ETV Bharat / sports

'मेरी जिंदगी के क्रिकेट का सबसे शानदार दिन और शायद हमेशा रहेगा' - statement of spinner Ejaz Patel

न्यूजीलैंड के गेंदबाज एजाज पटेल ने मुंबई टेस्ट की पहली पारी में भारत के सभी 10 विकेट झटक कर इतिहास रच दिया है. वे ऐसा करने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले इंग्लैंड के जिम लेकर और भारत के अनिल कुंबले ने ये उपलब्धि हासिल की थी.

न्यूजीलैंड स्पिनर  स्पिनर एजाज पटेल का बयान  खेल समाचार  Ajaz Patel  New Zealand spinner  statement of spinner Ejaz Patel  Sports News
Ajaz Patel Statement
author img

By

Published : Dec 4, 2021, 10:13 PM IST

मुंबई: न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल जानते हैं कि टेस्ट की एक पारी में 10 विकेट का कारनामा उनका सबसे बेहतरीन प्रदर्शन और उनके क्रिकेट का सबसे शानदार दिन भी रहेगा.

मुंबई में जन्में बाएं हाथ के स्पिनर एजाज इस शानदार प्रदर्शन से काफी खुश थे, जिसकी बदौलत वह टेस्ट इतिहास में जिम लेकर (1956) और अनिल कुंबले (1999) के बाद एक पारी में 10 विकेट चटकाने वाले तीसरे गेंदबाज बने और वह भी अपने जन्मस्थल पर.

यह भी पढ़ें: मेरी किस्मत में ही था कि मुंबई में यह उपलब्धि हासिल करूं : एजाज पटेल

एजाज ने दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा, व्यक्तिगत रूप से यह मेरी जिंदगी के क्रिकेट दिनों में सबसे शानदार दिन में से एक होगा और यह शायद हमेशा रहेगा. उन्होंने कहा, टीम के लिए हालांकि हमने खुद को काफी मुश्किल स्थिति में पहुंचा दिया है. हमें कल डटकर सामना करना होगा और जहां तक संभव हो, प्रयास करना होगा और देखना होगा कि हम मैच का रूख बदल सकते हैं या फिर कुछ विशेष कर सकते हैं.

उन्हें अपनी उपलब्धि पर यकीन करने में अभी थोड़ा और समय लगेगा, लेकिन इसे सहेजने से पहले ही भारतीय गेंदबाजों ने उनके बल्लेबाजी क्रम को झकझोर दिया. तो क्या अब तक इस पर यकीन हो गया है? उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, नहीं, अभी नही.

यह भी पढ़ें: भारत के साउथ अफ्रीका दौरे की नई तारीख का एलान

उन्होंने कहा, जब मैं मैदान से बाहर आया तो चीजें काफी तेजी से हो गईं. इन चीजों पर काफी देर तक यकीन नहीं होता. यह मेरे लिए, मेरे परिवार और मेरी पत्नी के लिए शानदार है. आप बतौर क्रिकेटर काफी समय घर से बाहर बिताते हो और इस मौके के लिए मैं भगवान का शुक्रगुजार हूं. यह मेरे लिए बहुत विशेष उपलब्धि है.

कुंबले के ट्वीट से वह काफी खुश थे, उन्होंने कहा, हां, मुझे उनके 10 विकेट लेना याद है. मैंने कई बार उस मैच की हाइलाइट देखी है. इस समूह का हिस्सा बनना शानदार है. उनका संदेश देखना शानदार था. उनके साथ इस उपलब्धि में जुड़कर भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं.

भारतीय पारी के किसी भी चरण में उनके दिमाग में 10 विकेट चटकाने की बात आई थी? तो उन्होंने कहा, नहीं, नहीं. मैं जानता था कि इसके लिए काम करना होगा. मैं ऑनर्स बोर्ड में आना चाहता था. लेकिन ऐसा होना विशेष था.

मुंबई: न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल जानते हैं कि टेस्ट की एक पारी में 10 विकेट का कारनामा उनका सबसे बेहतरीन प्रदर्शन और उनके क्रिकेट का सबसे शानदार दिन भी रहेगा.

मुंबई में जन्में बाएं हाथ के स्पिनर एजाज इस शानदार प्रदर्शन से काफी खुश थे, जिसकी बदौलत वह टेस्ट इतिहास में जिम लेकर (1956) और अनिल कुंबले (1999) के बाद एक पारी में 10 विकेट चटकाने वाले तीसरे गेंदबाज बने और वह भी अपने जन्मस्थल पर.

यह भी पढ़ें: मेरी किस्मत में ही था कि मुंबई में यह उपलब्धि हासिल करूं : एजाज पटेल

एजाज ने दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा, व्यक्तिगत रूप से यह मेरी जिंदगी के क्रिकेट दिनों में सबसे शानदार दिन में से एक होगा और यह शायद हमेशा रहेगा. उन्होंने कहा, टीम के लिए हालांकि हमने खुद को काफी मुश्किल स्थिति में पहुंचा दिया है. हमें कल डटकर सामना करना होगा और जहां तक संभव हो, प्रयास करना होगा और देखना होगा कि हम मैच का रूख बदल सकते हैं या फिर कुछ विशेष कर सकते हैं.

उन्हें अपनी उपलब्धि पर यकीन करने में अभी थोड़ा और समय लगेगा, लेकिन इसे सहेजने से पहले ही भारतीय गेंदबाजों ने उनके बल्लेबाजी क्रम को झकझोर दिया. तो क्या अब तक इस पर यकीन हो गया है? उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, नहीं, अभी नही.

यह भी पढ़ें: भारत के साउथ अफ्रीका दौरे की नई तारीख का एलान

उन्होंने कहा, जब मैं मैदान से बाहर आया तो चीजें काफी तेजी से हो गईं. इन चीजों पर काफी देर तक यकीन नहीं होता. यह मेरे लिए, मेरे परिवार और मेरी पत्नी के लिए शानदार है. आप बतौर क्रिकेटर काफी समय घर से बाहर बिताते हो और इस मौके के लिए मैं भगवान का शुक्रगुजार हूं. यह मेरे लिए बहुत विशेष उपलब्धि है.

कुंबले के ट्वीट से वह काफी खुश थे, उन्होंने कहा, हां, मुझे उनके 10 विकेट लेना याद है. मैंने कई बार उस मैच की हाइलाइट देखी है. इस समूह का हिस्सा बनना शानदार है. उनका संदेश देखना शानदार था. उनके साथ इस उपलब्धि में जुड़कर भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं.

भारतीय पारी के किसी भी चरण में उनके दिमाग में 10 विकेट चटकाने की बात आई थी? तो उन्होंने कहा, नहीं, नहीं. मैं जानता था कि इसके लिए काम करना होगा. मैं ऑनर्स बोर्ड में आना चाहता था. लेकिन ऐसा होना विशेष था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.