नई दिल्ली: लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) ने शुक्रवार को भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर के दूसरे सत्र में भाग लेने की पुष्टि की. गौतम गंभीर भारत के लिए 2007 में टी20 और 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे हैं. गौतम गंभीर ने कहा, मुझे यह बात बताते हुए खुशी हो रही है कि मैं लेजेंड्स लीग क्रिकेट में हिस्सा लेने जा रहा हूं. 17 सितंबर से मैं लीग में खेलने के लिए उपलब्ध रहूंगा. मैं क्रिकेट के मैदान पर दोबारा वापसी करने के लिए उत्साहित हूं. मेरे लिए क्रिकेट के मैदान पर रहना बेहद गर्व की बात है.
-
#BossLogonKaGame welcomes a #Boss player whose contribution to India's 2007 T20 World Cup and 2011 ODI World Cup wins is legendary. Welcome #Legend @GautamGambhir for the new season of #LegendsLeagueCricket #BossLogonKaGame #LLCT20 #BossGame pic.twitter.com/RDXePIAmJ5
— Legends League Cricket (@llct20) August 19, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#BossLogonKaGame welcomes a #Boss player whose contribution to India's 2007 T20 World Cup and 2011 ODI World Cup wins is legendary. Welcome #Legend @GautamGambhir for the new season of #LegendsLeagueCricket #BossLogonKaGame #LLCT20 #BossGame pic.twitter.com/RDXePIAmJ5
— Legends League Cricket (@llct20) August 19, 2022#BossLogonKaGame welcomes a #Boss player whose contribution to India's 2007 T20 World Cup and 2011 ODI World Cup wins is legendary. Welcome #Legend @GautamGambhir for the new season of #LegendsLeagueCricket #BossLogonKaGame #LLCT20 #BossGame pic.twitter.com/RDXePIAmJ5
— Legends League Cricket (@llct20) August 19, 2022
गंभीर ने 58 टेस्ट, 147 एकदिवसीय और 37 टी20 में भारत का प्रतिनिधित्व किया, जहां उन्होंने 4,154 टेस्ट रन के अलावा सीमित ओवरों के क्रिकेट में 6,170 रन बनाए. उन्होंने अपनी कप्तानी में 2012 और 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल विजेता बनाया. लीग ने क्रिस गेल, हरभजन सिंह, वीरेंद्र सहवाग, शेन वॉटसन, ब्रेट ली, मोहम्मद कैफ, इरफान पठान, मुथैया मुरलीधरन और जैक्स कैलिस जैसे प्रतिष्ठित खिलाड़ियों को जोड़ा है.
यह भी पढ़ें: राष्ट्रगान से पहले कप्तान राहुल की ऐसी हरकत, वीडियो वायरल होने पर फैंस बोले…
लीजेंड्स लीग क्रिकेट का आगामी सीजन छह भारतीय शहरों, कोलकाता, नई दिल्ली, कटक, लखनऊ, जोधपुर और राजकोट में खेला जाने वाला है. लीग ने यह भी घोषणा की थी कि इंडिया महाराजाओं और वर्ल्ड जाइंट्स के बीच एक विशेष मैच 16 सितंबर को ईडन गार्डन में खेला जाएगा. इसके बाद एलएलसी का दूसरा सीजन 17 सितंबर से शुरू होकर 8 अक्टूबर तक चलेगा.