ETV Bharat / sports

U-19 WC: भारतीय टीम के कायल हुए माइकल सहित कई पूर्व क्रिकेटर, कही यह बात - batsman Akash Chopra

इंग्लैंड और भारत की टीम के बीच अंडर-19 विश्व कप का फाइनल मैच खेला जाएगा. इससे पहले इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन ने भारतीय टीम और भारतीय कप्तान यश धुल की तारीफ की है.

Indian Under-19 team  Indian Cricket Team  Sports News  Under-19 team  पूर्व क्रिकेटर  भारतीय अंडर-19 टीम  मदन लाल  पूर्व कप्तान माइकल वॉन  Madan Lal  former captain Michael Vaughan  batsman Akash Chopra  बल्लेबाज आकाश चोपड़ा
Indian Under-19 team
author img

By

Published : Feb 3, 2022, 10:17 PM IST

नई दिल्ली: पूर्व क्रिकेटरों मदन लाल, माइकल वॉन और आकाश चोपड़ा ने ऑस्ट्रेलिया को 96 रनों से हराने के बाद फाइनल में पहुंचने वाली भारतीय अंडर-19 टीम की प्रशंसा की. यश धुल की अगुवाई वाली टीम ने एंटीगुआ के कूलिज क्रिकेट ग्राउंड में गुरुवार को दूसरे सेमीफाइनल में तीन बार के विजेता ऑस्ट्रेलिया पर शानदार जीत दर्ज की. अब फाइनल में उनका सामना शनिवार को इंग्लैंड से होगा.

मदनलाल ने भारत अंडर-19 टीम को उनके प्रदर्शन के लिए बधाई दी. लाल ने ट्वीट किया, अंडर-19 विश्व कप फाइनल में पहुंचने पर भारतीय अंडर-19 टीम को बधाई. कप्तान धुल ने बेहतरीन बल्लेबाजी की.

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कप्तान यश की प्रशंसा की, जो विराट कोहली और उन्मुक्त चंद के बाद अंडर-19 विश्व कप में शतक लगाने पर तीसरे भारतीय कप्तान बने. उन्होंने 110 रनों की पारी खेली. वॉन ने ट्वीट किया, भारत अंडर-19 की बल्लेबाजी उच्च श्रेणी की लग रही थी. भारतीय टीम का भविष्य सुरक्षित दिख रहा है. यश असाधारण दिख रहे हैं.

  • India U19s batting looked high class … The future looks secured for the Indian Team .. Yash Dhull looks exceptional .. #U19WorldCup2022

    — Michael Vaughan (@MichaelVaughan) February 2, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं, भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने भी ट्विटर पर अपना विचार साझा किया. उन्होंने कहा, भारत अंडर-19 का अविश्वसनीय रूप से प्रभावशाली प्रदर्शन रहा. टीम लगातार चौथी बार फाइनल में पहुंची है. कोविड के कारण इस बार पिछले कुछ सीजनों के विपरीत, हमारी टीम के पास प्रथम श्रेणी क्रिकेट का कोई अनुभव नहीं है.

  • What an incredibly dominating performance by India U-19. Fourth consecutive final. Wow 🤩 And this time…unlike the last few editions, our team has no first-class cricket experience (due to Covid). Let’s get the 🏆 home 🥳🥳 #U19CWC #INDvAUS

    — Aakash Chopra (@cricketaakash) February 3, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ें: रणजी ट्रॉफी का पहला चरण 10 फरवरी से होगा शुरू, देखें पूरा शेड्यूल

टूर्नामेंट में अब तक अपराजित भारत ने 5 विकेट पर 290 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 41.5 ओवर में 194 रन पर ऑलआउट हो गई.

यह भी पढ़ें: U-19 WC: कप्तान यश धुल ने बताया ऑस्ट्रेलिया को कैसे चटाई 'धूल'

नई दिल्ली: पूर्व क्रिकेटरों मदन लाल, माइकल वॉन और आकाश चोपड़ा ने ऑस्ट्रेलिया को 96 रनों से हराने के बाद फाइनल में पहुंचने वाली भारतीय अंडर-19 टीम की प्रशंसा की. यश धुल की अगुवाई वाली टीम ने एंटीगुआ के कूलिज क्रिकेट ग्राउंड में गुरुवार को दूसरे सेमीफाइनल में तीन बार के विजेता ऑस्ट्रेलिया पर शानदार जीत दर्ज की. अब फाइनल में उनका सामना शनिवार को इंग्लैंड से होगा.

मदनलाल ने भारत अंडर-19 टीम को उनके प्रदर्शन के लिए बधाई दी. लाल ने ट्वीट किया, अंडर-19 विश्व कप फाइनल में पहुंचने पर भारतीय अंडर-19 टीम को बधाई. कप्तान धुल ने बेहतरीन बल्लेबाजी की.

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कप्तान यश की प्रशंसा की, जो विराट कोहली और उन्मुक्त चंद के बाद अंडर-19 विश्व कप में शतक लगाने पर तीसरे भारतीय कप्तान बने. उन्होंने 110 रनों की पारी खेली. वॉन ने ट्वीट किया, भारत अंडर-19 की बल्लेबाजी उच्च श्रेणी की लग रही थी. भारतीय टीम का भविष्य सुरक्षित दिख रहा है. यश असाधारण दिख रहे हैं.

  • India U19s batting looked high class … The future looks secured for the Indian Team .. Yash Dhull looks exceptional .. #U19WorldCup2022

    — Michael Vaughan (@MichaelVaughan) February 2, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं, भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने भी ट्विटर पर अपना विचार साझा किया. उन्होंने कहा, भारत अंडर-19 का अविश्वसनीय रूप से प्रभावशाली प्रदर्शन रहा. टीम लगातार चौथी बार फाइनल में पहुंची है. कोविड के कारण इस बार पिछले कुछ सीजनों के विपरीत, हमारी टीम के पास प्रथम श्रेणी क्रिकेट का कोई अनुभव नहीं है.

  • What an incredibly dominating performance by India U-19. Fourth consecutive final. Wow 🤩 And this time…unlike the last few editions, our team has no first-class cricket experience (due to Covid). Let’s get the 🏆 home 🥳🥳 #U19CWC #INDvAUS

    — Aakash Chopra (@cricketaakash) February 3, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ें: रणजी ट्रॉफी का पहला चरण 10 फरवरी से होगा शुरू, देखें पूरा शेड्यूल

टूर्नामेंट में अब तक अपराजित भारत ने 5 विकेट पर 290 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 41.5 ओवर में 194 रन पर ऑलआउट हो गई.

यह भी पढ़ें: U-19 WC: कप्तान यश धुल ने बताया ऑस्ट्रेलिया को कैसे चटाई 'धूल'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.