ETV Bharat / sports

'ओ हसीना जुल्फों वाली' ने वीडियो पोस्ट कर बताई दिल की बात - हरमनप्रीत कौर

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों ने अपने-अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किए गए एक मजेदार सवाल और उसके जवाब में अपने साथियों के साथ-साथ खुद के बारे में कुछ रहस्यों का खुलासा किया है.

INDW v AUSW  Cricketer Smriti Mandhana  Harmanpreet kaur  Smriti Mandhana  Sports News in Hindi  खेल समाचार  Mandhana wants to eat this dish
Smriti Mandhana
author img

By

Published : Oct 7, 2021, 11:02 AM IST

हैदराबाद: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर ने अपने-अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किए गए एक मजेदार सवाल और उसके जवाब में अपने साथियों के साथ-साथ खुद के बारे में कुछ रहस्यों का खुलासा किया है. मंधाना ने दिलचस्प सवाल के जवाब में बताया, वह ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद भारत लौटने पर क्या खाना पसंद करेंगी.

मंधाना से यह पूछे जाने पर कि वह घर लौटने के बाद क्या करने का उनको इंतजार है. उन्होंने कहा, पहली चीज जो मैं खाने जा रही हूं, वह भेल है. क्योंकि मुझे सिर्फ भेल पसंद है और मैं जहां भी जाती हूं, मैं घर से बाहर होती हूं तो इसे खाने से चूक जाती हूं. मंधाना से पूछा गया कि क्या वह चाहती हैं कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम पर एक टीवी शो होने की स्थिति में कोई विशेष अभिनेत्री अपनी भूमिका निभाए.

मंधाना ने जवाब देते हुए कहा, मुझे लगता है कि कोई भी अभिनेत्री मेरा किरदार निभा सकती है. मेरे अंदर कोई कोई खास व्यक्तित्व नहीं है और जो भी निर्देशक मुझे फिल्माएगा उसे बहुत खुशी होगी और मुझे भी. दूसरी ओर, हरमनप्रीत ने भी कई सवालों का खुलकर जवाब दिया. मैदान से कुछ उठाकर खाने वाली एक खिलाड़ी के नाम के बारे में पूछे जाने पर कौर ने तुरंत जवाब दिया.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: टी-20 सीरीज फतेह करने उतरेगी टीम इंडिया, टेस्ट में किया था कमाल

गौरतलब है, स्मृति मंधाना ने मैच में अपना पहला टेस्ट शतक बनाया. तीन मैचों की टी-20 सीरीज में भारतीय महिला टीम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है. चोट के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर भी लौट आईं है. टीम में युवा शैफाली वर्मा जैसी एक तेजतर्रार सलामी बल्लेबाज शामिल हैं, साथ ही स्मृति मंधाना भी पूरे फॉर्म में हैं.

बता दें, मंधाना के द्वारा जमाए गए शतक ने खूब सुर्खिया बटोरी थीं. उनकी टीम की साथी खिलाड़ी हरलीन देओल ने उनके द्वारा जमाए गए शतक को लेकर जो ट्वीट किया था कि वो फैन्स को खूब पसंद आ रहा था. हरलीन ने मंधाना की तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, 'ऐलेक्सा (Alexa), प्लीज ये गाना प्ले करो- ओ हसीना जुल्फों वाली.'

हैदराबाद: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर ने अपने-अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किए गए एक मजेदार सवाल और उसके जवाब में अपने साथियों के साथ-साथ खुद के बारे में कुछ रहस्यों का खुलासा किया है. मंधाना ने दिलचस्प सवाल के जवाब में बताया, वह ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद भारत लौटने पर क्या खाना पसंद करेंगी.

मंधाना से यह पूछे जाने पर कि वह घर लौटने के बाद क्या करने का उनको इंतजार है. उन्होंने कहा, पहली चीज जो मैं खाने जा रही हूं, वह भेल है. क्योंकि मुझे सिर्फ भेल पसंद है और मैं जहां भी जाती हूं, मैं घर से बाहर होती हूं तो इसे खाने से चूक जाती हूं. मंधाना से पूछा गया कि क्या वह चाहती हैं कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम पर एक टीवी शो होने की स्थिति में कोई विशेष अभिनेत्री अपनी भूमिका निभाए.

मंधाना ने जवाब देते हुए कहा, मुझे लगता है कि कोई भी अभिनेत्री मेरा किरदार निभा सकती है. मेरे अंदर कोई कोई खास व्यक्तित्व नहीं है और जो भी निर्देशक मुझे फिल्माएगा उसे बहुत खुशी होगी और मुझे भी. दूसरी ओर, हरमनप्रीत ने भी कई सवालों का खुलकर जवाब दिया. मैदान से कुछ उठाकर खाने वाली एक खिलाड़ी के नाम के बारे में पूछे जाने पर कौर ने तुरंत जवाब दिया.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: टी-20 सीरीज फतेह करने उतरेगी टीम इंडिया, टेस्ट में किया था कमाल

गौरतलब है, स्मृति मंधाना ने मैच में अपना पहला टेस्ट शतक बनाया. तीन मैचों की टी-20 सीरीज में भारतीय महिला टीम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है. चोट के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर भी लौट आईं है. टीम में युवा शैफाली वर्मा जैसी एक तेजतर्रार सलामी बल्लेबाज शामिल हैं, साथ ही स्मृति मंधाना भी पूरे फॉर्म में हैं.

बता दें, मंधाना के द्वारा जमाए गए शतक ने खूब सुर्खिया बटोरी थीं. उनकी टीम की साथी खिलाड़ी हरलीन देओल ने उनके द्वारा जमाए गए शतक को लेकर जो ट्वीट किया था कि वो फैन्स को खूब पसंद आ रहा था. हरलीन ने मंधाना की तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, 'ऐलेक्सा (Alexa), प्लीज ये गाना प्ले करो- ओ हसीना जुल्फों वाली.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.