नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली आउट ऑफ फार्म चल रहे हैं. इंग्लैंड दौरे पर वह बुरी तरह नाकाम साबित हुए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ कोहली पहले वनडे मैच में ग्रोइन में चोट के कारण बाहर रहे थे और दूसरे मैच में भी वह 16 रन ही बना सके. कोहली के इस बुरे दौर में कई दिग्गजों ने उनका सपोर्ट किया, तो कुछ ने उनकी आलोचना करते हुए सलाह भी दी है.
इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम सामने आए हैं. उन्होंने कोहली के साथ अपना मजबूत रिश्ता जाहिर करते हुए एक पोस्ट शेयर की है. बाबर ने कोहली को मजबूत बने रहने के लिए कहा. पाकिस्तानी कप्तान ने कोहली को पोस्ट के जरिए समझाया कि यह बुरा दौर जल्दी ही गुजर आएगा.
-
This too shall pass. Stay strong. #ViratKohli pic.twitter.com/ozr7BFFgXt
— Babar Azam (@babarazam258) July 14, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">This too shall pass. Stay strong. #ViratKohli pic.twitter.com/ozr7BFFgXt
— Babar Azam (@babarazam258) July 14, 2022This too shall pass. Stay strong. #ViratKohli pic.twitter.com/ozr7BFFgXt
— Babar Azam (@babarazam258) July 14, 2022
इंग्लैंड ने भारत को दूसरे वनडे मैच में 100 रनों से करारी शिकस्त दी है. रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली का बल्ला फिर नहीं चल सका. 16 रन की पारी के बाद विराट कोहली आउट हो गए. विराट के अलावा सूर्यकुमार यादव ने 27 रन बनाए तो वहीं, हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा ने 29-29 रनों की पारी खेली. देखते ही देखते भारतीय सेना महज 146 रनों पर सिमट गई. इस प्रकार टीम इंडिया को 100 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा.
यह भी पढ़ें: इन क्रिकेटर्स ने बॉलीवुड अभिनेत्रियों को बनाया अपना हमसफर, कुछ कर रहें डेट