दुबई: पूर्व कप्तान सना मीर ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की खूब तारीफ की है. मीर की मानें तो कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ मिली 10 विकेट से हार को बहुत ग्रेस के साथ हैंडल किया.
बता दें, 24 अक्टूबर को दुबई में खेले गए टी-20 विश्व कप मैच में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था. विश्व कप मुकाबलों में पाकिस्तान की टीम 29 साल में पहली बार जीती है. इससे पहले टीम इंडिया ने साल 1992 से लेकर साल 2019 तक पाकिस्तान को हर विश्व कप मैच में शिकस्त दी. उस दरमियान टीम इंडिया ने लगातार 12 वर्ल्ड कप मैच जीते थे.
-
"Virat Kohli handled defeat against Pakistan with so much grace."
— TOI Sports (@toisports) October 26, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Says former Pakistan women's team captain @mir_sana05
READ: https://t.co/EbAP3rQ1Tj#INDvPAK #PAKvIND #ViratKohli #T20WorldCup pic.twitter.com/pEw7hEBbMy
">"Virat Kohli handled defeat against Pakistan with so much grace."
— TOI Sports (@toisports) October 26, 2021
Says former Pakistan women's team captain @mir_sana05
READ: https://t.co/EbAP3rQ1Tj#INDvPAK #PAKvIND #ViratKohli #T20WorldCup pic.twitter.com/pEw7hEBbMy"Virat Kohli handled defeat against Pakistan with so much grace."
— TOI Sports (@toisports) October 26, 2021
Says former Pakistan women's team captain @mir_sana05
READ: https://t.co/EbAP3rQ1Tj#INDvPAK #PAKvIND #ViratKohli #T20WorldCup pic.twitter.com/pEw7hEBbMy
यह भी पढ़ें: विराट की दीवानी हैं PAK खिलाड़ी की पत्नी, इंडिया से खास रिश्ता
सना ने विराट की प्रशंसा करते हुए कहा, कोहली ने बहुत ग्रेस के साथ पाक के खिलाफ मिली हार को हैंडल किया, मैं उनकी खेल भावना की तारीफ करती हूं. टॉप क्रिकेटर को इस तरह से देखना अच्छा लगता है. रोल मॉडल्स जब यह करते हैं तो काफी बेहतर महसूस होता है. उन्होंने कहा, कोहली ने दिखाया कि टीम में वापसी करने का पूरा विश्वास है, मुझे इस बात की कतई हैरानी नहीं होगी, भारत इस टूर्नामेंट में बड़ी जीत के साथ वापसी करेगा.
यह भी पढ़ें: PAK vs NZ: पाकिस्तान मांगे बदला! आज होगा दगाबाजी का फैसला
इस दरमियान सना ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम की तारीफ करते हुए कहा, इस शानदार प्रदर्शन के बाद टीम ने दिखा दिया कि वह टी-20 विश्व कप जीतने की कितनी बड़ी दावेदार है. यह देखकर काफी अच्छा लगा कि भारत के खिलाफ मिली ऐतिहासिक जीत बाबर आजम और शाहीन अफरीदी के सिर पर नहीं चढ़ी, उनका पूरा ध्यान न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले अगले मैच पर है.
यह भी पढ़ें: Syed Mushtaq Ali T-20 में महाराष्ट्र की अगुवाई करेंगे Ruturaj Gaikwad
गौरतलब है, टी-20 विश्व कप में आज यानी मंगलवार को पाकिस्तान की टीम अपना दूसरा मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी. वहीं, कीवी टीम का यह पहला मैच होगा. दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी. पाकिस्तान यह मुकाबला जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा.