मुल्तान: इमाम-उल-हक और कप्तान बाबर आजम की अर्धशतकीय पारी के बाद स्पिनर मोहम्मद नवाज(4/19) और तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम (3/34) की घातक गेंदबाजी के आगे वेस्टइंडीज ने घुटने टेक दिए और दूसरे वनडे में पाकिस्तान को 120 रन से जीत मिली. इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली.
इस मैच के दौरान पाकिस्तान कप्तान बाबर आजम ने एक बड़ा ब्लंडर कर दिया. मैच के 29वें ओवर में फील्डिंग के दौरान वह एक हाथ में विकेटकीपिंग ग्लव्स पहनकर मैदान पर उतर गए. उनकी इस गलती की वजह से मैदानी अंपायर ने पाकिस्तानी टीम पर पांच रनों की पेनाल्टी लगाई या फिर ये कहें कि वेस्टइंडीज को पांच रन बोनस के तौर पर दे दिए.
-
Babar Azam's blunder ended up costing Pakistan five penalty runs in the second #PAKvWI ODI 👀
— ICC (@ICC) June 11, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Details 👇https://t.co/3eQ7nZykqs
">Babar Azam's blunder ended up costing Pakistan five penalty runs in the second #PAKvWI ODI 👀
— ICC (@ICC) June 11, 2022
Details 👇https://t.co/3eQ7nZykqsBabar Azam's blunder ended up costing Pakistan five penalty runs in the second #PAKvWI ODI 👀
— ICC (@ICC) June 11, 2022
Details 👇https://t.co/3eQ7nZykqs
इस पेनाल्टी के बाद पाकिस्तानी फैन्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. एक ट्रोलर ने तो क्रिकेट बुक को उर्दू में ट्रांसलेट करने की मांग कर दी, ताकि पाकिस्तानी खिलाड़ी क्रिकेट नियमों को अच्छे से जान सकें.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज दूसरा वनडे : पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 120 रन से हराया
क्रिकेट के नियम...
क्रिकेट के नियम 28.1 सुरक्षा उपकरण के अनुसार विकेटकीपर के अलावा किसी भी फील्डर को दस्ताने या बाहरी लेग गार्ड पहनने की अनुमति नहीं होती है. इसके अलावा, हाथ या उंगलियों की सुरक्षा केवल अंपायरों की सहमति से ही पहनी जा सकती है. अगर कोई खिलाड़ी ऐसा करता है को बल्लेबाजी कर रही टीम को अतिरिक्त पांच रन दिए जाते हैं. इसी वजह से बाबर के ग्लव्स पहनने पर क्रिकेट के नियम 28.1 के तहत वेस्टइंडीज टीम को पांच अतिरिक्त रन दिए गए.