ETV Bharat / sports

कप्तान हार्दिक बोले- खलेगी पंत की कमी, लेकिन मौके का फायदा उठाएं खिलाड़ी - हार्दिक पांड्या

भारत श्रीलंका टी20 सीरीज (India vs Sri Lanka T20 Series) 3 जनवरी से शुरू हो रही है. मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की जगह किसे मौका मिलेगा इसके लिए टीम प्रबंधन मंथन कर रहा है.

Hardik Pandya will miss Rishabh Pant
T20 series against Srilanka
author img

By

Published : Jan 2, 2023, 7:39 PM IST

Updated : Jan 2, 2023, 9:22 PM IST

मुंबई : श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार से शुरू हो रही टी20 सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की टीम तैयार है. ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी निश्चित रूप से भारतीय टीम के संतुलन पर प्रभाव डालेगी. लेकिन टी20 सीरीज में भारत के नये कप्तान हार्दिक पांड्या इस समय अपने पंत के 'शीघ्र स्वस्थ होने' की कामना कर रहे हैं. पंत शुक्रवार तड़के दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर कार से जाते समय सड़क हादसे का शिकार हो गए थे.

वह अपनी मां को 'सरप्राइज' देने के लिये रुड़की जा रहे थे. उन्हें हालत में सुधार के बाद मैक्स अस्पताल के आईसीयू से निजी वार्ड में स्थानांतरित कर दिया गया है. घुटने और टखने की गंभीर चोट के कारण वह कम से कम छह महीने के लिए खेल से दूर रहेंगे. जब हार्दिक से पंत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने अपने दम पर मैच का रुख पलटने का दम रखने वाले इस विकेटकीपर बल्लेबाज के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.

उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार से शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 श्रृंखला की पूर्व संध्या पर कहा, 'जो हुआ वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. इस पर किसी का कोई नियंत्रण नहीं था और एक टीम के रूप में हम उनके (पंत) जल्द ठीक होने की कामना करते हैं. हमारी प्रार्थना हमेशा उसके साथ है. हम कामना करते हैं कि वह जल्द से जल्द ठीक हो जाए.'

इसे भी पढ़ें- India vs Sri Lanka : ऐसा है वानखेड़े की पिच पर दोनों टीमों का रिकॉर्ड, जानिए मौसम का हाल

हार्दिक ने टीम में पंत के महत्व पर कहा, 'जाहिर तौर पर वह काफी महत्वपूर्ण खिलाडी है लेकिन अब सभी जानते हैं कि स्थिति क्या है. अगर टीम में पंत होते तो बहुत फर्क पड़ता है. उनकी गैरमौजूदगी कुछ ऐसी है जिसे हम नियंत्रित नहीं कर सकते है. कप्तान चाहते हैं कि पंत की गैरमौजूदगी में जिन खिलाड़ियों को मौके मिल रहे हैं, वे उनका पूरा फायदा उठाएं. उन्होंने कहा, 'ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें अवसर मिल सकता हैं.

(पीटीआई-भाषा)

मुंबई : श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार से शुरू हो रही टी20 सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की टीम तैयार है. ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी निश्चित रूप से भारतीय टीम के संतुलन पर प्रभाव डालेगी. लेकिन टी20 सीरीज में भारत के नये कप्तान हार्दिक पांड्या इस समय अपने पंत के 'शीघ्र स्वस्थ होने' की कामना कर रहे हैं. पंत शुक्रवार तड़के दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर कार से जाते समय सड़क हादसे का शिकार हो गए थे.

वह अपनी मां को 'सरप्राइज' देने के लिये रुड़की जा रहे थे. उन्हें हालत में सुधार के बाद मैक्स अस्पताल के आईसीयू से निजी वार्ड में स्थानांतरित कर दिया गया है. घुटने और टखने की गंभीर चोट के कारण वह कम से कम छह महीने के लिए खेल से दूर रहेंगे. जब हार्दिक से पंत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने अपने दम पर मैच का रुख पलटने का दम रखने वाले इस विकेटकीपर बल्लेबाज के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.

उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार से शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 श्रृंखला की पूर्व संध्या पर कहा, 'जो हुआ वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. इस पर किसी का कोई नियंत्रण नहीं था और एक टीम के रूप में हम उनके (पंत) जल्द ठीक होने की कामना करते हैं. हमारी प्रार्थना हमेशा उसके साथ है. हम कामना करते हैं कि वह जल्द से जल्द ठीक हो जाए.'

इसे भी पढ़ें- India vs Sri Lanka : ऐसा है वानखेड़े की पिच पर दोनों टीमों का रिकॉर्ड, जानिए मौसम का हाल

हार्दिक ने टीम में पंत के महत्व पर कहा, 'जाहिर तौर पर वह काफी महत्वपूर्ण खिलाडी है लेकिन अब सभी जानते हैं कि स्थिति क्या है. अगर टीम में पंत होते तो बहुत फर्क पड़ता है. उनकी गैरमौजूदगी कुछ ऐसी है जिसे हम नियंत्रित नहीं कर सकते है. कप्तान चाहते हैं कि पंत की गैरमौजूदगी में जिन खिलाड़ियों को मौके मिल रहे हैं, वे उनका पूरा फायदा उठाएं. उन्होंने कहा, 'ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें अवसर मिल सकता हैं.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jan 2, 2023, 9:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.