दुबई: मैच की शुरुआत बेहद खराब और आठ विकेट से हार का सामना करने के बाद एसआरएच कप्तान केन विलियमसन ने नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा, हमें अपने खेल में सुधार करने की जरुरत है. हमारी शुरुआत बेहद खराब रही और अपने आने वाले मैचों पर ध्यान देना चाहिए.
एसअरएच की टीम सात मैचों में एक जीत के साथ अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर थी. डीसी के खिलाफ एसआरएच ने पहले बल्लेबाजी की, लेकिन उनकी शुरुआत बेहद खराब रही.
सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर पहले ओवर के तीसरे गेंद पर ही आउट हो गए. टीम उसके बाद से उबर नहीं पाई, फिर भी उन्होंने 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 134 रन बनाए. कप्तान विलियमसन का मानना है कि उनकी टीम 25-30 रन और बना सकती थी.
यह भी पढ़ें: IPL 2021: वापसी करते ही Shreyas Iyer ने कमाल कर दिखाया
मैच के बाद विलियमसन ने कहा, हमने जो सोचा था वैसी शुरुआत हमें नहीं मिली. हमारे स्कोर में 25-30 की कमी थी. यह शर्मनाक है, लेकिन हमें अपने मनोबल को ऊंचा रखना है. यह टूर्नामेंट हमारे लिए काफी कठिन रहा है.
एसआरएच ने अभी तक इस टूर्नामेंट के आठ मौचों में सिर्फ एक जीत हासिल की है. कप्तान विलियमसन का मानना है कि वह अपने अच्छे दिन पर किसी को भी मात दे सकते हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2021: आज MI-KKR आमने-सामने, कोलकाता के लिए आसान नहीं होगा मुंबई से पार पाना
विलियमसन ने कहा, हम अपने अच्छे दिन किसी भी टीम को हरा सकते हैं. दिल्ली की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने हमें दबाव में डाला और इसकी आप अपेक्षा भी रखते हैं. अब हमें यहां से अपने खेल पर ध्यान देना होगा और अपने क्रिकेट में सुधार करना होगा.