ETV Bharat / sports

CWG 2022 : भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से दी मात, मंधाना ने शानदार अर्धशतक लगाया - कॉमनवेल्थ गेम्स

भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त देकर पदक जीतने की उम्मीद कायम रखी है. अब भारत का अगला मुकाबला बारबाडोस के खिलाफ है. पढ़िए पूरी खबर...

cricket  IND vs PAK  CWG 2022  commonwealth games 2022  भारत और पाकिस्तान  कॉमनवेल्थ गेम्स  टी20 क्रिकेट
India
author img

By

Published : Jul 31, 2022, 6:14 PM IST

Updated : Jul 31, 2022, 11:06 PM IST

बर्मिंघम: भारतीय टीम ने दबाव में अपना 'आक्रामक रवैया' दिखाते हुए रविवार को महिला क्रिकेट स्पर्धा के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान को आठ विकेट से हराकर राष्ट्रमंडल खेलों के सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी संभावनाओं को मजबूत किया. पाकिस्तान का टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला उन्हीं पर भारी पड़ गया क्योंकि भारतीय गेंदबाजों ने उन्हें बारिश के कारण 18-18 ओवर के किए गए मुकाबले में महज 99 रन पर ढेर कर दिया.

स्पिनर स्नेह राणा और राधा यादव ने दो दो विकेट झटके. फिर भारतीय टीम ने इस लक्ष्य का पीछा महज 11.4 ओवर में कर लिया जिसमें महिला क्रिकेट की सबसे आकर्षक बल्लेबाजों में शुमार स्मृति मंधाना (42 गेंद में नाबाद 63 रन) ने अपने शानदार स्ट्रोक्स से नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. पिछले कुछ महीनों से भारतीय टीम आक्रामक खेलने की कोशिश कर रही है और रविवार को खिलाड़ियों का प्रदर्शन निश्चित रूप से कप्तान हरमनप्रीत कौर को पसंद आया होगा.

मंधाना की पारी में तीन छक्के और आठ चौके जड़े थे. उन्होंने ऑफ स्पिनर तुबा हसन पर बाहर निकलकर छक्का जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया. तीसरे ओवर में तेज गेंदबाज डायना बेग की गेंद पर कवर में लगा उनका छक्का भी दर्शनीय था. यह इस साल में दूसरा मैच था जिसमें भारत-पाक मुकाबला करीबी नहीं रहा और भारत ने आसानी से जीत हासिल की. भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड में 50 ओवर के विश्व कप में भी अपने प्रतिद्वंद्वियों को आसानी से हरा दिया था.

यह भी पढ़ें: CWG 2022 : वेटलिफ्टर जेरेमी ने भारत को दिलाया दूसरा स्वर्ण, ये रिकॉर्ड किया अपने नाम

राष्ट्रमंडल खेलों के इस मुकाबले में एजबेस्टन में काफी संख्या में खेल प्रशंसक मौजूद थे. रूक रूक कर होने वाली बारिश के कारण मैच 45 मिनट देर से शुरू हुआ जिससे मुकाबला प्रत्येक टीम के 18-18 ओवर का कर दिया गया. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरूआती क्रिकेट मैच की तुलना में 25,000 दर्शकों की क्षमता वाले स्टेडियम में काफी प्रशंसक पहुंचे लेकिन ऐसा नहीं लगा कि पूरे टिकट बिके हैं.

भारतीय गेंदबाजों ने पावरप्ले में शानदार प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया. पाकिस्तान के लिए मुनीबा अली 32 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहीं. उनके अलावा आलिया रियाज ने 18 और कप्तान बिस्माह मारूफ ने 17 रन का योगदान दिया. राणा ने चार ओवर में 15 रन और राधा यादव ने तीन ओवर में 18 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए. रेणुका सिंह ने मेडन ओवर से शुरूआत की जो टी-20 प्रारूप में दुर्लभ होता है. उन्होंने चार ओवर में एक मेडन से 20 रन देकर एक विकेट प्राप्त किया.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: मुक्केबाज निकहत जरीन ने 50 किग्रा के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया

राणा ने मुनीबा और मरूफ के विकेट झटके. कप्तान हरमनप्रीत ने अंतिम एकादश में अतिरिक्त ऑल राउंडर को खिलाया. उन्होंने स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ के स्थान पर राणा को शामिल किया. कोविड-19 से उबरने के बाद देर से टीम से जुड़ी बल्लेबाज एस मेघना को हरलीन देयोल की जगह अंतिम एकादश में रखा गया.

संक्षिप्त स्कोर :

पाकिस्तान: 18 ओवर में 99/10 (मुनीबा अली 32, आलिया रियाज 18, स्नेह राणा 2/15, राधा यादव 2/18)

भारत: 11.4 ओवर में 102/2 (स्मृति मंधाना 63 नाबाद, शेफाली वर्मा 16, टुबा हसन 1/18, ओमैमा सोहेल 1/20).

बर्मिंघम: भारतीय टीम ने दबाव में अपना 'आक्रामक रवैया' दिखाते हुए रविवार को महिला क्रिकेट स्पर्धा के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान को आठ विकेट से हराकर राष्ट्रमंडल खेलों के सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी संभावनाओं को मजबूत किया. पाकिस्तान का टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला उन्हीं पर भारी पड़ गया क्योंकि भारतीय गेंदबाजों ने उन्हें बारिश के कारण 18-18 ओवर के किए गए मुकाबले में महज 99 रन पर ढेर कर दिया.

स्पिनर स्नेह राणा और राधा यादव ने दो दो विकेट झटके. फिर भारतीय टीम ने इस लक्ष्य का पीछा महज 11.4 ओवर में कर लिया जिसमें महिला क्रिकेट की सबसे आकर्षक बल्लेबाजों में शुमार स्मृति मंधाना (42 गेंद में नाबाद 63 रन) ने अपने शानदार स्ट्रोक्स से नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. पिछले कुछ महीनों से भारतीय टीम आक्रामक खेलने की कोशिश कर रही है और रविवार को खिलाड़ियों का प्रदर्शन निश्चित रूप से कप्तान हरमनप्रीत कौर को पसंद आया होगा.

मंधाना की पारी में तीन छक्के और आठ चौके जड़े थे. उन्होंने ऑफ स्पिनर तुबा हसन पर बाहर निकलकर छक्का जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया. तीसरे ओवर में तेज गेंदबाज डायना बेग की गेंद पर कवर में लगा उनका छक्का भी दर्शनीय था. यह इस साल में दूसरा मैच था जिसमें भारत-पाक मुकाबला करीबी नहीं रहा और भारत ने आसानी से जीत हासिल की. भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड में 50 ओवर के विश्व कप में भी अपने प्रतिद्वंद्वियों को आसानी से हरा दिया था.

यह भी पढ़ें: CWG 2022 : वेटलिफ्टर जेरेमी ने भारत को दिलाया दूसरा स्वर्ण, ये रिकॉर्ड किया अपने नाम

राष्ट्रमंडल खेलों के इस मुकाबले में एजबेस्टन में काफी संख्या में खेल प्रशंसक मौजूद थे. रूक रूक कर होने वाली बारिश के कारण मैच 45 मिनट देर से शुरू हुआ जिससे मुकाबला प्रत्येक टीम के 18-18 ओवर का कर दिया गया. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरूआती क्रिकेट मैच की तुलना में 25,000 दर्शकों की क्षमता वाले स्टेडियम में काफी प्रशंसक पहुंचे लेकिन ऐसा नहीं लगा कि पूरे टिकट बिके हैं.

भारतीय गेंदबाजों ने पावरप्ले में शानदार प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया. पाकिस्तान के लिए मुनीबा अली 32 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहीं. उनके अलावा आलिया रियाज ने 18 और कप्तान बिस्माह मारूफ ने 17 रन का योगदान दिया. राणा ने चार ओवर में 15 रन और राधा यादव ने तीन ओवर में 18 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए. रेणुका सिंह ने मेडन ओवर से शुरूआत की जो टी-20 प्रारूप में दुर्लभ होता है. उन्होंने चार ओवर में एक मेडन से 20 रन देकर एक विकेट प्राप्त किया.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: मुक्केबाज निकहत जरीन ने 50 किग्रा के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया

राणा ने मुनीबा और मरूफ के विकेट झटके. कप्तान हरमनप्रीत ने अंतिम एकादश में अतिरिक्त ऑल राउंडर को खिलाया. उन्होंने स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ के स्थान पर राणा को शामिल किया. कोविड-19 से उबरने के बाद देर से टीम से जुड़ी बल्लेबाज एस मेघना को हरलीन देयोल की जगह अंतिम एकादश में रखा गया.

संक्षिप्त स्कोर :

पाकिस्तान: 18 ओवर में 99/10 (मुनीबा अली 32, आलिया रियाज 18, स्नेह राणा 2/15, राधा यादव 2/18)

भारत: 11.4 ओवर में 102/2 (स्मृति मंधाना 63 नाबाद, शेफाली वर्मा 16, टुबा हसन 1/18, ओमैमा सोहेल 1/20).

Last Updated : Jul 31, 2022, 11:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.