों की रैंकिंग की अगुवाई ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: मोहम्मद शमी की कोविड रिपोर्ट आई निगेटिव

भवनेश्वर कुमार को हालांकि इसमें नुकसान उठाना पड़ा और वह 10वें स्थान पर खिसक गए. अन्य बल्लेबाजों में मैथ्यू वेड (67वें), कैमरन ग्रीन (67वें) और टिम डेविड (109वें ) बल्लेबाजी रैंकिंग में सुधार करने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं. ग्रीन और डेविड ने भारत के खिलाफ सीरीज के अंतिम मैच में अर्धशतक जमाया था. इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने पाकिस्तान के खिलाफ 31, नाबाद 81 और 34 रन की पारियों के दम पर रैंकिंग में आठ स्थान का सुधार किया. वह 29वें स्थान पर हैं। टीम के उनके साथी खिलाड़ी बेन डकेट इन तीन मैचों में 43, नाबाद 70 और 33 रन बनाकर रैंकिंग में सुधार के साथ 32वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

दुबई: भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा बुधवार को जारी टी20 अंतरराष्ट्रीय पुरुष रैंकिंग (ICC T20 Rankings) में बल्लेबाजों की सूची में एक बार फिर करियर के सर्वश्रेष्ठ दूसरे स्थान पर पहुंच गए. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मैच में 36 गेंद में 69 रन की मैच विजयी पारी खेलने के बाद सूर्यकुमार के नाम 801 रेटिंग अंक हो गए हैं. उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को दो रेटिंग अंकों से पछाड़ कर दूसरा स्थान हासिल किया.

सूर्यकुमार की हैदराबाद में खेली गई इस दमदार पारी से भारत ने तीन मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया. वह हालांकि पहले भी दूसरे स्थान पर पहुंच चुके हैं. उन्होंने अगस्त में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद यह मुकाम हासिल किया था. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपने स्थान पर बने हुए हैं जबकि पूर्व कप्तान विराट कोहली ने रैंकिंग में एक स्थान का सुधार किया है. रोहित 13वें तो वहीं कोहली 15वें स्थान पर पहुंच गए. रोहित ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज की तीन पारियों में क्रमश: 11, 46 और 17 रन बनाए. कोहली ने इन मैचों में दो, 11 और 63 रन की पारियां खेली.

  • 💥 Mohammad Rizwan retains his No.1 spot
    👀 Suryakumar Yadav and Babar Azam are right behind

    The latest @MRFWorldwide ICC Men’s T20I Player Rankings 👇

    — ICC (@ICC) September 28, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस सीरीज में 55, 10 और एक रन की पारी खेलने वाले भारतीय उप-कप्तान लोकेश राहुल को रैंकिंग में चार स्थान का नुकसान हुआ है और वह 22वें पायदान पर फिसल गए हैं. पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में प्रभावशाली प्रदर्शन से शीर्ष पर 861 रेटिंग अंकों के साथ अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है. गेंदबाजों में भारतीय स्पिनर अक्षर पटेल (18वें) और युजवेन्द्र चहल ( 26वें) तथा तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (37वें) अपनी-अपनी रैंकिंग में सुधार करने में सफल रहे. गेंदबाजों की रैंकिंग की अगुवाई ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: मोहम्मद शमी की कोविड रिपोर्ट आई निगेटिव

भवनेश्वर कुमार को हालांकि इसमें नुकसान उठाना पड़ा और वह 10वें स्थान पर खिसक गए. अन्य बल्लेबाजों में मैथ्यू वेड (67वें), कैमरन ग्रीन (67वें) और टिम डेविड (109वें ) बल्लेबाजी रैंकिंग में सुधार करने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं. ग्रीन और डेविड ने भारत के खिलाफ सीरीज के अंतिम मैच में अर्धशतक जमाया था. इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने पाकिस्तान के खिलाफ 31, नाबाद 81 और 34 रन की पारियों के दम पर रैंकिंग में आठ स्थान का सुधार किया. वह 29वें स्थान पर हैं। टीम के उनके साथी खिलाड़ी बेन डकेट इन तीन मैचों में 43, नाबाद 70 और 33 रन बनाकर रैंकिंग में सुधार के साथ 32वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.