नई दिल्ली : भारत ने मंगलवार को तीसरे और अंतिम वनडे में वेस्टइंडीज को हराकर सीरीज 2-1 के आसान अंतर से जीत ली. मैच के बाद टीम की कप्तानी कर रहे हार्दिक पांड्या ने वेस्टइंडीज बोर्ड के खराब प्रबंधन के बारे में अपने दिल की बात कहते हुए सलाह दी, ताकि आगे आने वाले दौरों में दोबारा इस तरह की लापरवाही न बरती जाय.
भारत के कप्तान हार्दिक की अगुवाई में भारतीय टीम का पूरी तरह से पेशेवर अंदाज में खेलती नजर आई और मेजबान वेस्टइंडीज टीम को 200 रनों से हराया और इस तरह 50 ओवरों की श्रृंखला अपने नाम कर ली. लेकिन मैच के बाद भारत के कप्तान हार्दिक पांड्या ने वेस्टइंडीज बोर्ड के खराब प्रबंधन के बारे में जमकर भड़ास निकाली और आगे से खिलाड़ियों को होने वाली असुविधाओं का ध्यान रखने की बात कही.
-
Hardik Pandya has urged West Indies Cricket to provide better facilities to touring sides in the future. pic.twitter.com/me7HyTQzD3
— CricTracker (@Cricketracker) August 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Hardik Pandya has urged West Indies Cricket to provide better facilities to touring sides in the future. pic.twitter.com/me7HyTQzD3
— CricTracker (@Cricketracker) August 2, 2023Hardik Pandya has urged West Indies Cricket to provide better facilities to touring sides in the future. pic.twitter.com/me7HyTQzD3
— CricTracker (@Cricketracker) August 2, 2023
भारतीय टीम को यात्रा और होटल के स्थानों को लेकर वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड से कई तरह की शिकायत थी. तभी कप्तान हार्दिक पांड्या ने इस मामले में दुख जताते हुए कहा कि कैरेबियाई बोर्ड को इस मामले पर गौर करना चाहिए. पांड्या ने लगातार दूसरी बार भारतीय टीम का नेतृत्व किया, क्योंकि आखिरी मैच में भी नियमित कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेल रहे थे. वहीं जीत के बाद पांड्या ने मेजबान टीम के इंतजामों पर सवाल उठाए.
कप्तानी कर रहे हार्दिक पांड्या ने वेस्टइंडीज के क्वींस पार्क ओवल की सबसे अच्छे स्थानों में से एक होने के कारण प्रशंसा की, लेकिन उसके बाद कैरेबियाई क्रिकेट बोर्ड की कमियों को गिना डाला.
पांड्या ने मैच के बाद कहा-
"यह उन सबसे अच्छे मैदानों में से एक है जहां हमने खेला है. अगली बार जब हम वेस्टइंडीज आएंगे तो चीजें बेहतर हो सकती हैं. यात्रा से लेकर कई चीजों को प्रबंधित करने तक अबकी बार कुछ सारी दिक्कतें हुई हैं.."
"मुझे लगता है कि अब वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए इस पर ध्यान देने और यह सुनिश्चित करने का समय आ गया है कि जब कोई टीम यात्रा करे तो उसे कोई परेशानी न हो. हम विलासिता की मांग नहीं करते हैं लेकिन हमें कुछ बुनियादी जरूरतों का ध्यान रखना होगा. इसके अलावा, वास्तव में यहां आकर हम सबने अच्छा क्रिकेट खेला. यहां खेलकर हम सबको मजा आया.''
-
Here's how both captains and the player of the match Shubman Gill responded after India thrashed West Indies in the series decider. pic.twitter.com/wO7vgV9O5r
— CricTracker (@Cricketracker) August 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Here's how both captains and the player of the match Shubman Gill responded after India thrashed West Indies in the series decider. pic.twitter.com/wO7vgV9O5r
— CricTracker (@Cricketracker) August 1, 2023Here's how both captains and the player of the match Shubman Gill responded after India thrashed West Indies in the series decider. pic.twitter.com/wO7vgV9O5r
— CricTracker (@Cricketracker) August 1, 2023
कप्तानी कर रहे हार्दिक पांड्या ने यह भी दोहराया कि रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों टीम के केंद्र हैं और उनको टीम से बाहर रखने के पीछे केवल एक ही कारण था कि ऋतुराज गायकवाड़ और अन्य युवाओं को मौका देकर परखा जा सके.
हार्दिक ने कहा-
"विराट और रोहित टीम के अभिन्न अंग हैं. लेकिन उन्हें आराम देना जरूरी था ताकि रुतुराज गायकवाड़ जैसे लोगों को मौका मिल सके. यह युवाओं को मौका देने के लिए जरूरी था."