बर्मिंघम: ऋषभ पंत के 146 रन ने भले ही उन्हें बैकफुट पर ला दिया हो, लेकिन इंग्लैंड के सहायक कोच पॉल कोलिंगवुड ने कहा कि मेजबान टीम डरी हुई नहीं है और पांचवें टेस्ट में वापसी करेगी. पंत उस समय बल्लेबाजी के लिए उतरे जब भारत के पांच विकेट 98 रन पर गिर चुके थे.
बता दें, पंत के शतक के दम पर भारत ने पहले दिन सात विकेट पर 338 रन बनाए. पंत ने 111 गेंदों की पारी में 19 चौके और चार छक्के जड़े. कोलिंगवुड ने पहले दिन के खेल के बाद कहा, मुझे नहीं लगता कि हम लंबे समय तक दबाव में रहेंगे. लेकिन पंत की पारी को सलाम. जब आप विश्व स्तरीय खिलाड़ियों के खिलाफ खेलते हैं तो विश्व स्तरीय प्रदर्शन होता है.
यह भी पढ़ें: फॉर्म में चल रहे हुडा की हॉफ सेंचुरी, अभ्यास मैच में भारत ने डर्बीशायर को हराया
उन्होंने कहा, हम चौथी पारी में लक्ष्य का पीछा करने से डरते नहीं हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों में हमारे प्रदर्शन से स्पष्ट है कि हम विरोधी टीम से डरते नहीं हैं. उन्होंने कहा, हम पारंपरिक टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल रहे. हम ज्यादा से ज्यादा आक्रमण की कोशिश करते हैं और विकेट चटकाने का प्रयास करते हैं. हम रन रेट गिरने नहीं देना चाहते.