ETV Bharat / sports

आईपीएल-13 : कोलकाता ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराया, गिल ने बनाए नाबाद 70 रन - IPL 2020

कोलकाता नाइट राइडर्स ने शनिवार को आईपीएल-13 में शेख जायेद स्टेडियम में खेले गए मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हरा दिया.

Kolkata Knight Riders beat Sunrisers Hyderabad
Kolkata Knight Riders beat Sunrisers Hyderabad
author img

By

Published : Sep 26, 2020, 11:36 PM IST

Updated : Sep 27, 2020, 12:28 AM IST

अबुधाबी : कोलकाता नाइट राइडर्स ने शनिवार को बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों जगह उम्दा प्रदर्शन करते हुए शेख जाएद स्टेडियम में खेले गए मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हरा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण में अपनी पहली जीत दर्ज की.

KKR VS SRH
सनराइजर्स हैदराबाद की पारी

हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. कोलकाता ने हैदराबाद को 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 142 रन ही बनाने दिए. फिर इस लक्ष्य को 18वें ओवर में पूरा भी कर लिया.

कोलकाता का पहला विकेट दूसरे ओवर में ही गिर गया था. सुनील नरेन बल्लेबाजी में फिर असफल रहे. खलील अहमद ने उन्हें वार्नर के हाथों कैच करा दिया. सुनील खाता भी नहीं खोल पाए. इसके बाद शुभमन गिल (नाबाद 70 रन, 42 गेंद, 5 चौके, 2 छक्के) और नीतीश राणा ने स्कोरबोर्ड को तेजी से चलाया, लेकिन यह जोड़ी ज्यादा दूर नहीं जा सकी। अपना पहला ओवर लेकर आए टी. नटराजन ने राणा (26 रन, 13 गेंद) को आउट कर दिया. दिनेश कार्तिक (0) कप्तानी पारी खेलने में विफल रहे. राशिद खान की गुगली उनके पैड पर लगी जिस पर अंपायर ने उंगली उठा दी। कार्तिक ने रिव्यू तो लिया लेकिन वो उनके फेवर में नहीं गया.

KKR VS SRH
कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी

कार्तिक के जाने के बाद कोलकाता का स्कोर 52 रनों पर तीन विकेट हो गया और मुश्किलें खड़ी होती दिख रही थीं, लेकिन इयोन मोर्गन (नाबाद 42, 29 गेंद, 3 चौके, 2 छक्के) ने गिल का साथ देते हुए 92 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई. गिल कोलकाता के जहाज को संभाले हुए थे और उन्होंने इस सीजन का अपना पहला अर्धशतक भी पूरा किया.

बल्लेबाजों से पहले कोलकाता के गेंदबाजों ने शानदार काम किया. पिछले मैच में पैट कमिंस काफी महंगे साबित हुए थे और उनकी आलोचना भी हुई थी. इस मैच में उन्होंने हैदराबाद के बड़े खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो (5) को बोल्ड कर कोलकाता को शुरुआती सफलता दिलाई. बेयरस्टो जिस गेंद पर आउट हुए उससे पहले वाली गेंद पर रिव्यू लेकर बच गए थे, लेकिन अगली ही गेंद कमिंस ने उनके विकेट पर मार दी.

IPL, KKR VS SRH
अंकतालिका (आईपीएल 2020)

कोलकाता के गेंदबाजों ने हैदराबाद पर बेयरस्टो के जाने के बाद दबाव बना लिया. स्ट्रेटेजिक टाइम आउट तक टीम नौ ओवरों में सिर्फ 59 रन ही बना पाई थी. और ब्रेक के बाद आते ही वरुण च्रकवर्ती ने पहली ही गेंद पर डेविड वॉर्नर (36 रन, 29 गेंद) को कॉट एंड बोल्ड कर दिया. 10 ओवरों के बाद हैदराबाद का स्कोर दो विकेट पर 60 रन था. टीम के अनुभवी बल्लेबाज मनीष पांडे और इस मैच में टीम में शामिल किए गए ऋद्धिमान साहा ने जिम्मेदारी ली और तीसरे विकेट के लिए 62 रन जोड़े. दोनों शुरुआत में आराम से खेले, लेकिन रणनीति के तहत आखिरी के ओवरों में तेजी से रन बनाने में यह दोनों विफल रहे.

मनीष को आंद्रे रसेल ने 18वें ओवर में अपनी ही गेंद पर कैच कर आउट किया. साहा भी आखिरी ओवर में पवेलियन लौट गए. मनीष ने 38 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्कों की मदद से 51 रन बनाए. साहा ने 31 गेंदों पर 30 रन बनाए. कोलकाता के लिए रसेल, कमिंस और वरुण ने एक-एक विकेट लिए. इस मैच में कार्तिक ने सात गेंदबाजों को आजमाया.

अबुधाबी : कोलकाता नाइट राइडर्स ने शनिवार को बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों जगह उम्दा प्रदर्शन करते हुए शेख जाएद स्टेडियम में खेले गए मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हरा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण में अपनी पहली जीत दर्ज की.

KKR VS SRH
सनराइजर्स हैदराबाद की पारी

हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. कोलकाता ने हैदराबाद को 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 142 रन ही बनाने दिए. फिर इस लक्ष्य को 18वें ओवर में पूरा भी कर लिया.

कोलकाता का पहला विकेट दूसरे ओवर में ही गिर गया था. सुनील नरेन बल्लेबाजी में फिर असफल रहे. खलील अहमद ने उन्हें वार्नर के हाथों कैच करा दिया. सुनील खाता भी नहीं खोल पाए. इसके बाद शुभमन गिल (नाबाद 70 रन, 42 गेंद, 5 चौके, 2 छक्के) और नीतीश राणा ने स्कोरबोर्ड को तेजी से चलाया, लेकिन यह जोड़ी ज्यादा दूर नहीं जा सकी। अपना पहला ओवर लेकर आए टी. नटराजन ने राणा (26 रन, 13 गेंद) को आउट कर दिया. दिनेश कार्तिक (0) कप्तानी पारी खेलने में विफल रहे. राशिद खान की गुगली उनके पैड पर लगी जिस पर अंपायर ने उंगली उठा दी। कार्तिक ने रिव्यू तो लिया लेकिन वो उनके फेवर में नहीं गया.

KKR VS SRH
कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी

कार्तिक के जाने के बाद कोलकाता का स्कोर 52 रनों पर तीन विकेट हो गया और मुश्किलें खड़ी होती दिख रही थीं, लेकिन इयोन मोर्गन (नाबाद 42, 29 गेंद, 3 चौके, 2 छक्के) ने गिल का साथ देते हुए 92 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई. गिल कोलकाता के जहाज को संभाले हुए थे और उन्होंने इस सीजन का अपना पहला अर्धशतक भी पूरा किया.

बल्लेबाजों से पहले कोलकाता के गेंदबाजों ने शानदार काम किया. पिछले मैच में पैट कमिंस काफी महंगे साबित हुए थे और उनकी आलोचना भी हुई थी. इस मैच में उन्होंने हैदराबाद के बड़े खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो (5) को बोल्ड कर कोलकाता को शुरुआती सफलता दिलाई. बेयरस्टो जिस गेंद पर आउट हुए उससे पहले वाली गेंद पर रिव्यू लेकर बच गए थे, लेकिन अगली ही गेंद कमिंस ने उनके विकेट पर मार दी.

IPL, KKR VS SRH
अंकतालिका (आईपीएल 2020)

कोलकाता के गेंदबाजों ने हैदराबाद पर बेयरस्टो के जाने के बाद दबाव बना लिया. स्ट्रेटेजिक टाइम आउट तक टीम नौ ओवरों में सिर्फ 59 रन ही बना पाई थी. और ब्रेक के बाद आते ही वरुण च्रकवर्ती ने पहली ही गेंद पर डेविड वॉर्नर (36 रन, 29 गेंद) को कॉट एंड बोल्ड कर दिया. 10 ओवरों के बाद हैदराबाद का स्कोर दो विकेट पर 60 रन था. टीम के अनुभवी बल्लेबाज मनीष पांडे और इस मैच में टीम में शामिल किए गए ऋद्धिमान साहा ने जिम्मेदारी ली और तीसरे विकेट के लिए 62 रन जोड़े. दोनों शुरुआत में आराम से खेले, लेकिन रणनीति के तहत आखिरी के ओवरों में तेजी से रन बनाने में यह दोनों विफल रहे.

मनीष को आंद्रे रसेल ने 18वें ओवर में अपनी ही गेंद पर कैच कर आउट किया. साहा भी आखिरी ओवर में पवेलियन लौट गए. मनीष ने 38 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्कों की मदद से 51 रन बनाए. साहा ने 31 गेंदों पर 30 रन बनाए. कोलकाता के लिए रसेल, कमिंस और वरुण ने एक-एक विकेट लिए. इस मैच में कार्तिक ने सात गेंदबाजों को आजमाया.

Last Updated : Sep 27, 2020, 12:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.