ETV Bharat / sports

AUS vs WI : ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा टेस्ट 419 रन से जीतकर सीरीज में क्लीन स्वीप किया - ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को हराया

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज (AUS vs WI) को 419 रन के बड़े अंतर से हरा दिया है. वेस्टइंडीज की दूसरी पारी केवल 77 रन बनाकर आउट हो गई. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 2 मैच की टेस्ट सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है.

Asutralia vs West Indies  Australia won the second Test  Australia beat West Indies  ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज  ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा टेस्ट जीता  ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को हराया  AUS vs WI
Asutralia team
author img

By

Published : Dec 11, 2022, 5:13 PM IST

एडिलेड : ऑस्ट्रेलिया (AUS vs WI) ने अपने तेज गेंदबाजों की तिकड़ी मिशेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड और माइकल नेसर के तीन-तीन विकेट की मदद से वेस्टइंडीज को दूसरी पारी में केवल 77 रन पर आउट कर दूसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच में शनिवार को 419 रन की बड़ी जीत हासिल करके दो मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया.

वेस्टइंडीज ने 497 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच के चौथे दिन अपनी दूसरी पारी चार विकेट पर 38 रन से आगे बढ़ाई. ऑस्ट्रेलिया ने हालांकि पहले सत्र में ही उसके बाकी बचे छह विकेट निकाल दिए. इस बीच वेस्टइंडीज की टीम केवल 39 रन ही जोड़ पाई.

  • Congratulations to our Australian Men's Cricket Team, winning the second test by 419 runs, retaining the Frank Worrell trophy 2 - 0. pic.twitter.com/tyIhIk6lHo

    — Cricket Australia (@CricketAus) December 11, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 164 रन से जीत दर्ज की थी जबकि एडिलेड में उसकी जीत एकतरफा रही. ऑस्ट्रेलिया का एडिलेड में खेले गए दिन रात्रि टेस्ट मैचों में अजेय रिकॉर्ड बरकरार है. ऑस्ट्रेलिया अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगा जिसका पहला मैच शनिवार को ब्रिसबेन में शुरू होगा.

ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन सुबह वेस्टइंडीज की पारी समेटने में देर नहीं लगाई. स्टार्क ने डेवोन थामस (12) को विकेट के पीछे कैच कराकर इसकी शुरुआत की. इस तेज गेंदबाज ने इसके बाद जेसन होल्डर (11) की गिल्लयां बिखेरी. नेसर ने विकेटकीपर अलेक्स कैरी की मदद से रोस्टन चेज (13) और जोशुआ डिसिल्वा (15) को पवेलियन भेजा.

नाथन लियोन ने अलजारी जोसेफ को आउट करके टेस्ट क्रिकेट में अपने विकेटों की संख्या 450 पर पहुंचाई. नेसर ने मारक्विन्हो मिंडले को विकेट के पीछे कैच कराकर वेस्टइंडीज की पारी का अंत किया. यह कैरी का पारी में छठा कैच था.

यह भी पढ़ें : हेंडरसन ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख का पद छोड़ने का फैसला किया, जानें कौन लेगा उनकी जगह

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी सात विकेट पर 511 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी. उसकी इस पारी के आकर्षण ट्रेविस हेड (175) और मार्नस लाबुशेन (163) के शतक रहे. लाबुशेन ने पहले टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाया था और उन्हें सीरीज का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया.

वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 214 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया ने उसे फॉलोऑन नहीं दिया और अपनी दूसरी पारी छह विकेट पर 199 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी.

एडिलेड : ऑस्ट्रेलिया (AUS vs WI) ने अपने तेज गेंदबाजों की तिकड़ी मिशेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड और माइकल नेसर के तीन-तीन विकेट की मदद से वेस्टइंडीज को दूसरी पारी में केवल 77 रन पर आउट कर दूसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच में शनिवार को 419 रन की बड़ी जीत हासिल करके दो मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया.

वेस्टइंडीज ने 497 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच के चौथे दिन अपनी दूसरी पारी चार विकेट पर 38 रन से आगे बढ़ाई. ऑस्ट्रेलिया ने हालांकि पहले सत्र में ही उसके बाकी बचे छह विकेट निकाल दिए. इस बीच वेस्टइंडीज की टीम केवल 39 रन ही जोड़ पाई.

  • Congratulations to our Australian Men's Cricket Team, winning the second test by 419 runs, retaining the Frank Worrell trophy 2 - 0. pic.twitter.com/tyIhIk6lHo

    — Cricket Australia (@CricketAus) December 11, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 164 रन से जीत दर्ज की थी जबकि एडिलेड में उसकी जीत एकतरफा रही. ऑस्ट्रेलिया का एडिलेड में खेले गए दिन रात्रि टेस्ट मैचों में अजेय रिकॉर्ड बरकरार है. ऑस्ट्रेलिया अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगा जिसका पहला मैच शनिवार को ब्रिसबेन में शुरू होगा.

ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन सुबह वेस्टइंडीज की पारी समेटने में देर नहीं लगाई. स्टार्क ने डेवोन थामस (12) को विकेट के पीछे कैच कराकर इसकी शुरुआत की. इस तेज गेंदबाज ने इसके बाद जेसन होल्डर (11) की गिल्लयां बिखेरी. नेसर ने विकेटकीपर अलेक्स कैरी की मदद से रोस्टन चेज (13) और जोशुआ डिसिल्वा (15) को पवेलियन भेजा.

नाथन लियोन ने अलजारी जोसेफ को आउट करके टेस्ट क्रिकेट में अपने विकेटों की संख्या 450 पर पहुंचाई. नेसर ने मारक्विन्हो मिंडले को विकेट के पीछे कैच कराकर वेस्टइंडीज की पारी का अंत किया. यह कैरी का पारी में छठा कैच था.

यह भी पढ़ें : हेंडरसन ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख का पद छोड़ने का फैसला किया, जानें कौन लेगा उनकी जगह

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी सात विकेट पर 511 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी. उसकी इस पारी के आकर्षण ट्रेविस हेड (175) और मार्नस लाबुशेन (163) के शतक रहे. लाबुशेन ने पहले टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाया था और उन्हें सीरीज का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया.

वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 214 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया ने उसे फॉलोऑन नहीं दिया और अपनी दूसरी पारी छह विकेट पर 199 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.