बेंगलुरु: दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच प्रवीण आमरे ने कहा, 12 और 13 फरवरी को होने वाली आईपीएल मेगा नीलामी अत्यधिक प्रतिस्पर्धी होने वाली है. फ्रेंचाइजी को इसके लिए अच्छी तरह से तैयार रहना होगा, जैसे वे हाई प्रेशर मैचों के लिए रहते हैं.
आईपीएल 2022 की नीलामी नजदीक आने के साथ ही, दिल्ली कैपिटल्स इस मेगा इवेंट की तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. दो नई टीमों के जुड़ने से, नीलामी में प्रतिस्पर्धा कठिन होगी और टीमों के पास न केवल प्लान बी होगा, बल्कि प्लान सी और डी के साथ ही तैयार होंगे.
यह भी पढ़ें: IND vs WI: कप्तान पूरन ने कहा- बल्लेबाजों ने हाथ खोलकर बल्लेबाजी नहीं की
आमरे ने कहा, दो नई टीमें शामिल होने से यह मेगा नीलामी हमेशा की तरह और बड़ी चुनौती हो गई है. हम जानते हैं कि कुछ फ्रेंचाइजी के पास अधिक पैसा होगा और वह तब होगा, जब सभी विशेषज्ञता और सभी नीलामी अनुभव की गिनती होगी.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा, बहुत सारे अध्ययन किए जाने हैं. यह इतना आसान नहीं होने वाला है और मुझे लगता है कि यह सब तैयारी के बारे में है. आने वाली सभी चुनौतियों के लिए तैयार रहना वास्तव में महत्वपूर्ण है. जैसा कि डीसी थिंक-टैंक अपनी तैयारी कर रहा है, आमरे ने मेगा नीलामी के अनुभव और महत्व के बारे में बताया.
यह भी पढ़ें: गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया, सूर्यकुमार और राहुल के बीच भागीदारी अहम थी: कप्तान रोहित
उन्होंने कहा, यह अन्य मालिकों को समझने के लिए किया जाता है कि वे क्या करेंगे. वहीं, हम क्या चाहते हैं और हम इसे कैसे प्राप्त करने जा रहे हैं. यही नीलामी करने का पूरा उद्देश्य होता है.
विज्ञप्ति के मुताबिक, दिल्ली कैपिटल्स अपने चार रिटेन किए गए खिलाड़ियों ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, पृथ्वी शॉ और एनरिक नॉर्टजे के आसपास एक मजबूत टीम का पुनर्निर्माण करना चाहेगी.