ETV Bharat / sports

दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट इतिहास में यह सबसे बड़ी जीत में से एक : बाउचर - क्रिकेट की खबर

साउथ अफ्रीका ने भारत को केपटाउन टेस्ट में चौथे दिन ही सात विकेट से हरा दिया. इसी के साथ ही उसने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. इंडिया टीम को इस बार सीरीज जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. साथ ही साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने का 30 साल का सपना अधूरा रह गया.

मार्क बाउचर  Mark Boucher  South Africa cricket history  biggest wins in South Africa cricket history  साउथ अफ्रीका क्रिकेट इतिहास  खेल समाचार  क्रिकेट की खबर  Cricket News
Mark Boucher Statement
author img

By

Published : Jan 14, 2022, 10:21 PM IST

केपटाउन: दक्षिण अफ्रीका के मुख्य कोच मार्क बाउचर ने शुक्रवार को विश्व रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज भारत के खिलाफ पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 2-1 की जीत को अपने देश की टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ सफलता में से एक करार दिया. सेंचुरियन में बॉक्सिंग डे में खेले गए शुरुआती टेस्ट में हारने के बाद डीन एल्गर की अगुवाई वाली टीम ने वांडरर्स और न्यूलैंड्स में लगातार दो मैच जीत कर जबरदस्त जज्बा दिखाया.

बाउचर ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, इसे इस तरह से भी देखा जाए कि हमने तीनों मैच में टॉस गंवा दिया था. कुछ मीडिया सहित कई लोगों ने सीरीज के पहले टेस्ट के पहले दिन के बाद हमारी हार की भविष्याणी की थी. कोच ने कहा, पहले टेस्ट मैच को बुरी तरह से हारने के बाद वापसी करते हुए दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच को जीतना बेहद ही शानदार रहा.

उन्होंने कहा, यह हमारी शीर्ष पांच जीत में से एक होना चाहिए. सीरीज से पहले हमारी जो स्थिति थी और मैदान के बाहर की बातों के बावजूद ऐसा अच्छा नतीजा हासिल करना बेहतरीन है. इस जीत को मनोबल बढ़ाने वाला करार देते हुए बाउचर ने कहा, जिस तरह से पूरी टेस्ट सीरीज खेली गई थी, वह कठिन संघर्ष थी. कुछ अच्छा क्रिकेट हुआ. यह दक्षिण अफ्रीका में खेली गई सर्वश्रेष्ठ टेस्ट सीरीजों में से एक होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: 'केपटाउन का किला' न भेद पाने पर कोहली का छलका दर्द, बताई हार की वजह

इस सीरीज से पहले दक्षिण अफ्रीका ने डीन एल्गर की कप्तान में सिर्फ छह मैच खेले थे और सेंचुरियन के मैदान पर टीम छह महीने के लंबे अंतराल के बाद टेस्ट मैच के लिए उतरी थी. उन्होंने कहा, इस जीत से मनोबल बहुत बढ़ेगा. इतने कम समय में इन खिलाड़ियों ने जिस तरह का जज्बा दिखाया, वह बहुत ही खास है. पिछले दोनों टेस्ट में एल्गर के नेतृत्व में अनुभवहीन टीम ने उछाल भरी परिस्थितियों में 200 से अधिक के मुश्किल लक्ष्य को आसानी से हासिल किया.

यह भी पढ़ें: IND VS SA, 3rd Test: दक्षिण अफ्रीका में भारत का टेस्ट सीरीज जीतने का सपना चकनाचूर

एल्गर ने जोहान्सबर्ग में टीम को रास्ता दिखाया, तो वही केपटाउन में कीगन पीटरसन ने 82 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई. बाउचर ने कहा, वह टीम के पलटवार को लेकर आश्चर्यचकित नहीं हैं.

उन्होंने कहा, इससे मुझे आश्चर्य नहीं है क्योंकि आपकी टीम में डीन (एल्गर) जैसा खिलाड़ी है. वह खुद जज्बा दिखाते हुए टीम का नेतृत्व करता है. आपके पास उप-कप्तान के रूप में तेम्बा (वावुमा) भी हैं. वह संघर्ष करने वाला खिलाड़ी है. इसलिए आपके पास नेतृत्व करने वाले दो खिलाड़ी हैं, जिसका लोग अनुसरण कर सकते हैं. बाउचर ने कीगन पीटरसन और बाएं हाथ के तेज गेंदबाजी हरफनमौला मार्को जेनसन के योगदान की तारीफ की.

केपटाउन: दक्षिण अफ्रीका के मुख्य कोच मार्क बाउचर ने शुक्रवार को विश्व रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज भारत के खिलाफ पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 2-1 की जीत को अपने देश की टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ सफलता में से एक करार दिया. सेंचुरियन में बॉक्सिंग डे में खेले गए शुरुआती टेस्ट में हारने के बाद डीन एल्गर की अगुवाई वाली टीम ने वांडरर्स और न्यूलैंड्स में लगातार दो मैच जीत कर जबरदस्त जज्बा दिखाया.

बाउचर ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, इसे इस तरह से भी देखा जाए कि हमने तीनों मैच में टॉस गंवा दिया था. कुछ मीडिया सहित कई लोगों ने सीरीज के पहले टेस्ट के पहले दिन के बाद हमारी हार की भविष्याणी की थी. कोच ने कहा, पहले टेस्ट मैच को बुरी तरह से हारने के बाद वापसी करते हुए दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच को जीतना बेहद ही शानदार रहा.

उन्होंने कहा, यह हमारी शीर्ष पांच जीत में से एक होना चाहिए. सीरीज से पहले हमारी जो स्थिति थी और मैदान के बाहर की बातों के बावजूद ऐसा अच्छा नतीजा हासिल करना बेहतरीन है. इस जीत को मनोबल बढ़ाने वाला करार देते हुए बाउचर ने कहा, जिस तरह से पूरी टेस्ट सीरीज खेली गई थी, वह कठिन संघर्ष थी. कुछ अच्छा क्रिकेट हुआ. यह दक्षिण अफ्रीका में खेली गई सर्वश्रेष्ठ टेस्ट सीरीजों में से एक होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: 'केपटाउन का किला' न भेद पाने पर कोहली का छलका दर्द, बताई हार की वजह

इस सीरीज से पहले दक्षिण अफ्रीका ने डीन एल्गर की कप्तान में सिर्फ छह मैच खेले थे और सेंचुरियन के मैदान पर टीम छह महीने के लंबे अंतराल के बाद टेस्ट मैच के लिए उतरी थी. उन्होंने कहा, इस जीत से मनोबल बहुत बढ़ेगा. इतने कम समय में इन खिलाड़ियों ने जिस तरह का जज्बा दिखाया, वह बहुत ही खास है. पिछले दोनों टेस्ट में एल्गर के नेतृत्व में अनुभवहीन टीम ने उछाल भरी परिस्थितियों में 200 से अधिक के मुश्किल लक्ष्य को आसानी से हासिल किया.

यह भी पढ़ें: IND VS SA, 3rd Test: दक्षिण अफ्रीका में भारत का टेस्ट सीरीज जीतने का सपना चकनाचूर

एल्गर ने जोहान्सबर्ग में टीम को रास्ता दिखाया, तो वही केपटाउन में कीगन पीटरसन ने 82 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई. बाउचर ने कहा, वह टीम के पलटवार को लेकर आश्चर्यचकित नहीं हैं.

उन्होंने कहा, इससे मुझे आश्चर्य नहीं है क्योंकि आपकी टीम में डीन (एल्गर) जैसा खिलाड़ी है. वह खुद जज्बा दिखाते हुए टीम का नेतृत्व करता है. आपके पास उप-कप्तान के रूप में तेम्बा (वावुमा) भी हैं. वह संघर्ष करने वाला खिलाड़ी है. इसलिए आपके पास नेतृत्व करने वाले दो खिलाड़ी हैं, जिसका लोग अनुसरण कर सकते हैं. बाउचर ने कीगन पीटरसन और बाएं हाथ के तेज गेंदबाजी हरफनमौला मार्को जेनसन के योगदान की तारीफ की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.