बेंगलुरु: पाकिस्तान में अगले साल होने वाले एशिया कप (Asia Cup 2023) में भारतीय टीम के शामिल होने पर असमंजस बना हुआ है. इस पर बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष रोजर बिन्नी (Roger Binny) ने कहा कि यह हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं है. हम यह नहीं तक कर सकते कि टीम को कहां जाना है. अगर टीम किसी देश के दौरे पर जाती है या दूसरे देश की टीम भारत आती है, तो हमें सरकार से मंजूरी लेनी पड़ती है. हम वह निर्णय खुद नहीं ले सकते, हमें सरकार पर भरोसा करना होगा.
रोजर बिन्नी हाल ही में बीसीसीआई के अध्यक्ष बने हैं. उनसे पहले बीसीसीआई के सचिव जय शाह कह चुके हैं कि भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी. वहीं, अनुराग ठाकुर ने कहा है कि इस पर आखिरी फैसला गृह मंत्रालय को लेना है. हालांकि उन्होंने कहा कि भारत के पाकिस्तान दौरे की संभावना कम है. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोपरि है और उससे कोई समझौता नहीं हो सकता.