नई दिल्ली : हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस ( जीटी ) की टीम आईपीएल के नए सीजन में नए नई ड्रेस में नजर आएगी. जीटी ने नए सीजन के लिए नई जर्सी तैयार की है. इस जर्सी का अनावरण हो गया है. सभी खिलाड़ी नई जर्सी पहन कर सीजन की शुरूआत करेंगे. गुजरात टाइटंस ने पिछले सीजन में ही आईपीएल में एंट्री की थी. हार्दिक पंड्या की कप्तानी में टाइटंस राजस्थान रॉयल्स को हराकर चैंपियन बनी थी.
-
Lots of thunder, plenty of lightning and electrifying swag, coming 🔜👕
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) March 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Stay tuned for our Titans' look for the season 🤩#TitansFAM #AavaDe pic.twitter.com/7nr9zyacBr
">Lots of thunder, plenty of lightning and electrifying swag, coming 🔜👕
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) March 9, 2023
Stay tuned for our Titans' look for the season 🤩#TitansFAM #AavaDe pic.twitter.com/7nr9zyacBrLots of thunder, plenty of lightning and electrifying swag, coming 🔜👕
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) March 9, 2023
Stay tuned for our Titans' look for the season 🤩#TitansFAM #AavaDe pic.twitter.com/7nr9zyacBr
आईपीएल में भाग ले रही 10 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप ए में कोलकाता नाइट राइडर्स, मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान रॉयल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स शामिल हैं. ग्रुप बी में पंजाब किंग्स, चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर है. सभी टीम लीग में 14 मुकाबले खेलेंगी. 14 में से सात मैच घरेलू मैदान और सात विपक्षी टीमें के घर में होंगे.
मुंबई इंडियंस पांच बार बनी हैं चैंपियन
आईपीएल के पहले सीजन का आगाज 18 अप्रैल 2008 को हुआ था. अभी तक इसके 16 सीजन खेले जा चुके हैं. आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस है जिसने पांच बार खिताब जीता है. मुंबई इंडियंस की टीम साल 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में चैंपियन बनीं थी.
इसे भी पढ़ें- WPL Today Fixtures : आरसीबी हार चुकी है तीन मुकाबले, आज यूपी वॉरियर्ज से टक्कर